शिमलाः आईजीएमसी में मंगलवार को पर्ची काउंटर बंद किया गया. ऐसे में 300 नबंर काउंटर में मरीजों की पर्ची बनाई गई. बताया जा रहा है कि फायर अलार्म स्थापित करने के चलते पर्ची काउंटर को बंद किया गया था.
आईजीएमसी में पित किए जा रहे फायर अलार्म
आईजीएमसी में हाइकोर्ट के आदेशों के बाद अब फायर अलार्म स्थापित किए जा रहे हैं. पर्ची काउंटर के पास भी फायर अलार्म लगाया जा रहा है. ऐसे में जब तक यहां पर काम पूरा नहीं हुआ तब तक पर्ची बनाने व फीस काटने का कार्य यहां पर शुरू नहीं होगा. काम पूरा होने पर ही मरीजों की यहां पर पर्ची बनाई गई. अस्पताल प्रशासन ने 300 नंबर काउंटर पर पर्ची बनाने की व्यवस्था की है. हालांकि 300 नबंर काउंटर पर मरीजों को पर्ची बनाने में ज्यादा दिक्क्तों का सामना नहीं करना पड़ा.
छुट्टी के चलते आईजीएमसी में कम थी मरीजों की संख्या
मंगलवार को छुट्टी थी. ऐसे में आईजीएमसी में सिर्फ आपातकालीन व भर्ती मरीज ही थे. ऐसे में मरीजों की पर्ची बनाने में कोई परेशानी नहीं हुई. बताया जा रहा है कि आईजीएमसी को हाइकोर्ट के आदेश आए थे कि परिसर के अंदर फायर अलार्म लगाए जाएं, जिसके चलते प्रशासन ने अब यह काम शुरू कर दिया है.
पहले आईजीएमसी में नही थी व्यवस्था
इससे पहले आईजीएमसी में फायर अलार्म की कोई व्यवस्था नहीं थी. यहां पर ऐसी व्यवस्थ का होना बहुत जरूरी थी, क्योंकि यहां पर प्रदेश के भर के सैकड़ों मरीज उपचाराधीन हैं और परिसर भी काफी बड़ा है. अगर कोई आगजनी की घटनाएं पेश आती थी तो प्रशासन की दिक्कतें बढ़ जाती थी.
आईजीएमसी के एमएस ने दी जानकारी
आईजीएमसी के एमएस डॉ.जनक राज ने बताया कि फायर अलार्म स्थापित करने के चलते पर्ची कउंटर को कुछ समय के लिए बंद किया गया था. जिसके चलते मरीजों की पर्ची अन्य काउंटर में बनाई गई. इस दौरान मरीजों को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कतें नहीं आने दी. यहां फायर अलार्म स्थापित किए जा रहे है. इसका काफी फायदा होगा.
पढ़ें: सीएम जयराम ने दी महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं, कोविड नियमों के पालन का किया आग्रह