शिमलाः हिमाचल प्रदेश में लगाया गया कोरोना कर्फ्यू छठे दिन में प्रवेश कर गया है. कड़ी बंदिशों के साथ लगाए गए इस कर्फ्यू को आज 3 दिन हो चुके हैं. इस कर्फ्यू में प्रदेश भर में दुकानें सिर्फ 3 घंटे के लिए ही खुल रही हैं. हालांकि जन औषधि केंद्र के लिए कोई समय सीमा तय नहीं की गई है. कर्फ्यू की वजह से हमेशा पर्यटकों से गुलजार रहने वाली पहाड़ों की रानी शिमला भी सुनसान नजर आ रही है.
चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर
कर्फ्यू के बीच शिमला पुलिस चप्पे-चप्पे पर नजर बनाए हुए हैं. बेवजह इधर-उधर घूमने वाले लोगों को पुलिस समझा रही हैं. कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है. बीते 3 दिनों में अब तक 146 लोगों के चालान किए जा चुके हैं.
बेवजह बाहर घूमने पर पाबंदी
कोरोना कर्फ्यू के बीच बेवजह घूमने पर पाबंदी लगाई गई है. ऐसे में अगर कोई बेवजह बाहर घूमता पाया जाता है, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई का भी प्रावधान है. महामारी के दौर में जरूरी है कि सरकार-प्रशासन का सहयोग किया जाए. पुलिस प्रशासन लगातार मुस्तैदी से काम कर रहा है. ऐसे में आम लोगों से भी सहयोग की अपील की जा रही है.
ये भी पढ़ें: मनाली-लेह सड़क मार्ग पर बड़े वाहनों की आवाजाही शुरू, लोगों ने ली राहत की सांस