शिमला: भाजपा में शामिल हुए कांग्रेस सरकार में रहे पूर्व मंत्री सिंघी राम ने कहा कि उन्होंने 12 साल तक कांग्रेस पार्टी के निर्णय का इंतजार किया. जब कांग्रेस की तरफ से कोई निर्णय नहीं हुआ तो फिर उन्होंने भाजपा में शामिल होने का निर्णय लिया. उन्होंने सीएम जयराम और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की.
सिंघी राम ने कहा कि उनका इंतजार बहुत लंबा रहा, 14 साल बाद तो भगवान राम की भी घर वापसी हो गई थी. पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह से मनमुटाव को नकारते हुए सिंघी राम ने कहा कि वीरभद्र सिंह लंबे समय तक प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे हैं और आज भी उनके लिए वे आदर योग्य हैं. प्रदेश में हमेशा ही सभी पूर्व मुख्यमंत्री आदरनीय है. सभी ने प्रदेश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है.
नए नवेले भाजपा में शामिल हुए सिंघी राम ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की करते हुए कहा कि भाजपा में शामिल होने का एक और बड़ा कारण इन दोनों नेताओं की जन कल्याणकारी नीतियां भी रहा है. केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना और प्रदेश सरकार की हिम केयर योजनाओं की तारीफ करते हुए सिंघी राम ने कहा कि ऐसी योजनाएं गरीबों के लिए वरदान हैं. जो लोग पैसे की कमी के कारण इलााज नहीं करवा पाते थे अब वो लोग बिना किसी चिंता के अस्पताल जाते हैं और ठीक होकर आते हैं.
इसके अलावा सिंघी राम ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की भी जमकर तारीफ की उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर ने पिछले एक वर्ष में प्रदेश का बेहतरीन नेतृत्व किया है. सिंघी राम ने कहा कि उनपर दायर मुकद्दमे राजनीतिक हैं और ऐसा कोई नेता नहीं, जिस पर मुकद्दमे ना हो. राजनीति में कई तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. कई बार द्वेष की भावना से भी मुकद्दमे दर्ज हो जाते हैं.