रामपुर: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रामपुर की छात्रा श्रुति कश्यप ने आर्ट्स स्ट्रीम में प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. उनके पहले स्थान पर बाजी मारने के बाद दोस्तों सहित नाते-रिश्तेदारों के बधाई संदेश आ रहे हैं. स्कूल प्रबंधन ने भी शुभकामनाएं देकर उज्ज्वल भविष्य की कामना की.
इस उपलब्धि पर श्रुति ने बताया कि प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त स्थान आने से वह बेहद खुश हैं. उन्हें विश्वास नहीं हो रहा है कि वह प्रथम आई हैं. उन्होंने बताया कि वह रामपुर में किराए के कमरे में अपने पिता के साथ रहती थीं. उनके पिता लोक निर्माण विभाग में कार्यरत हैं और मां गृहिणी हैं.
उन्होंने बताया कि स्कूल में अध्यापक उन्हें पढ़ाते थे, उन्होंने उसे घर में आक मन लगाकर पढ़ाई की. उन्होंने यह भी बताया कि 12वीं में कोई ट्यूशन नहीं ली.. अब श्रुति कॉलेज में अपनी पढ़ाई करेंगी. उन्होंने बताया कि वह आगे जाकर आईएएस बनकर देश के लिए काम करना चाहती है. उनके बड़े भाई दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपनी पढ़ाई कर रहे हैं. इस उपलब्धि के लिए श्रुति ने अपने घर वालों के साथ अपने अध्यापकों को इसका श्रय दिया.
76.07 प्रतिशत रहा परिणाम
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है. इस साल 12वीं की परीक्षा में कुल 76.07 प्रतिशत स्टूडेंट्स ने सफलता पाई है. स्टूडेंट्स अपने नतीजे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर देख सकते हैं. मेरिट में कुल 83 स्टूडेंट्स ने जगह बनाई है, इनमें मेरिट में 65 लड़कियां और 18 लड़कों ने कब्जा जमाया है. इसके तहत कुल्लू के प्रकाश कुमार ने 500 में से 497 अंक हासिल किए हैं. इस हिसाब से वह 99.04 फीसदी अंक लेकर स्टेट टॉपर बना है, जबकि ऊना के शुभम जसवाल 500 में से 496 (99.2%) ने दूसरी रैंक हासिल की है. वहीं, कांगड़ा की तनीषा 500 में से 495 अंक लेकर (99%) तीसरे स्थान पर रही हैं.
ये भी पढ़ें : HPBOSE 12th Result 2020: हिमाचल बोर्ड ने जारी किया 12वीं का परीक्षा परिणाम