शिमला: मतदान के बाद अब सभी की जिज्ञासा परिणाम पर टिक (Himachal election result) है. हिमाचल में आठ दिसंबर को चुनाव परिणाम आएंगे और नई सरकार की तस्वीर साफ होगी. राज्य में चाहे रिवाज बदले या ताज, नई सरकार को सत्ता में आते ही आईएएस अफसरों का अकाल झेलना होगा. राज्य में सरकार किसी की भी रही हो, यहां अफसरों की कमी दूर नहीं हुई. हिमाचल के पास अपना कैडर 153 आईएएस अफसरों का है, लेकिन इस समय करीब 114 अफसर ही राज्य में (Shortage of IAS officers in Himachal) हैं.
अभी चुनाव परिणाम आने बाकी हैं और यहां के मुख्य सचिव ने केंद्र सरकार में प्रतिनियुक्ति पर जाने वाले दो प्रधान सचिव स्तर के अफसरों को एनओसी दे दी है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की हरी झंडी के बाद एनओसी जारी की गई है. राज्य सरकार में प्रधान सचिव रैंक के अफसर सुभाषीश पांडा व रजनीश की केंद्र सरकार में इम्पैनलमेंट हो गई थी. उन्हें राज्य सरकार की एनओसी का इंतजार था. ये दोनों अफसर 1997 बैच के हैं. अब दोनों किसी भी समय केंद्र में सेवाएं देने के लिए जाएंगे. केंद्र में ये दोनों अफसर एडिशनल सेक्रेटरी के पद पर होंगे.
वहीं, इसी साल दिसंबर महीने में राज्य के मुख्य सचिव आरडी धीमान भी रिटायर हो जाएंगे. इस तरह नई सरकार को अफसरशाही का नया मुखिया भी चुनना होगा. फिलहाल, दो अफसरों के केंद्र सरकार में अतिरिक्त सचिव के पद पर जाने के बाद अफसरों की और कमी होगी. सुभाषीश पांडा तो एक साल पहले ही केंद्र से डेपुटेशन से लौटे थे. आईएएस अफसर रजनीश भी दो साल से कुछ अधिक अरसा पहले ही केंद्र की डेपुटेशन से आए थे. इन दोनों अफसरों के पास महत्वपूर्ण विभाग थे. अभी भी 13 अफसर केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं. हालांकि केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर सेवाएं दे रहे तीन आईएएस अफसर इसी साल हिमाचल भी लौटेंगे.
उल्लेखनीय है कि पूर्व में भी राज्य सरकारें अफसरों को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति में भेजने पर चिंता जताती रही हैं. हिमाचल में कभी भी तय कैडर के अनुसार राज्य सचिवालय में पूरे अफसर नहीं रहे. अगर नई सरकार के समय को देखें तो वर्ष 2023 में पूर्व मुख्य सचिव रामसुभग सिंह सहित आठ सीनियर आईएएस अफसर रिटायर हो जाएंगे. रामसुभग सिंह जुलाई 2023 में रिटायर होंगे. इसके अलावा 2023 में रिटायर होने वाले अफसरों में डॉ. अजय शर्मा, राजीव शर्मा, अमिताभ अवस्थी, अमित कश्यप, कल्याण चंद व राकेश शर्मा का नाम शामिल है.
सबसे पहले आईएफएस अफसर अजय श्रीवास्तव रिटायर (Himachal cadre IAS officers) होंगे. उनकी सेवानिवृति जनवरी में ही हो जाएगी. इसके अलावा कई महत्वपूर्ण विभागों के प्रमुख अफसर भी सेवानिवृत होंगे. फिलहाल, नई सरकार को राज्य में अफसरशाही के नए मुखिया यानी चीफ सेक्रेटरी सहित नए मुख्य सूचना आयुक्त व चेयरमैन पब्लिक सर्विस कमीशन की नियुक्ति भी करनी होगी. डीजीपी संजय कुंडू भी केंद्र में इम्पैनल हो गए हैं. उनकी आगामी सेवा की स्थिति भी कुछ दिनों में स्पष्ट हो जाएगी.
ये भी पढ़ें: बंपर वोटिंग के बाद कौन होगा रिकार्ड मतों से जीत का हीरो, हिमाचल में वीरभद्र सिंह के नाम है अनूठा रिकार्ड