शिमला: राजधानी में नगर निगम की कार्रवाई के खिलाफ तहबाजारियों ने गांधीगिरी शुरू कर दी है. शहर के तहबाजारियों ने शिमला के रिज मैदान पर महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष मौन प्रदर्शन किया. इस दौरान सभी तहबाजारियों ने मुंह पर काली पट्टी बांधी और नगर निगम द्वारा की जा रही कार्रवाई का विरोध जताया.
तहबाजारियों का आरोप है कि नगर निगम गरीबों से जबरन वसूली कर रहे हैं. गरीबो की रोजी रोटी छीनी जा रही है. निगम काफी समय से आई कार्ड जारी करने का आश्वाशन दे रहा है, लेकिन किसी को भी कार्ड नहीं दिए जा रहे हैं.
तहबाजारी यूनियन के अध्यक्ष सुरेंद्र बिटू ने नगर निगम पर जबरन तहबाजारियों को उजाड़ने के आरोप लगाते हुए कहा कि निगम के कर्मी बाजारों में जा कर तहबाजारियों का सामान फेंक रहे हैं. उन्होंने कहा कि आयुक्त के पास वेंडर एक्ट 2014 को कोर्ट के आदेशों के बाद भी लागू नहीं किया जा रहा है. शहर में तहबजारियों को बसाया नहीं जा रहा है और न ही कार्ड जारी किया जा रहा है.
सुरेंद्र बिटू ने कहा कि शहर में एक हजार से ज्यादा गरीब लोग रेहड़ी फड़ी लगा कर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे हैं. नगर निगम तहबाजारी को बसाने का आश्वासन तो दे रहा है, लेकिन उन्हें नहीं बसाया जा रहा है, जबकि निगम के पास तहबाजारियों की सूची है. इसके बावजूद अभी तक 1 हजार 65 जो लोग हैं, उन्हें आई कार्ड जारी नहीं किए गए है और अब निगम पुलिस वेरिफिकेशन की बात कर रहा है.
तहबाजारी यूनियन के अध्यक्ष सुरेंद्र बिटू ने कहा कि तहबजारियों को अगर नहीं बसाया जाता है तो शहर के सभी तहबाजारी और उग्र आंदोलन शुरू करेंगे.