नाहन: सिरमौर जिला के पांवटा साहिब बाजार में स्थित भगवान परशुराम चौक पर महिला दुकानदर ने एक चोर को दुकान में चोरी करते हुए रंगे हाथ दबोचा. आरोपी है पकड़ा गया व्यक्ति पिछले कई दिनों से दुकान में चोरी कर रहा था.
रविवार की शाम को भी आरोपी सामान खरीदने के बहाने दुकान में घुसा था और महिला को बातों में उलझाकर सामान चोरी करने की कोशिश करने लगा, लेकिन महिला दुकानदार की नजर आरोपी पर पड़ गई. इसके बाद महिला दुकानदार ने दुकान में ही चोर की जमकर पिटाई कर दी. स्थानीय दुकान ने चोरी की पिटाई का वीडियो भी मोबाइल कैमरे से बना लिया. इसके बाद आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया गया.
दुकानदार के मुताबिक आरोपी पिछले कई दिनों से दुकान में रखी कोल्ड ड्रिंक की बोतलें, नमकीन और छोटी-मोटी चीजें चोरी करता आ रहा था. चोरी की तस्वीरें सीसीटीवी में भी कैद हो गई थी. इसी के आधार पर आरोपी पर नजर रखनी शुरू कर दी थी. रविवार को आरोपी को चोरी करते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया गया.