कुल्लू: हिमाचल प्रदेश की खूबसूरती वैसे तो हमेशा से ही बॉलीवुड को अपनी ओर खींचती रही है. लेकिन पिछले कुछ सालों में बॉलीवुड के कैमरे ने हिमाचल को अच्छा खासा कैप्चर किया है. शिमला से लेकर कुल्लू मनाली तक बीते सालों में कई फिल्मों की शूटिंग हुई है. कई बड़े एक्टर्स ने हिमाचल में डेरा डाला और यहां की खूबसूरती को कैमरे के लैंस से देखकर बड़े पर्दे पर दर्शकों को दिखाया है. अगर आप हिमाचल गए हैं तो आपने भी किसी फिल्म में हिमाचल की कोई जगह जरूर देखी होगी, अगर नहीं देखी तो कुछ फिल्में हम आपको याद दिलाते हैं. जिनमें हिमाचल की खूबसूरती ने चार चांद लगाए थे.
जब वी मेट: शाहिद कपूर और करीना कपूर की इस लव स्टोरी को कौन भूल सकता है लेकिन इस फिल्म को और भी खूबसूरत बनाया. फिल्म के एक गाने 'ये इश्क हाय' में करीना कपूर और शाहिद रोहतांग पास से गुजरते हुए दिखते हैं. फिल्म में हिमाचल के कई और भी सीन शिमला से लेकर मनाली तक फिल्माए गए थे.
थ्री इडियट्स: आमिर खान की सुपर हिट फिल्म थ्री इडियट्स की कहानी तो दिल्ली में शुरू होती है लेकिन रैंचो की खोज में उसके दोस्त फरहान और राजू शिमला तक पहुंच जाते हैं. जहां माल रोड और रिज मैदान का सीन खूबसूरती से फिल्माया गया है. क्या आपने शिमला के रिज या माल रोड पर टहले हैं ?
हाइवे: रणदीप हुड्डा और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म हाइवे की कहानी दिल्ली से होते हुए हाइवे के जरिए हिमाचल पहुंचती है. रणदीप हुड्डा का ट्रक आलिया को लेकर लाहौल स्पीति पहुंचता है. जहां इस फिल्म के कई सींस फिल्माए गए.
ताल: सुभाष घई की मशहूर फिल्म ताल की शूटिंग भी हिमाचल में हुई थी लेकिन सुभाष घई ने हिमाचल के अनछुए हिस्सों में से एक चंबा को शूटिंग के लिए चुना और फिल्म में मानसी का किरदार निभाने वाली एश्वर्या राय बच्चन और चंबा की खूबसूरती ने चार चांद लगा दिए.
बैंग-बैंग: ऋतिक रोशन की ये फिल्म भले बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं कर पाई हो. लेकिन इसके फाइट सींस काफी खास थे, क्योंकि फिल्म की शुरुआत में दिखाए गए एक्शन सीक्वेंस शिमला में शूट हुए थे. अगर यकीन न हो तो फिल्म का वो फाइट सीन दोबारा देख लो.
तमाशा: रणवीर कपूर की फिल्म तमाशा का एक बड़ा हिस्सा शिमला में शूट हुआ था. अगर आप एक बार भी शिमला गए हैं तो आप आसानी से शिमला की वो लोकेशंस आराम से स्क्रीन पर पहचान जाएंगे.
ट्यूबलाइट: सलमान खान की फिल्म ट्यूबलाइट की कहानी में तो उत्तराखंड के दो भाइयो भरत सिंह बिष्ट और लक्ष्मण सिंह बिष्ट का प्यार दिखाया गया था. लेकिन फिल्म के बड़े हिस्से की शूटिंग हिमाचल के मनाली में हुई थी.
ये जवानी है दीवानी: रणबीर कपूर की एक और फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' में आपको कुल्लू मनाली की खूबसूरती नजर आएगी. फिल्म में मनाली का फेमस हिडिंबा टैंपल से लेकर बंजार, हमटा पास दिख जाएगा.
ये तो कुछ गिनी चुनी फिल्में हैं इसके अलावा भी कई बॉलीवुड फिल्मों से लेकर टीव सीरियल तक की शूटिंग हिमाचल में हो चुकी है. राजू चाचा, ब्लैक, ओए लक्की लक्की ओए, देव डी, मैरी कॉम, रॉकस्टार जैसी कई फिल्मों की शूटिंग हिमाचल में हुई है.
ये भी पढे़ं: हिमाचल दिवस : 30 रियासतें, 75 साल का सफर, विकास की चमक के साथ अमृतकाल में हिमाचल का प्रवेश