ETV Bharat / state

कोरोना: शिमला व्यापार मंडल लोगों को किया जागरूक, सोशल डिस्टेंसिंग का पढ़ाया पाठ - अनलॉक वन

राजधानी शिमला में अनलॉक वन के बाद जिला प्रशासन की ओर से दुकानदारों को सात बजे तक दुकानें खोलने की अनुमति दे दी गई. जिसके बाद शिमला व्यापारमंडल ने सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर जागरूकता अभियान शुरू किया है.

shimla market
सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर व्यापारमंडल ने की मुहिम शुरू
author img

By

Published : Jun 13, 2020, 10:28 PM IST

शिमला: अनलॉक वन के बाद जिला प्रशासन ने कारोबारियों को छूट देना शुरू कर दी है. राजधानी शिमला में अब शाम सात बजे तक दुकानें खोलने की अनुमति दे दी गई है, लेकिन इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के जिला प्रशासन की ओर से निर्देश जारी किए गए हैं.

वहीं, अब व्यापारमंडल ने भी दुकानदारों और लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर जागरूक करने का अभियान शुरू कर दिया है. शनिवार को शिमला व्यापारमंडल ने लोअर बाजार, माल रोड, सब्जी मंडी में दुकानदारों को जिला प्रशासन के जारी किए हुए निर्देशों का पालन करने के लिए जागरूक किया, वहीं, बाजारों में लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनने की अपील की.

वीडियो

व्यापार मंडल के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह ने कहा कि अनलॉक वन में छूट दी गई है, लेकिन कोरोना से छूट नहीं मिली है. इस बीमारी से बचने के लिए ऐहतियात जरूरी है और खासकर सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान सभी को रखना जरूरी है.

अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से दिशा निर्देश जारी किए गए हैं और दुकानदारों को दुकानों में मास्क और ग्लव्स पहनना जरूरी है. बता दें कि केंद्र सरकार ने 8 जून से मंदिरों, होटल और रेस्टोरेंट सहित ढाबों को खोलने की गाइडलाइंस जारी कर दी हैं. इसके साथ इसे लागू करने का जिम्मा राज्य सरकारों पर छोड़ दिया है.

पढ़ें: धार्मिक स्थलों के खुलने के लिए करना होगा इंतजार, भाषा एवं संस्कृति विभाग SOP कर रहा तैयार

पढ़ें: यमुना पथ पर बनी शेरनी और शावक का मूर्तियां बनी लोगों के आकर्षण का केंद्र

शिमला: अनलॉक वन के बाद जिला प्रशासन ने कारोबारियों को छूट देना शुरू कर दी है. राजधानी शिमला में अब शाम सात बजे तक दुकानें खोलने की अनुमति दे दी गई है, लेकिन इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के जिला प्रशासन की ओर से निर्देश जारी किए गए हैं.

वहीं, अब व्यापारमंडल ने भी दुकानदारों और लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर जागरूक करने का अभियान शुरू कर दिया है. शनिवार को शिमला व्यापारमंडल ने लोअर बाजार, माल रोड, सब्जी मंडी में दुकानदारों को जिला प्रशासन के जारी किए हुए निर्देशों का पालन करने के लिए जागरूक किया, वहीं, बाजारों में लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनने की अपील की.

वीडियो

व्यापार मंडल के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह ने कहा कि अनलॉक वन में छूट दी गई है, लेकिन कोरोना से छूट नहीं मिली है. इस बीमारी से बचने के लिए ऐहतियात जरूरी है और खासकर सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान सभी को रखना जरूरी है.

अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से दिशा निर्देश जारी किए गए हैं और दुकानदारों को दुकानों में मास्क और ग्लव्स पहनना जरूरी है. बता दें कि केंद्र सरकार ने 8 जून से मंदिरों, होटल और रेस्टोरेंट सहित ढाबों को खोलने की गाइडलाइंस जारी कर दी हैं. इसके साथ इसे लागू करने का जिम्मा राज्य सरकारों पर छोड़ दिया है.

पढ़ें: धार्मिक स्थलों के खुलने के लिए करना होगा इंतजार, भाषा एवं संस्कृति विभाग SOP कर रहा तैयार

पढ़ें: यमुना पथ पर बनी शेरनी और शावक का मूर्तियां बनी लोगों के आकर्षण का केंद्र

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.