शिमला: शहर में नगर निगम की तहबाजारियों के खिलाफ की गई कार्रवाई पर रेहड़ी फड़ी यूनियन भड़क गई है. बुधवार को यूनियन ने तहबाजारियों के साथ शिमला उपायुक्त कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया और निगम की कार्रवाई को गैर कानूनी करार देते हुए गरीबों के रोजगार छीनने का आरोप लगाया.
यूनियन ने कहा कि केंद्र सरकार ने 2014 में बनाए गए स्ट्रीट वेंडर्स एक्ट का उल्लंघन कर रही है और नगर निगम स्ट्रीट वेंडर्स एक्ट को लागू नहीं कर पा रही है. आज तक एक भी तहबाजारी को नगर निगम बसा नहीं पाया है.
स्ट्रीट वेंडर्स एक्ट के तहत तहबाजारियों को उजाड़ा नहीं जा सकता है, लेकिन नगर निगम ने पुलिस बल से तहबाजारियों का रोजगार छीन लिया है. रेहड़ी फड़ी यूनियन ने चेतावनी दी कि अगर तहबाजारियों के खिलाफ कार्रवाई बंद नहीं की गई तो शहर के सभी रेहड़ी फड़ी वाले अपना सामान ले कर नगर निगम के आयुक्त के कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ जाएगी.
रेहड़ी फड़ी यूनियन के जिला अध्यक्ष बिटू ने कहा कि नगर निगम शहर में रेहड़ी फड़ी लगा कर रोजी रोटी कमाने वाले लोगों का रोजगार छीन रही है. उन्होंने कहा कि 2014 में केंद्र सरकार ने स्ट्रीट वेंडर्स एक्ट बनाया है, लेकिन यहां पर वे अभी तक लागू नहीं किया गया.
बिटू ने कहा कि शहर में नगर निगम तहबाजारियों को बसाने का लिए कोई कार्य नहीं कर पाया है. उनका कहना है कि पढ़े लिखे युवा सरकार से रोजगार नही मांग रहे बल्कि सरकारी जगह पर रेहड़ी फड़ी लगा कर अपना जीवन यापन कर रहे हैं, लेकिन नगर निगम उनसे ये रोजगार भी छीन रही है.