शिमला: समर फेस्टिवल इस बार अलग रंग में नजर आएगा. इस बार फेस्टिवल में गजल गायन के साथ कवि सम्मेलन और पहाड़ी नाटी का आयोजन किया जाएगा. रिज मैदान पर एक साथ सैकड़ों महिलाएं एक साथ नाटी डालेंगी. जिला प्रशासन इस वर्ष गेयटी थियेटर में गजल और कवि सम्मेलन का आयोजन करेगा, जिसमें कई नामी कवि और गजल गायकों को आमंत्रित करने जा रहा है.
जिला प्रशासन समर फेस्टिवल में इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन पहली बार करने जा रहा है. इसके अलावा पर्यटकों के मनोरंजन के लिए स्केंडल पॉइंट, टक्का बेंच, इंदिरा गांधी खेल परिसर ओर रोटरी टाउन हॉल में भी कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. बता दें कि शिमला जिला प्रशासन 3 जून से 5 जून तक समर फेस्टिवल का आयोजन करने जा रहा है. इस दौरान रिज मैदान पर बॉलीवुड और पहाड़ी नाइट का आयोजन किया जाएगा.
शिमला जिला उपायुक्त राजेश्वर गोयल का कहना है कि समर फेस्टिवल को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं. इस बार शिमला में पहाड़ी नाटी का आयोजन किया जाएगा जिसमें सैकड़ों महिलाएं एक साथ नाटी डालेंगी. इसके अलावा शहर में जगह-जगह भी कार्यक्रम आयोजन किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि शहर में आने वाले पर्यटकों के मनोरंजन के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.
बता दें कि बीते वर्ष पानी के संकट के चलते समर फेटिवल का आयोजन नहीं हो पाया है. इसी को देखते हुए इस बार समर फेस्टिवल को लेकर जिला प्रशासन ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है. इस वर्ष के आयोजन को लेकर जिला प्रशासन हर तरह की तैयारी रखना चाहता है जिससे कि पर्यटकों के लिए इस आयोजन को खास बनाया जा सके. इससे पहले समर फेस्टिवल में पहाड़ी कलाकारों के साथ ही बॉलीवुड के कलाकार भी अपनी प्रस्तुतियां देते आए हैं.