ETV Bharat / state

शिमला पुलिस का न्यू ईयर सेलीब्रेशन के लिए सुरक्षा प्लान तैयार, कानून व्यवस्था के लिए बनाए गए सेक्टर - शिमला में नए साल पर पर्यटक

शिमला पुलिस अधीक्षक मोहित चावला ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते कहा कि शिमला की स्मार्ट पुलिस ने न्यू ईयर सेलीब्रेशन के लिए सुरक्षा प्लान तैयार तैयार किया है. जिसमें कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने पूरे शहर को 7 सेक्टरों में बांटा है. यातायात व्यवस्था के लिए शहर में 8 सेक्टर बनाए गए हैं.

शिमला पुलिस अधीक्षक मोहित चावला
फोटो
author img

By

Published : Dec 29, 2020, 8:00 PM IST

Updated : Dec 29, 2020, 8:52 PM IST

शिमलाः शिमला की स्मार्ट पुलिस ने न्यू ईयर सेलीब्रेशन के लिए सुरक्षा प्लान तैयार तैयार किया है. शहर और इसके आसपास पर्यटन स्थलो में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंध कर दी गई है. कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने पूरे शहर को 7 सेक्टरों में बांटा है. यातायात व्यवस्था के लिए शहर में 8 सेक्टर बनाए गए हैं. कानून व्यवस्था और ट्रैफिक कंट्रोल के लिए बनाए गए सेक्टरों में एएसपीए डीएसपी स्तर के अधिकारियों से लेकर कुल 600 के करीब जवान तैनात रहेगें.

पर्यटकों के गाइड का करेगी काम यातायात पुलिस

यातायात पुलिस पर्यटकों के लिए गाइड का काम भी करेगी. पुलिस ने क्रासिंग के पास हेल्प डेस्क बनाया है. पुलिस के जवान पर्यटकों को गाइड करेंगे कि वे होटल तक कैसे पहुंचे और अपनी गाड़ी को कहां पार्क करें. शिमला शहर में पर्यटकों के लिए 5 हजार वाहन पार्क करने की क्षमता है. 31 दिसंबर को भारी संख्या में पर्यटक शिमला घूमने के लिए आते हैं. अतिरिक्त वाहनों को पार्क करने की व्यवस्था की है. सड़कों के किनारे इन वाहनों को पार्क किया जाएगा.

होटल संचालकों से भी बात की जा रही है कि वह पर्यटकों को गाइड करें. यह बात शिमला पुलिस अधीक्षक मोहित चावला ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुई कही. उन्होंने कहा की

वीडियो

इन्हें दी गई जिम्मेदारी

  • सेक्टर-1 का इंचार्ज एएसपी सुशील शर्मा को बनाया है कि इस सेक्टर में रिज, मॉल रोड, लक्कड़ बाजार, लोअर बाजार और ऑकलैंड टनल तक का क्षेत्र होगा.
  • सेक्टर-2 की जिम्मेदारी एएसपी प्रवीर ठाकुर को दी गई है. उनके पास विक्ट्री टनल, ताराहॉल, लक्कड़ बाजार, बस स्टैंड और संजौली का क्षेत्र होगा.
  • सेक्टर-3 का इंचार्ज डीएसपी राजकुमार को बनाया गया है. इस सेक्टर में ढली से मशोबरा और कुफरी तक का एरिया आएगा.
  • सेक्टर-4 का इंचार्ज डीएसपी अजय को बनाया गया है. इस एरिया में टूटीकंडी, तारादेवी, शोघी औरआईएसबीटी क्षेत्र आएगा.
  • सेक्टर-5 में बै लोई, लिफ्ट, लोकल बस अड्डा होगा. इसमें डीएसपी मंगतराम इसके इंचार्ज होंगे.
  • सेक्टर-6 का इंचार्ज डीएसपी कमल वर्मा को बनाया गया है. इनके पास लोकल बस अड्डे से विक्ट्री टनल और टूटीकंडी का एरिया शामिल है.
  • सेक्टर-7 का इंचार्ज इंस्पेक्टर श्याम तोमर को बनाया गया है. उनके पास टूटीकंडी बाइफरकेशन एरिया होगा.

पुलिस के जवान बताएंगे टूटीकंडी में कहां पर है खाली पार्किंग

टूटीकंडी में ही गाडिय़ों की पार्किंग के बारे में जानकारी देगी. पर्यटकों को बताया जाएगा कि वाहन कहां पर खड़े कर सकते हैं. जब शहर की सभी पार्किंग फुल हो जाएंगी तो सड़कों के किनारे बनाई गई अस्थायी पार्किंग में गाडिय़ों को पार्क किया जाएगा

रिज पर 10 बजे के बाद जश्न मनाने की अनुमति नहीं

शिमला में रात दस बजे के बाद कर्फ्यू लगा दिया जाएगा. रिज और मॉलरोड को दस बजे से पहले ही खाली करवा दिया जाएगा. सेक्टर इंचार्ज सहित पुलिस के अन्य अधिकारी रिज और मॉलरोड पर रात 12 बजे तक मौजूद रहेंगे. पुलिस को आशंका है कि पर्यटक रात को दोबारा जश्न मनाने रिज पर पहुंच सकते हैं. सुरक्षा की दृष्टि से शहरमें जगह.जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. वाहनों की तीन स्थानों पर चैकिंग की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः- पीएचसी में डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ की कमी के मुद्दे पर HC में सुनवाई टली

शिमलाः शिमला की स्मार्ट पुलिस ने न्यू ईयर सेलीब्रेशन के लिए सुरक्षा प्लान तैयार तैयार किया है. शहर और इसके आसपास पर्यटन स्थलो में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंध कर दी गई है. कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने पूरे शहर को 7 सेक्टरों में बांटा है. यातायात व्यवस्था के लिए शहर में 8 सेक्टर बनाए गए हैं. कानून व्यवस्था और ट्रैफिक कंट्रोल के लिए बनाए गए सेक्टरों में एएसपीए डीएसपी स्तर के अधिकारियों से लेकर कुल 600 के करीब जवान तैनात रहेगें.

पर्यटकों के गाइड का करेगी काम यातायात पुलिस

यातायात पुलिस पर्यटकों के लिए गाइड का काम भी करेगी. पुलिस ने क्रासिंग के पास हेल्प डेस्क बनाया है. पुलिस के जवान पर्यटकों को गाइड करेंगे कि वे होटल तक कैसे पहुंचे और अपनी गाड़ी को कहां पार्क करें. शिमला शहर में पर्यटकों के लिए 5 हजार वाहन पार्क करने की क्षमता है. 31 दिसंबर को भारी संख्या में पर्यटक शिमला घूमने के लिए आते हैं. अतिरिक्त वाहनों को पार्क करने की व्यवस्था की है. सड़कों के किनारे इन वाहनों को पार्क किया जाएगा.

होटल संचालकों से भी बात की जा रही है कि वह पर्यटकों को गाइड करें. यह बात शिमला पुलिस अधीक्षक मोहित चावला ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुई कही. उन्होंने कहा की

वीडियो

इन्हें दी गई जिम्मेदारी

  • सेक्टर-1 का इंचार्ज एएसपी सुशील शर्मा को बनाया है कि इस सेक्टर में रिज, मॉल रोड, लक्कड़ बाजार, लोअर बाजार और ऑकलैंड टनल तक का क्षेत्र होगा.
  • सेक्टर-2 की जिम्मेदारी एएसपी प्रवीर ठाकुर को दी गई है. उनके पास विक्ट्री टनल, ताराहॉल, लक्कड़ बाजार, बस स्टैंड और संजौली का क्षेत्र होगा.
  • सेक्टर-3 का इंचार्ज डीएसपी राजकुमार को बनाया गया है. इस सेक्टर में ढली से मशोबरा और कुफरी तक का एरिया आएगा.
  • सेक्टर-4 का इंचार्ज डीएसपी अजय को बनाया गया है. इस एरिया में टूटीकंडी, तारादेवी, शोघी औरआईएसबीटी क्षेत्र आएगा.
  • सेक्टर-5 में बै लोई, लिफ्ट, लोकल बस अड्डा होगा. इसमें डीएसपी मंगतराम इसके इंचार्ज होंगे.
  • सेक्टर-6 का इंचार्ज डीएसपी कमल वर्मा को बनाया गया है. इनके पास लोकल बस अड्डे से विक्ट्री टनल और टूटीकंडी का एरिया शामिल है.
  • सेक्टर-7 का इंचार्ज इंस्पेक्टर श्याम तोमर को बनाया गया है. उनके पास टूटीकंडी बाइफरकेशन एरिया होगा.

पुलिस के जवान बताएंगे टूटीकंडी में कहां पर है खाली पार्किंग

टूटीकंडी में ही गाडिय़ों की पार्किंग के बारे में जानकारी देगी. पर्यटकों को बताया जाएगा कि वाहन कहां पर खड़े कर सकते हैं. जब शहर की सभी पार्किंग फुल हो जाएंगी तो सड़कों के किनारे बनाई गई अस्थायी पार्किंग में गाडिय़ों को पार्क किया जाएगा

रिज पर 10 बजे के बाद जश्न मनाने की अनुमति नहीं

शिमला में रात दस बजे के बाद कर्फ्यू लगा दिया जाएगा. रिज और मॉलरोड को दस बजे से पहले ही खाली करवा दिया जाएगा. सेक्टर इंचार्ज सहित पुलिस के अन्य अधिकारी रिज और मॉलरोड पर रात 12 बजे तक मौजूद रहेंगे. पुलिस को आशंका है कि पर्यटक रात को दोबारा जश्न मनाने रिज पर पहुंच सकते हैं. सुरक्षा की दृष्टि से शहरमें जगह.जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. वाहनों की तीन स्थानों पर चैकिंग की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः- पीएचसी में डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ की कमी के मुद्दे पर HC में सुनवाई टली

Last Updated : Dec 29, 2020, 8:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.