शिमलाः हिमाचल प्रदेश में भी कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए कर्फ्यू लगाया गया है. इस दौरान नियमों की अवहेलना करने वालों पर प्रशासन सख्त कार्रवाई कर रही है. बात अगर राजधानी शिमला की करें तो यहां ड्रोन कैमरे से गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है.
ड्रोन कैमरे से की जा रही निगरानी
मंगलवार को पुलिस ने ड्रोन कैमरे की मदद से रिज मैदान, मालरोड सब्जी मंडी और लोअर बाजार का निरीक्षण किया. सर्कुलर रोड, ओल्ड बस स्टैंड और विक्ट्री टनल क्षेत्र में भी यातायात की निगरानी के लिए ड्रोन की मदद ली जा रही है. मंगलवार को शहर के अधिकतर क्षेत्रों में सन्नाटा पसरा रहा. सड़कों पर सिर्फ आपातकालीन और कर्फ्यू ड्यूटी में लगे वाहन ही आवाजाही करते नजर आए. शहर में निर्धारित समय के बाद दुकानें खुली रखने वालों पर भी पुलिस ड्रोन से नजर रख रही है.
नियमों के उल्लंघन पर होगी कार्रवाई
शिमला के एसपी मोहित चावला ने बताया कि शहर में कोरोना कर्फ्यू का पालन न करने वाले लोगों की निगरानी ड्रोन से की जा रही है. कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. चावला ने कहा कि लोगों की सहूलियत के लिए सरकार ने 3 घंटे दुकानें खोलने का समय तय किया है. ऐसे में लोग तय समय में दुकान से खरीदारी कर रहे हैं.
लोगों से सहयोग की अपील
शिमला के एसपी मोहित चावला ने सभी लोगों से सहयोग की अपील की है. उन्होंने कहा कि महामारी के दौर में यह बेहद जरूरी है कि लोग भी सरकार और प्रशासन का सहयोग करें, ताकि संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सके.
ये भी पढ़ें: ATM अपडेट करने के नाम पर बुजुर्ग से 10 लाख की ठगी, आपको फ्रॉड से बचाएंगी ये बातें