शिमला: जिला में नशे की बढ़ रही प्रवृति को लेकर पुलिस अब हरकत में आ रही है. युवा पीढ़ी नशे की चपेट में न आए. इसके लिए पुलिस प्रशासन ने शिमला के स्कूलों में नशे से दूर रहने के लिए बच्चों को जागरूक करने के लिए अभियान शुरू कर दिया है.
सरकार ने कुछ दिनों पहले आदेश दिए थे कि नशे को लेकर स्कूल औैर कॉलेजों में बच्चों को नशे से होने वाले नुकसान के बारे में अवगत करवाया जाए. पुलिस ने सोमवार को सरस्वती विद्या मंदिर में बच्चों को जागरूक करने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया.
इस दौरान एएसपी शिमला प्रवीर ठाकुर ने बच्चों को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई. एएसपी ने बच्चों को बताया कि अगर जिंदगी में सफल होना है तो नशे से दूर रहना होगा. उन्होंने बताया कि बच्चों को अपने घरों और पड़ोस में खासकर जो लोग नशे की चपेट में आए है, उन्हें नशे से दूर रहने के लिए जागरूक करना है.
एएसपी शिमला प्रवीर ठाकुर ने युवाओं और बच्चों से आह्वान किया कि वे नशे के दलदल से बचें और अपने साथियों को इसके दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करें, ताकि एक स्वस्थ समाज का निर्माण संभव हो सके. उन्होंने बताया कि आधुनिक युग में नशाखोरी प्रदेश में एक उभरती हुई समस्या है और इस कारण से प्रदेश में अपराधिक गतिविधियों में भी बढ़ोतरी दर्ज हो रही है.
एएसपी प्रवीर ठाकुर ने बच्चों से यह भी अपील की है कि अगर नशीले पदार्थों व नशा करने वाले दिखें तो वे पुलिस को सूचना दें.
ये भी पढ़ें- सरकार के 2 साला जश्न में अमित शाह और नड्डा को निमंत्रण देने दिल्ली जाएंगे सीएम जयराम