शिमला: राजधानी की पुलिस द्वारा हादसे कम करने के लिए चलाई गई मुहिम रंग ला रही है. इसी कड़ी में साल 2018 और 2019 में तीन माह के अंदर हुए चालान का आंकड़ा जारी किया गया है.
ये भी पढ़ें:कांग्रेस के मेनिफेस्टो को CM जयराम ने बताया झूठ का पुलिंदा, कहा- इस छलावे का जनता देगी जवाब
आंकड़े के अनुसार पुलिस ने साल 2018 में तीन माह के अंदर बिना लाइसेंस के गाड़ी चलाने वालों के 1998 चालान काटे थे, जबकि वर्तमान में 3223 चालान काटे गए हैं. वहीं, नशे की हालत में गाड़ी चलाने वालों के 57 और वर्तमान में 629 चालान काटे गए हैं. इसके अलावा 2018 में ओवर लोडिंग के 61 और वर्तमान में 629 73 चालान काटे गए हैं. वहीं, 2018 में गाड़ी चलाते समय मोबाइल का प्रयोग करने वालों के 170 और वर्तमान में 449 चालान काटे गए हैं.
बता दें कि पुलिस की जांच में सामने आया है कि जब भी कोई हादसा होता है, तो उसकी वजह चालाकों द्वारा मोबाइल फोन सुनना, नशे के हालत में गाड़ी चलाना, ओवर लोडिंग सहित बिना लाइसेंस के गाड़ीचलाना है. वहीं, बिना लाइसेंस के गाड़ी चलाते हैं वे लोग अप्रशिक्षित होते हैं.
एसपी ओमापति जम्वाल ने बताया कि पिछले साल की अपेक्षा पुलिस ने तीन माह के अंदर अधिक चालान काटे हैं और पुलिस रोजाना चालान काट रही है. उन्होंने बताया कि गाड़ी चलाते समय नियमों उल्लंघन करने वालों पर पुलिस द्वारा जो कार्रवाई की जाती है, वो उनकी भलाई के लिए की जाती है.