ETV Bharat / state

ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस ने कसा शिकंजा, 3 महीने में काटे 3223 चालान

राजधानी की पुलिस द्वारा हादसे कम करने के लिए चलाई गई मुहिम रंग ला रही है.

2019 के चालान का ब्यौरा
author img

By

Published : Apr 2, 2019, 8:27 PM IST

शिमला: राजधानी की पुलिस द्वारा हादसे कम करने के लिए चलाई गई मुहिम रंग ला रही है. इसी कड़ी में साल 2018 और 2019 में तीन माह के अंदर हुए चालान का आंकड़ा जारी किया गया है.

ये भी पढ़ें:कांग्रेस के मेनिफेस्टो को CM जयराम ने बताया झूठ का पुलिंदा, कहा- इस छलावे का जनता देगी जवाब

आंकड़े के अनुसार पुलिस ने साल 2018 में तीन माह के अंदर बिना लाइसेंस के गाड़ी चलाने वालों के 1998 चालान काटे थे, जबकि वर्तमान में 3223 चालान काटे गए हैं. वहीं, नशे की हालत में गाड़ी चलाने वालों के 57 और वर्तमान में 629 चालान काटे गए हैं. इसके अलावा 2018 में ओवर लोडिंग के 61 और वर्तमान में 629 73 चालान काटे गए हैं. वहीं, 2018 में गाड़ी चलाते समय मोबाइल का प्रयोग करने वालों के 170 और वर्तमान में 449 चालान काटे गए हैं.
बता दें कि पुलिस की जांच में सामने आया है कि जब भी कोई हादसा होता है, तो उसकी वजह चालाकों द्वारा मोबाइल फोन सुनना, नशे के हालत में गाड़ी चलाना, ओवर लोडिंग सहित बिना लाइसेंस के गाड़ीचलाना है. वहीं, बिना लाइसेंस के गाड़ी चलाते हैं वे लोग अप्रशिक्षित होते हैं.

SP Omapati Jannwal
एसपी ओमापति जम्वाल

एसपी ओमापति जम्वाल ने बताया कि पिछले साल की अपेक्षा पुलिस ने तीन माह के अंदर अधिक चालान काटे हैं और पुलिस रोजाना चालान काट रही है. उन्होंने बताया कि गाड़ी चलाते समय नियमों उल्लंघन करने वालों पर पुलिस द्वारा जो कार्रवाई की जाती है, वो उनकी भलाई के लिए की जाती है.

शिमला: राजधानी की पुलिस द्वारा हादसे कम करने के लिए चलाई गई मुहिम रंग ला रही है. इसी कड़ी में साल 2018 और 2019 में तीन माह के अंदर हुए चालान का आंकड़ा जारी किया गया है.

ये भी पढ़ें:कांग्रेस के मेनिफेस्टो को CM जयराम ने बताया झूठ का पुलिंदा, कहा- इस छलावे का जनता देगी जवाब

आंकड़े के अनुसार पुलिस ने साल 2018 में तीन माह के अंदर बिना लाइसेंस के गाड़ी चलाने वालों के 1998 चालान काटे थे, जबकि वर्तमान में 3223 चालान काटे गए हैं. वहीं, नशे की हालत में गाड़ी चलाने वालों के 57 और वर्तमान में 629 चालान काटे गए हैं. इसके अलावा 2018 में ओवर लोडिंग के 61 और वर्तमान में 629 73 चालान काटे गए हैं. वहीं, 2018 में गाड़ी चलाते समय मोबाइल का प्रयोग करने वालों के 170 और वर्तमान में 449 चालान काटे गए हैं.
बता दें कि पुलिस की जांच में सामने आया है कि जब भी कोई हादसा होता है, तो उसकी वजह चालाकों द्वारा मोबाइल फोन सुनना, नशे के हालत में गाड़ी चलाना, ओवर लोडिंग सहित बिना लाइसेंस के गाड़ीचलाना है. वहीं, बिना लाइसेंस के गाड़ी चलाते हैं वे लोग अप्रशिक्षित होते हैं.

SP Omapati Jannwal
एसपी ओमापति जम्वाल

एसपी ओमापति जम्वाल ने बताया कि पिछले साल की अपेक्षा पुलिस ने तीन माह के अंदर अधिक चालान काटे हैं और पुलिस रोजाना चालान काट रही है. उन्होंने बताया कि गाड़ी चलाते समय नियमों उल्लंघन करने वालों पर पुलिस द्वारा जो कार्रवाई की जाती है, वो उनकी भलाई के लिए की जाती है.


ट्रैफिक नियमो का उलंघन करने वालो पर पुलिस ने कसा शिकंजा 3 महीने में काटे  बिना लाइसेंस के   3223   चालान  

शिमला।
शिमला की स्मार्ट पुलिस द्वारा हादसे कम करने के लिए चलाई मुहिम रंग लाई है। पुलिस ने इस बार गाड़ी चलाते समय नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों पर शिकंजा कसा है। पुलिस ने साल 2018 और 2019 में तीन माह के अंदर हुए चालान का आंकड़ा जारी किया है। इससे साफ जाहिर है कि पिछली साल की अपेक्षा इस बार पुलिस ने नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सखत कार्रवाई की है। जारी किए गए आंकड़े के अनुसार पुलिस ने साल 2018 में तीन माह के अंदर बिना लाइसैंस के गाड़ी चलाने वालों के 1998 चालान किए थे, जबकि वर्तमान वर्ष में 3223 चालान हुए है। वहीं नशे की हालत में गाड़ी चलाने वालों के पीछली बार पुलिस ने 57 और इस बार 629 चालान काटे है। इसके अलावा पीछली बार ओवर लोडिंग के 61 और इस बार 73 चालान और पीछली साल गाड़ी चलाते समय मोबाईल का प्रयोग करने  वाले के 170 और इस बार 449 चाालान काटेे है। हर साल तीन महीने के लिए अभियान चलाती है। पुलिस ने दावा किया है कि  इस अभियान से अवश्य ही हादसे में कमी आएगी। पुलिस की जांच में सामने आया है कि जब भी कोई हादसा होता है तो उसकी वजह चालाकों द्वारा मोबाईल फोन सुनना, नशे के हालत में गाड़ी चलाना, ओवर लोडिंग सहित बिना लाइसैंस के गाड़ी  चलाना है। कुछ लोग ऐसे होते है जो कि बिना लाईसैंस के गाड़ी चलाते है वे लोग अप्रशिक्षित होते है। पुलिस का कहना है लोगों को सुरक्षित होकर गाड़ी चलानी होगी। यह नियम लोगों के सुरक्षा के लिए बनाए गए है। लोगों को नियमों की पालना करनी होगी। आगे भी पुलिस की कार्रवाई जारी रहेंगी।

नियमों का उल्लघन करने वालों पर पुलिस  की जनर जारी है। पुलिस रोजाना चालान भी काट रही है। पीछले साल की अपेक्षा पुलिस ने तीन माह के अंदर अधिक चालान काटे है। गाड़ी चलाते समय नियमों उल्लंघन पर जो पुलिस कार्रवाई करती है वह कार्रवाई लोगों की सुरक्षा के लिए की जाती है। अगर कोई नियमों की पालना करेंगा तो इससे हादसे भी अवश्य ही कम होगे। पुलिस लोगों से पहले भी अपील कर चुकी है कि वे नियमों की पालना करे। आगे भी पुलिस की कार्रवाई जारी रहेंगी।
-ओमापति जंवाल, एस.पी. शिमला।                               

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.