ETV Bharat / state

शिमला पुलिस की सख्ती, कोरोना प्रोटोकॉल के उल्लंघन पर 18 लोगों के काटे चालान - shimla police cut 18 challan

हिमाचल प्रदेश में लगे कोरोना कर्फ्यू के बीच पुलिस लगातार मुस्तैदी से काम कर रही है. शिमला पुलिस के एसपी प्रवीर ठाकुर ने कहा कि यह बेहद जरूरी है कि लोग नियमों का पालन करें. नियमों का पालन न करने पर पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है.

shimla police cut 18 challan for violation of Corona Protocol
फोटो
author img

By

Published : May 13, 2021, 2:13 PM IST

Updated : May 17, 2021, 1:04 PM IST

शिमलाः हिमाचल प्रदेश में लगे कोरोना कर्फ्यू के बीच पुलिस लगातार मुस्तैदी से काम कर रही है. लोगों को बार-बार मास्क पहनने समेत कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की जा रही है. बावजूद इसके कुछ लोग नियमों का सही तरह पालन नहीं कर रहे हैं. नियमों का उल्लंघन करने पर राजधानी शिमला की पुलिस लोगों के चालान भी काट रही है. बुधवार को कोरोना प्रोटोकॉल के उल्लंघन पर 18 लोगों के चालान काटे गए. उल्लंघनकर्ताओं से 1-1 हजार रुपए की राशि वसूली गई.

नियमों के उल्लंघन पर हो रही कार्रवाई

शिमला पुलिस के एसपी प्रवीर ठाकुर ने कहा कि यह बेहद जरूरी है कि लोग नियमों का पालन करें. नियमों का पालन न करने पर पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है. उन्होंने कहा कि बाजारों में लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है, लेकिन बावजूद इसके जो लोग नहीं मान रहे, उनके चालान भी काटे जा रहे हैं.

शादी समारोह पर पुलिस की नजर

प्रवीर ठाकुर ने बताया कि पुलिस की टीम मैरिज पैलेस पर भी नजर बनाए हुए है. जहां नियमों का उल्लंघन हो रहा है, वहां पुलिस कड़ी कार्रवाई कर रही है. उन्होंने कहा कि लोगों को समझने की जरूरत है कि नियमों का पालन सभी की सुरक्षा के लिए है. ऐसे में सभी को चाहिए कि नियमों का सही तरह पालन करें, ताकि संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सके.

शिमला शहर में बढ़ा संक्रमण

जिला में रिपोर्ट किए जा रहे कोरोना के मामलों में से 60 फीसदी शिमला शहर से ही आ रहे हैं. ऐसे में खतरा बढ़ रहा है. भविष्य में स्थिति और अधिक खराब न हो इसके लिए लोगों को भी सरकार और प्रशासन के सहयोग की जरूरत है.


ये भी पढ़ें: बहुचर्चित मानव भारती यूनिवर्सिटी फर्जी डिग्री मामला, CID के रडार पर कई एजेंट

शिमलाः हिमाचल प्रदेश में लगे कोरोना कर्फ्यू के बीच पुलिस लगातार मुस्तैदी से काम कर रही है. लोगों को बार-बार मास्क पहनने समेत कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की जा रही है. बावजूद इसके कुछ लोग नियमों का सही तरह पालन नहीं कर रहे हैं. नियमों का उल्लंघन करने पर राजधानी शिमला की पुलिस लोगों के चालान भी काट रही है. बुधवार को कोरोना प्रोटोकॉल के उल्लंघन पर 18 लोगों के चालान काटे गए. उल्लंघनकर्ताओं से 1-1 हजार रुपए की राशि वसूली गई.

नियमों के उल्लंघन पर हो रही कार्रवाई

शिमला पुलिस के एसपी प्रवीर ठाकुर ने कहा कि यह बेहद जरूरी है कि लोग नियमों का पालन करें. नियमों का पालन न करने पर पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है. उन्होंने कहा कि बाजारों में लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है, लेकिन बावजूद इसके जो लोग नहीं मान रहे, उनके चालान भी काटे जा रहे हैं.

शादी समारोह पर पुलिस की नजर

प्रवीर ठाकुर ने बताया कि पुलिस की टीम मैरिज पैलेस पर भी नजर बनाए हुए है. जहां नियमों का उल्लंघन हो रहा है, वहां पुलिस कड़ी कार्रवाई कर रही है. उन्होंने कहा कि लोगों को समझने की जरूरत है कि नियमों का पालन सभी की सुरक्षा के लिए है. ऐसे में सभी को चाहिए कि नियमों का सही तरह पालन करें, ताकि संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सके.

शिमला शहर में बढ़ा संक्रमण

जिला में रिपोर्ट किए जा रहे कोरोना के मामलों में से 60 फीसदी शिमला शहर से ही आ रहे हैं. ऐसे में खतरा बढ़ रहा है. भविष्य में स्थिति और अधिक खराब न हो इसके लिए लोगों को भी सरकार और प्रशासन के सहयोग की जरूरत है.


ये भी पढ़ें: बहुचर्चित मानव भारती यूनिवर्सिटी फर्जी डिग्री मामला, CID के रडार पर कई एजेंट

Last Updated : May 17, 2021, 1:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.