शिमला: जिले में नशे के अवैध कारोबार के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. ताजा मामले में पुलिस ने ढली में हरियाणा के रहने वाले दो रिश्तेदार भाइयों से 44.94 ग्राम चिट्टा बरामद कर गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपी काफी समय से तस्करी कर रहे थे. दोनों ने पूछताछ में बताया कि वह नशा यहां खपाने आए थे, लेकिन यह नहीं बताया किसे देने आए थे. पुलिस अब इनसे राज उगलवाने की कोशिश कर रही है, ताकि नशे के सरगना तक शिकंजा कसा जा सके.
बाहरी राज्य के तस्करों पर नजर
एसपी माेहित चावला ने बताया स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट काे सूचना के बाद कार्रवाई की गई. आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है. इस बात से भी इंकार नहीं किया जा सकता कि बाहरी तस्कर जिले में नशा खपाने के उद्देश्य से काम कर रहे हो. पुलिस लगातार इन पर नजर रखे हुए है.
हरियाणा के हैं दोनों युवक
पुलिस के मुताबिक आरोपियों के नाम गौरव कालदा पुत्र गुरचरण कालदा और विक्की कालदा पुत्र मोहन सिंह कालदा है. दोनों आरोपी आरओ हाउस नंबर 76/21 न्यू रेलवे रोड पीओ थानेसर जिला कुरुक्षेत्र हरियाणा के रहने वाले हैं.
रविवार को भी पकड़े गए तस्कर
राजधानी शिमला में रविवार को भी दो युवकों को चरस और चिट्टे संग धर दबोचा गया था. यह कामयाबी शिमला पुलिस को गश्त के दौरान मिली. दो अलग-अलग मामलों में चरस व चिट्टे के साथ दो युवकों को पकड़ा गया है. पहले मामले में पुलिस ने थाना ढली के तहत संजौली में एक युवक से 13.4 ग्राम चरस के साथ पकड़ा. युवक की पहचान हिमांशु ठाकुर संजौली के तौर पर हुई है.
ये भी पढ़ें: VIDEO: पब्लिक है कि मानती नहीं! मास्क पहनने के लिए कहा तो पुलिस से उलझ पड़े पर्यटक