ETV Bharat / state

शिमला पुलिस ने 1.25 किलोग्राम चरस बरामद की, हरियाणा के दो युवक इस बस में लेकर जा रहे थे नशा

author img

By

Published : Feb 28, 2022, 3:01 PM IST

शहर में एक बार फिर नशा तस्कर सक्रिय हो गए. हरियाणा दिल्ली और पंजाब से शिमला में नशे की सप्लाई हो रही है. शिमला पुलिस ने तारादेवी में पेट्रोलिंग के दौरान हरियाणा(Charas found in bus in Shimla) रोडवेज बस नंबर एचआर-68A-9619 को चेकिंग के लिए रोका. इस दौरान तलाशी ली गई तो नितिन पुत्र जयदेव और विक्रम पुत्र वीरेंद्र दोनों के कब्जे से1.25 किलोग्राम चरस बरामद की (shimla police recovered charas)गई.

Shimla Police arrested two people with charas
शिमला में बस में सफर कर रहे 2 ब्यक्तियों से 1.25 किलो ग्राम चरस पकड़ी

शिमला: शहर में एक बार फिर नशा तस्कर सक्रिय हो गए. हरियाणा दिल्ली और पंजाब से शिमला में नशे की सप्लाई हो रही है. शिमला पुलिस ने तारादेवी में पेट्रोलिंग के दौरान हरियाणा (Charas found in bus in Shimla)रोडवेज बस नंबर एचआर-68A-9619 को चेकिंग के लिए रोका. इस दौरान तलाशी ली गई तो नितिन पुत्र जयदेव और विक्रम पुत्र वीरेंद्र दोनों के कब्जे से1.25 किलोग्राम चरस बरामद की (shimla police recovered charas)गई.आरोपी तहसील गोहाना जिला सोनीपत हरियाणा के रहने वाले है.

पुलिस अब चरस के साथ पकड़े गए आरोपियों का पुराना रिकार्ड खंगाल रही है.. पुलिस की पूछताछ में आरोपियों से चरस माफिया से जुड़े कई अहम खुलासे हो सकते है. पुलिस पता लगा रही है कि आरोपी चरस कहां से लेकर आए और कहां सप्लाई करने जा रहे थे. इससे पहले भी शिमला पुलिस की टीम ने शोघी के पास नाकाबंदी के दौरान एक चंडीगढ़ से शिमला आ रही एक एचआरटीसी की बस में सफर कर रहे दो लोगों से 40.44 ग्राम चिट्टा पकड़ा था.

एसपी शिमला मोनिका भंटुगरू का कहना है कि नशीले पदार्थों की तस्करी व सप्लाई के मामलों का लगातार कार्रवाई की जा रही है. उनके संभावित रूटों से लेकर किन क्षेत्रों में किस तरह के नशीले पदार्थों की बिक्री हो रही है, इसका भी डाटा तैयार कर कार्रवाई की जा रही.

ये भी पढ़ें :शिमला के माल रोड पर स्थित है 500 साल पुराना शिव मंदिर, शिवरात्रि पर शिव-विवाह का होगा आयोजन

शिमला: शहर में एक बार फिर नशा तस्कर सक्रिय हो गए. हरियाणा दिल्ली और पंजाब से शिमला में नशे की सप्लाई हो रही है. शिमला पुलिस ने तारादेवी में पेट्रोलिंग के दौरान हरियाणा (Charas found in bus in Shimla)रोडवेज बस नंबर एचआर-68A-9619 को चेकिंग के लिए रोका. इस दौरान तलाशी ली गई तो नितिन पुत्र जयदेव और विक्रम पुत्र वीरेंद्र दोनों के कब्जे से1.25 किलोग्राम चरस बरामद की (shimla police recovered charas)गई.आरोपी तहसील गोहाना जिला सोनीपत हरियाणा के रहने वाले है.

पुलिस अब चरस के साथ पकड़े गए आरोपियों का पुराना रिकार्ड खंगाल रही है.. पुलिस की पूछताछ में आरोपियों से चरस माफिया से जुड़े कई अहम खुलासे हो सकते है. पुलिस पता लगा रही है कि आरोपी चरस कहां से लेकर आए और कहां सप्लाई करने जा रहे थे. इससे पहले भी शिमला पुलिस की टीम ने शोघी के पास नाकाबंदी के दौरान एक चंडीगढ़ से शिमला आ रही एक एचआरटीसी की बस में सफर कर रहे दो लोगों से 40.44 ग्राम चिट्टा पकड़ा था.

एसपी शिमला मोनिका भंटुगरू का कहना है कि नशीले पदार्थों की तस्करी व सप्लाई के मामलों का लगातार कार्रवाई की जा रही है. उनके संभावित रूटों से लेकर किन क्षेत्रों में किस तरह के नशीले पदार्थों की बिक्री हो रही है, इसका भी डाटा तैयार कर कार्रवाई की जा रही.

ये भी पढ़ें :शिमला के माल रोड पर स्थित है 500 साल पुराना शिव मंदिर, शिवरात्रि पर शिव-विवाह का होगा आयोजन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.