ETV Bharat / state

शिमला पुलिस ने करसोग से गिरफ्तार किया मोबाइल चोर, आज कोर्ट में किया जाएगा पेश - शिमला पुलिस ने करसोग से पकड़ा चोर

शिमला पुलिस के लिए एसपी कार्यालय के पास हुई चोरी नाक का सवाल बन गई थी, पुलिस ने अब इस वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को 24 घंटों के अंदर करसोग से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी मोबाइल चुराकर अपनी बहन के घर जाकर छिप गया था. (shimla police arrested thief from karsog)

शिमला दुकान से मोबाईल चोरी मामला,
शिमला दुकान से मोबाईल चोरी मामला,
author img

By

Published : Feb 11, 2023, 7:25 AM IST

शिमला: राजधानी शिमला में एसपी कार्यालय से 100 मीटर की दूरी पर हुई मोबाइल दुकान में चोरी की गुत्थी को पुलिस ने 24 घंटों में सुलझा लिया. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी से मोबाइल बरामद किए गए हैं.

मास्क पहनकर दिया वारदात को अंजाम: आरोपी ने मास्क पहनकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. पुलिस को मामले का खुलासा करने के लिए शहर के सीसीटीवी कैमरों को खंगालना पड़ा. तीन आरोपियों पर शक होने के बाद जांच की गई,लेकिन आरोपी के मास्क पहनने के चलते सीधी पहचान में पुलिस को दिक्कत आई, लेकिन बाद में पुलिस ने आरोपी को पकड़कर पूछताछ की तो उसने सारा राज खोल दिया.

बहन के घर जाकर छिप गया आरोपी: पुलिस के मुताबिक तीन आरोपियों के रैकी करने पर इनकी लोकेशन का पता लगया गया. इस दौरान सामने आया कि एक संदिग्ध करसोग की तरफ जा रहा है. आरोपी अपने घर की बजाय बहन के घर जाकर छिप गया. वहां उससे पूछताछ की गई तो उसने परत दर परत चोरी की वारदात का सारा राज उगल दिया.

5 आईफोन सहित 8 मोबाइल बरामद: एएसपी शिमला सुनील नेगी न बताया कि आरोपी के पास से 8 मोबाइल बरामद हुए, इसमें 5 आईफोन व 3 साधारण मोबाइल शामिल है. आज शनिवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा. पुलिस को जांच में पता चला है कि आरोपी कसुम्पटी में रहता है. आरोपी का पुराना रिकार्ड खंगाला जा रहा है.

पुलिस गश्त पर थी, लेकिन वारदात: एएसपी ने बताया कि शहर में पुलिस रात के समय गश्त पर थी. इस मामले की तलाश के लिए जब पूरे बाजार के सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए तो पता चला कि जब पुलिस टीम दूसरे किनारे पर थी,तब इस चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया. बता दें कि आरोपी ने वीरवार को एसपी कार्यालय से 100 मीटर की दूरी पर दुकान में सेंधमारी करते हुए एप्पल और एंड्रॉयड फोन के तीन डिब्बे चुरा लिए थे. शहर के लोअर बाजार में हुई चोरी की इस वारदात से कारोबारियों में भी हड़कंप का माहौल था.

शिमला: राजधानी शिमला में एसपी कार्यालय से 100 मीटर की दूरी पर हुई मोबाइल दुकान में चोरी की गुत्थी को पुलिस ने 24 घंटों में सुलझा लिया. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी से मोबाइल बरामद किए गए हैं.

मास्क पहनकर दिया वारदात को अंजाम: आरोपी ने मास्क पहनकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. पुलिस को मामले का खुलासा करने के लिए शहर के सीसीटीवी कैमरों को खंगालना पड़ा. तीन आरोपियों पर शक होने के बाद जांच की गई,लेकिन आरोपी के मास्क पहनने के चलते सीधी पहचान में पुलिस को दिक्कत आई, लेकिन बाद में पुलिस ने आरोपी को पकड़कर पूछताछ की तो उसने सारा राज खोल दिया.

बहन के घर जाकर छिप गया आरोपी: पुलिस के मुताबिक तीन आरोपियों के रैकी करने पर इनकी लोकेशन का पता लगया गया. इस दौरान सामने आया कि एक संदिग्ध करसोग की तरफ जा रहा है. आरोपी अपने घर की बजाय बहन के घर जाकर छिप गया. वहां उससे पूछताछ की गई तो उसने परत दर परत चोरी की वारदात का सारा राज उगल दिया.

5 आईफोन सहित 8 मोबाइल बरामद: एएसपी शिमला सुनील नेगी न बताया कि आरोपी के पास से 8 मोबाइल बरामद हुए, इसमें 5 आईफोन व 3 साधारण मोबाइल शामिल है. आज शनिवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा. पुलिस को जांच में पता चला है कि आरोपी कसुम्पटी में रहता है. आरोपी का पुराना रिकार्ड खंगाला जा रहा है.

पुलिस गश्त पर थी, लेकिन वारदात: एएसपी ने बताया कि शहर में पुलिस रात के समय गश्त पर थी. इस मामले की तलाश के लिए जब पूरे बाजार के सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए तो पता चला कि जब पुलिस टीम दूसरे किनारे पर थी,तब इस चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया. बता दें कि आरोपी ने वीरवार को एसपी कार्यालय से 100 मीटर की दूरी पर दुकान में सेंधमारी करते हुए एप्पल और एंड्रॉयड फोन के तीन डिब्बे चुरा लिए थे. शहर के लोअर बाजार में हुई चोरी की इस वारदात से कारोबारियों में भी हड़कंप का माहौल था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.