शिमला: पर्यटन नगरी शिमला में नए साल के जश्न के लिए हर वर्ष हजारों पर्यटक शिमला आते हैं और देर रात तक जश्न मनाकर नया साल मनाते हैं, लेकिन इस साल कोरोना संकट के कारण यह जश्न थोड़ा फीका रहने वाला है. राजधानी में रात्रि कर्फ्यू लगा है. यह कर्फ्यू रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू रहेगा. इस लिए पर्यटकों को उससे पहले ही शहर खाली करना पड़ेगा.
एसपी शिमला ने की अपील
एसपी शिमला मोहित चावला ने नए साल के जश्न के लिए शिमला आने वाले पर्यटकों से अपील की है कि आप शिमला आएं, लेकिन कोविड नियमो की अवहेलना ना करें. मास्क सही तरीके से पहने सेनिटाइजर का प्रयोग समय पर करते रहें.
नशे में गाड़ी ना चलायें
उनका कहना था की जो पर्यटक गाड़ी से आएंगे वह कृप्या गाड़ी नशे में ना चलायें गति सीमा नियंत्रित रखें. जहां बर्फ पड़ी है वहां संभाल कर चलें क्योंकि गाड़ी स्किड हो सकती है. एसपी ने बताया कि पुलिस बिल्कुल तैयार है और यदि कोई नियमों की धज्जियां उड़ाएगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
10 बजे के बाद रिज पर नहीं होगी जश्न मनाने की अनुमति
शिमला में रात दस बजे के बाद कर्फ्यू लगा दिया जाएगा. रिज और मॉलरोड़ को दस बजे से पहले ही खाली करवा दिया जाएगा. सेक्टर इंचार्ज सहित पुलिस के अन्य अधिकारी रिज और मॉलरोड़ पर रात 12 बजे तक मौजूद रहेंगे. पुलिस को आशंका है कि पर्यटक रात को दोबारा जश्न मनाने रिज पर पहुंच सकते हैं. सुरक्षा की दृष्टि से शहर में जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. वाहनों की तीन स्थानों पर चैकिंग की जाएगी.