शिमला: शहर में लोग पानी के भारी भरकम बिल से परेशान हैं. कहीं 80 हजार तो कहीं एक लाख रुपये तक पानी के बिल आ रहे हैं. जल प्रबधंन ने उपभोक्ताओं को एक साल का इकट्ठा बिल थमाया है.
भारी-भरकम बिलों से परेशान लोग नगर निगम के पार्षदों के पास पहुंच रहे हैं. वही, पार्षदों ने जल प्रबंधन से पानी के बिल सही करने की मांग उठाई है. लोगों ने नगर निगम पर फ्लैट बिल देने का भी आरोप लगाया है. नगर निगम की मेयर कुसुम सदरेट ने कहा कि शहर में पानी के भारी बिलों से लोग परेशान हैं.
सदरेट ने कहा कि 12 सितंबर को इसके लिए नगर निगम की बैठक जल प्रबंधन से होगी, जिसमें पानी के बिलों पर विचार किया जाएगा और ध्यान रखा जाएगा कि आगे लोगों को इतने भारी-भरकम बिल न भरना पड़े.
बता दें कि शहर में पानी का प्रबंधन जल निगम देख रहा है. शहर में लोगों को हर माह पानी के बिल देने की बात कही गई थी, लेकिन अभी भी लोगों को 6 महीने और कहीं एक साल का बिल एक साथ थमाया जा रहे है. इसमें कुछ लोगों को एक लाख रुपये तक बिल आ रहा है. ऐसे में लोगों को एक साथ इतनी राशि देने में मुश्किल हो रही है.