ETV Bharat / state

दल बल के साथ नामांकन भरने DC Office पहुंचे CPIM के उम्मीदवार, भाजपा के साथ कांग्रेस पर साधा निशाना

author img

By

Published : Apr 18, 2023, 3:56 PM IST

शिमला नगर निगम चुनाव में CPIM ने 4 वार्डों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. आज सबने एक साथ नामांकन पत्र भरे. पढ़ें पूरी खबर... (Shimla Municipal Corporation Election 2023).

Shimla Municipal Corporation Election 2023
दल बल के साथ नामांकन भरने DC Office पहुंचे CPIM के उम्मीदवार
CPIM नेता व नगर निगम के पूर्व महापौर संजय चौहान

शिमला: नगर निगम के चुनावों में CPIM ने भी अपने उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतारे हैं. सीपीआईएम 34 वार्डों में से केवल 4 वार्डों पर ही चुनाव लड़ रही है. सोमवार को CPIM के उम्मीदवार उपायुक्त कार्यालय नामांकन भरने पहुंचे. समरहिल से वीरेन्दर ठाकुर, टूटू से दीक्षा ठाकुर, कृष्णानगर से अमित कुमार, सांगटी से कपिल देव शर्मा नामांकन पत्र दाखिल किया. इस दौरान सीपीआईएम के पूर्व विधायक राकेश सिंघा पूर्व महापौर संजय चौहान पूर्व उप महापौर टेकेंद्र पवार सहित अन्य कार्य कार्यकर्ता भी मौजूद रहे. इस दौरान CPIM ने कांग्रेस के साथ भाजपा पर जमकर निशाना साधा.

CPIM नेता व नगर निगम के पूर्व महापौर संजय चौहान ने कहा कि 2 मई को नगर निगम के चुनाव होना तय हुआ है. पिछले 5 सालों में भाजपा की नगर निगम होने के साथ ही प्रदेश में सरकार थी और भाजपा ने सेवाओं का निजीकरण करने के अलावा कोई काम नहीं किया है. आम जनता पर टैक्स का बोझ लादा गया है. यही नहीं शहर की संपत्तियों को निजी हाथों में सौंपने का काम किया गया है.

संजय चौहान ने कहा कि सीपीआईएम ने कांग्रेस और भाजपा के खिलाफ विकल्प के रूप में अपने उम्मीदवार उतारे हैं. उन्होंने कहा कि 2012 से 17 तक नगर निगम में CPIM के महापौर और उपमहापौर थे. उस समय शिमला के विकास को नई गति दी थी, लेकिन उसके बाद भाजपा नगर निगम पर काबिज हुई तो शिमला के विकास कार्य को ग्रहण लग गया है. पिछले 5 सालों से शहर में कोई भी विकास के काम नहीं हुए हैं. केवल लोगों पर टैक्स डालने का काम किया गया है. शिमला शहर की जनता कांग्रेस और बीजेपी की नीतियों से दुखी हो चुकी है. कांग्रेस और भाजपा ने शिमला शहर में पानी की दरों को बढ़ाने के साथ ही कूड़े की दरों को बढ़ाने का काम किया है. जिसके खिलाफ CPIM लंबे समय से संघर्ष कर रही है और नगर निगम में जो पार्षद जीत कर आएंगे वे नगर निगम के सदन में आम जनता की आवाज को उठाने का काम करेंगे.

Read Also- आनी के काथला गांव में 6 साल के बच्चे पर तेंदुए का हमला, ग्रामीणों ने जंगल से बरामद किया शव

Read Also- ऊना के पीर निगाह में 2 दुकानदारों के बीच हुई मारपीट में एक की मौत, पुलिस ने दर्ज किया केस

CPIM नेता व नगर निगम के पूर्व महापौर संजय चौहान

शिमला: नगर निगम के चुनावों में CPIM ने भी अपने उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतारे हैं. सीपीआईएम 34 वार्डों में से केवल 4 वार्डों पर ही चुनाव लड़ रही है. सोमवार को CPIM के उम्मीदवार उपायुक्त कार्यालय नामांकन भरने पहुंचे. समरहिल से वीरेन्दर ठाकुर, टूटू से दीक्षा ठाकुर, कृष्णानगर से अमित कुमार, सांगटी से कपिल देव शर्मा नामांकन पत्र दाखिल किया. इस दौरान सीपीआईएम के पूर्व विधायक राकेश सिंघा पूर्व महापौर संजय चौहान पूर्व उप महापौर टेकेंद्र पवार सहित अन्य कार्य कार्यकर्ता भी मौजूद रहे. इस दौरान CPIM ने कांग्रेस के साथ भाजपा पर जमकर निशाना साधा.

CPIM नेता व नगर निगम के पूर्व महापौर संजय चौहान ने कहा कि 2 मई को नगर निगम के चुनाव होना तय हुआ है. पिछले 5 सालों में भाजपा की नगर निगम होने के साथ ही प्रदेश में सरकार थी और भाजपा ने सेवाओं का निजीकरण करने के अलावा कोई काम नहीं किया है. आम जनता पर टैक्स का बोझ लादा गया है. यही नहीं शहर की संपत्तियों को निजी हाथों में सौंपने का काम किया गया है.

संजय चौहान ने कहा कि सीपीआईएम ने कांग्रेस और भाजपा के खिलाफ विकल्प के रूप में अपने उम्मीदवार उतारे हैं. उन्होंने कहा कि 2012 से 17 तक नगर निगम में CPIM के महापौर और उपमहापौर थे. उस समय शिमला के विकास को नई गति दी थी, लेकिन उसके बाद भाजपा नगर निगम पर काबिज हुई तो शिमला के विकास कार्य को ग्रहण लग गया है. पिछले 5 सालों से शहर में कोई भी विकास के काम नहीं हुए हैं. केवल लोगों पर टैक्स डालने का काम किया गया है. शिमला शहर की जनता कांग्रेस और बीजेपी की नीतियों से दुखी हो चुकी है. कांग्रेस और भाजपा ने शिमला शहर में पानी की दरों को बढ़ाने के साथ ही कूड़े की दरों को बढ़ाने का काम किया है. जिसके खिलाफ CPIM लंबे समय से संघर्ष कर रही है और नगर निगम में जो पार्षद जीत कर आएंगे वे नगर निगम के सदन में आम जनता की आवाज को उठाने का काम करेंगे.

Read Also- आनी के काथला गांव में 6 साल के बच्चे पर तेंदुए का हमला, ग्रामीणों ने जंगल से बरामद किया शव

Read Also- ऊना के पीर निगाह में 2 दुकानदारों के बीच हुई मारपीट में एक की मौत, पुलिस ने दर्ज किया केस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.