शिमला: शिमला नगर निगम चुनाव कांग्रेस के लिए प्रतिष्ठा का बड़ा सवाल बन गया है. कांग्रेस हर हाल में इन चुनावों को जीतना चाह रही है. यही वजह है कि कांग्रेस ने इन चुनावों में सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार के मंत्रियों, सीपीएस के साथ-साथ अपने विधायकों को झोंक दिया है. कांग्रेस ने शहर के सभी 34 वार्डों के 8 सेक्टर बनाए हैं, इनमें 5 सेक्टरों के प्रभारी मंत्री बनाए गए हैं ,जबकि 3 के प्रभारी वरिष्ठ विधायकों को बनाया गया है.
6 सेक्टरों के सह प्रभारी सीपीएस: छह सेक्टरों के सह प्रभारी सीपीएस बनाए गए हैं, जबकि 2 के सह प्रभारी विधायकों को बनाया गया है. इसी तरह सभी सेक्टरों में प्रभारियों और सह प्रभारियों के अलावा 17 अन्य विधायक तैनात किए गए हैं. जिनमें एक सेक्टर में 3 विधायक ,जबकि बाकी के 7 सेक्टरों में पार्टी ने अपने 2-2 विधायकों को भी लगाया है.
इन्हें इस सेक्टर की जिम्मेदारी: सेक्टर 1- सेक्टर एक तहत तहत कृष्णा नगर, राम बाजार, लोअर बाजार व जाखू वार्ड लिए गए हैं, जिनके लिए विधायक सुधीर शर्मा को प्रभारी व सीपीएस आशीष बुटेल को सह प्रभारी के साथ विधायक संजय रत्न, यादवेंद्र गोमा व चैतन्य शर्मा को लगाया गया हैं. सेक्टर 2 – टुटू, मज्याठ , बालूगंज व कच्ची घाटी शामिल किए गए हैं. कृषि मंत्री चंद्र कुमार प्रभारी, जबकि सह- प्रभारी संजय अवस्थी बनाए गए हैं. इनके साथ विधायक इंद्रदत्त लखनपाल व मलेंद्र राजन को तैनात किया गया है. सेक्टर 3 – सेक्टर तीन के तहत भराड़ी, रुलदू भट्टा, कैथू व अनाडेल वार्ड लिए गए हैं. विधायक राजेंद्र राणा प्रभारी और किशोरी लाल सह -प्रभारी बनाए गए हैं. इनके विधायक साथ देवेंद्र भुट्टो व विनोद सुलतानपुरी को लगाया गया है.
सेक्टर 4 और 5 में इन्हें जिम्मेदारी: सेक्टर 4 - इसमें समरहिल, टूटीकंडी, नाभा व फागली वार्ड शामिल किए गए. स्वास्थ्य मंत्री डॉ. कर्नल धनीराम शांडिल प्रभारी, सीपीएस राम कुमार सह प्रभारी के साथ विधायक अजय सोलंकी व चंद्रशेखर को लगाया गया है. सेक्टर 5- इसमें उप्पर ढली ,लोअर ढली, शांति विहार, भट्टाकुफर, कसुंपटी वार्ड को शामिल किया गया है, जिसमें शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर प्रभारी, विधायक राजेश धर्माणी को सह -प्रभारी बनाया गया है. विधायक नंद लाल व भुवनेश्वर गौड़ को भी जिम्मेदारियां सौंपी गई है.
मंत्री जगत सिंह के सेक्टर 6 की जिम्मेदारी: सेक्टर 6 - बेनमोर, इंजन घर, संजौली चौक, सांगटी वार्ड को लिया गया है, जिसमें बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी प्रभारी, सीपीएस मोहन लाल ब्राक्टा सह- प्रभारी के साथ विधायक रवि ठाकुर व भवानी सिंह पठानिया को भी लगाया गया है. वहीं, सेक्टर 7- में कंगना धार, पटियोग, न्यू शिमला, खलीनी व कनलोग वार्ड लिए गए हैं. इसमें उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान प्रभारी, सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर सह प्रभारी के साथ विधायक सुरेश कुमार व सुदर्शन बबलू को लगाया गया. सेक्टर 8- इसके तहत मल्याणा, पंथाघाटी, छोटा शिमला व विकास नगर वार्ड को लिया गया है ,जिसमें वरिष्ठ विधायक विनय कुमार प्रभारी, विधायक रघुवीर सिंह बाली सह- प्रभारी के साथ विधायक नीरज नय्यर, केवल सिंह पठानिया को लगाया गया हैं. जानकारी के मुताबिक कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला से बातचीत के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने इस टीम की घोषणा की है.
ये भी पढ़ें : MC Election Shimla 2023 :कांग्रेस ने नगर निगम चुनाव के लिए आखिरी लिस्ट जारी की, 8 प्रत्याशियों के नाम फाइनल