ETV Bharat / state

भाजपा ने नगर निगम चुनावों को लेकर जोन प्रभारियों की नियुक्ति की , राजीव बिंदल सतपाल सत्ती सहित इन नेताओं को सौंपी जिम्मेवारी

author img

By

Published : Apr 15, 2023, 9:33 AM IST

शिमला नगर निगम चुनाव को लेकर भाजपा ने जोन प्रभारियों की नियुक्त कर दी. जोन प्रभारियों में डॉ.राजीव बिंदल,सत्तपाल सत्ति सहित कई नेता शामिल हैं. (BJP appointed zone in-charge)

BJP appointed zone in-charge
BJP appointed zone in-charge

शिमला: शिमला नगर निगम चुनावों को लेकर भाजपा ने वार्डो में नेताओं को जिम्मेदारी सौंप दी है. शुक्रवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने नगर निगम शिमला के चुनावों के लिए जोन प्रभारियों की घोषणा की कर दी,जिसमें पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती एवं विधायक को भराड़ी, रुल्दू भट्टा, कैथू, अन्नाडले, समरहिल, टूटू, मज्याठ और बालूगंज, प्रदेश महामंत्री एवं विधायक त्रिलोक जम्वाल को कच्चीघाटी, टूटीकंडी, नाभा, फगली, कृष्णानगर, राम बाजार और लोअर बाजार दिया गया.

डॉ. राजीव बिंदल को यहां किया गया नियुक्त: पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल एवं विधायक को जाखू, बेनमोर, इंजन घर, मल्याणा, पंथाघाटी, कसुंपटी और छोटा शिमला। विधायक बलबीर वर्मा को विकास नगर, कंगना धार, पटयोग, न्यू शिमला, खलीनी और कनलोग। प्रदेश कार्यसमिति सदस्य चेतन ब्रागटा को संजौली चौक, अप्पर ढली, लोअर ढली, शांति विहार, भट्टाकुफर और सांगटी का जिम्मा सौंपा गया

इन्हें यहां दी गई जिम्मेदारी: प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रेम ठाकुर को अपर ढली, शांति विहार, भट्टाकुफर, सांगटी, कंगनाधार और पटयोग का जोन प्रभारी नियुक्त किया गया.वहीं, प्रदेश कार्यसमिति विजय ज्योति सेन के लोअर ढली, मल्याणा, पंथाघाटी, कसुंपटी, विकास नगर और न्यू शिमला का जोन सह प्रभारी नियुक्त किया गया है. बता दें कि भाजपा ने शुक्रवार को ही दो और वार्डों के उम्मीदवारों की घोषणा की थी. अभी तक भाजपा 34 वार्ड में से 31 वार्डों के प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर चुकी है. बचे हुए तीन वार्डों की सूची आज जारी हो सकती है. नगर निगम शिमला का चुनाव 2 मई को होगा,जबिक नतीजे 4 मई को आएंगे. वहीं कांग्रेस अभी तक केवल 16 वार्डों में ही नाम तय कर पाई है.

ये भी पढ़ें : MC Shimla Election 2023: भाजपा ने 2 और उम्मीदवारों की सूची जारी की, विकास थापटा और आशा शर्मा मिला टिकट

शिमला: शिमला नगर निगम चुनावों को लेकर भाजपा ने वार्डो में नेताओं को जिम्मेदारी सौंप दी है. शुक्रवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने नगर निगम शिमला के चुनावों के लिए जोन प्रभारियों की घोषणा की कर दी,जिसमें पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती एवं विधायक को भराड़ी, रुल्दू भट्टा, कैथू, अन्नाडले, समरहिल, टूटू, मज्याठ और बालूगंज, प्रदेश महामंत्री एवं विधायक त्रिलोक जम्वाल को कच्चीघाटी, टूटीकंडी, नाभा, फगली, कृष्णानगर, राम बाजार और लोअर बाजार दिया गया.

डॉ. राजीव बिंदल को यहां किया गया नियुक्त: पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल एवं विधायक को जाखू, बेनमोर, इंजन घर, मल्याणा, पंथाघाटी, कसुंपटी और छोटा शिमला। विधायक बलबीर वर्मा को विकास नगर, कंगना धार, पटयोग, न्यू शिमला, खलीनी और कनलोग। प्रदेश कार्यसमिति सदस्य चेतन ब्रागटा को संजौली चौक, अप्पर ढली, लोअर ढली, शांति विहार, भट्टाकुफर और सांगटी का जिम्मा सौंपा गया

इन्हें यहां दी गई जिम्मेदारी: प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रेम ठाकुर को अपर ढली, शांति विहार, भट्टाकुफर, सांगटी, कंगनाधार और पटयोग का जोन प्रभारी नियुक्त किया गया.वहीं, प्रदेश कार्यसमिति विजय ज्योति सेन के लोअर ढली, मल्याणा, पंथाघाटी, कसुंपटी, विकास नगर और न्यू शिमला का जोन सह प्रभारी नियुक्त किया गया है. बता दें कि भाजपा ने शुक्रवार को ही दो और वार्डों के उम्मीदवारों की घोषणा की थी. अभी तक भाजपा 34 वार्ड में से 31 वार्डों के प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर चुकी है. बचे हुए तीन वार्डों की सूची आज जारी हो सकती है. नगर निगम शिमला का चुनाव 2 मई को होगा,जबिक नतीजे 4 मई को आएंगे. वहीं कांग्रेस अभी तक केवल 16 वार्डों में ही नाम तय कर पाई है.

ये भी पढ़ें : MC Shimla Election 2023: भाजपा ने 2 और उम्मीदवारों की सूची जारी की, विकास थापटा और आशा शर्मा मिला टिकट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.