शिमला: स्मार्ट सिटी शिमला का आम बजट नगर निगम 21 फरवरी को पेश करेगा. जनता को उम्मीद है कि इस बार बजट में उनके वार्डों के विकास के लिए कुछ विशेष प्रावधान हो जिससे आम जनता को राहत मिल सके. वहीं, निगम ने आम लोगों से वार्डों के विकास के लिए सुझाव भी मांगे हैं.
शहर में विकास के लिए स्मार्ट सिटी के लोगों का कहना है कि नगर निगम अपने बजट में पार्किंग, सफाई, पार्कों, कुत्तों व बंदरों से निजात दिलाने के लिए कोई प्रावधान जरूर करें. साथ ही निगम बजट में सफाई व्यव्स्था पर ध्यान दें क्योंकि माल रोड व रिज पर तो सफाई अच्छी होती है लेकिन वार्डों की दुर्दशा होती है.
वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि शहर स्मार्ट सिटी की ओर बढ़ रहा है और गार्बेज फ़्री घोषित हो चुका है. ऐसे में बजट में वार्डों की सफाई नालों और पानी के टैंकों की सफाई होना बहुत जरूरी है. बजट में नई पार्किंग के लिए भी प्रावधान हो. इसके अलावा वार्डों में वृद्ध लोगों के लिए हेल्थ चेकअप भी सुविधा शामिल की जाए.
वहीं, निगम के बजट के पर्यटन नगरी शिमला में माल रोड व रिज पर आवारा कुत्तों और बंदरों से आम लोगों को हो रही परेशानी से लोगों को निजात दिलाने का प्रावधान निगम अपने बजट में शामिल करें.
इसके अलावा भी निगम ने लोगों से शहर के विकास के लिए और सुझाव मांगे है. आम जनता से जो सुझाव मांगे हैं उन पर अमल होता है या नहीं इसका पता बजट पेश होने पर पता चल जाएगा.