ETV Bharat / state

इस दिन पेश होगा MC शिमला का आम बजट, निगम ने लोगों से मांगे सुझाव - शिमला

स्मार्ट सिटी के लोगों का कहना है कि नगर निगम अपने बजट में पार्किंग, सफाई, पार्कों, कुत्तों व बंदरों से निजात दिलाने के लिए कोई प्रावधान जरूर करें.

21 फरवरी को शिमला नगर निगम पेश करेगा आम बजट
author img

By

Published : Feb 19, 2019, 11:17 PM IST

शिमला: स्मार्ट सिटी शिमला का आम बजट नगर निगम 21 फरवरी को पेश करेगा. जनता को उम्मीद है कि इस बार बजट में उनके वार्डों के विकास के लिए कुछ विशेष प्रावधान हो जिससे आम जनता को राहत मिल सके. वहीं, निगम ने आम लोगों से वार्डों के विकास के लिए सुझाव भी मांगे हैं.

shimla mc budget on 21 feb
21 फरवरी को शिमला नगर निगम पेश करेगा आम बजट

शहर में विकास के लिए स्मार्ट सिटी के लोगों का कहना है कि नगर निगम अपने बजट में पार्किंग, सफाई, पार्कों, कुत्तों व बंदरों से निजात दिलाने के लिए कोई प्रावधान जरूर करें. साथ ही निगम बजट में सफाई व्यव्स्था पर ध्यान दें क्योंकि माल रोड व रिज पर तो सफाई अच्छी होती है लेकिन वार्डों की दुर्दशा होती है.

वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि शहर स्मार्ट सिटी की ओर बढ़ रहा है और गार्बेज फ़्री घोषित हो चुका है. ऐसे में बजट में वार्डों की सफाई नालों और पानी के टैंकों की सफाई होना बहुत जरूरी है. बजट में नई पार्किंग के लिए भी प्रावधान हो. इसके अलावा वार्डों में वृद्ध लोगों के लिए हेल्थ चेकअप भी सुविधा शामिल की जाए.

वहीं, निगम के बजट के पर्यटन नगरी शिमला में माल रोड व रिज पर आवारा कुत्तों और बंदरों से आम लोगों को हो रही परेशानी से लोगों को निजात दिलाने का प्रावधान निगम अपने बजट में शामिल करें.

undefined

इसके अलावा भी निगम ने लोगों से शहर के विकास के लिए और सुझाव मांगे है. आम जनता से जो सुझाव मांगे हैं उन पर अमल होता है या नहीं इसका पता बजट पेश होने पर पता चल जाएगा.

शिमला: स्मार्ट सिटी शिमला का आम बजट नगर निगम 21 फरवरी को पेश करेगा. जनता को उम्मीद है कि इस बार बजट में उनके वार्डों के विकास के लिए कुछ विशेष प्रावधान हो जिससे आम जनता को राहत मिल सके. वहीं, निगम ने आम लोगों से वार्डों के विकास के लिए सुझाव भी मांगे हैं.

shimla mc budget on 21 feb
21 फरवरी को शिमला नगर निगम पेश करेगा आम बजट

शहर में विकास के लिए स्मार्ट सिटी के लोगों का कहना है कि नगर निगम अपने बजट में पार्किंग, सफाई, पार्कों, कुत्तों व बंदरों से निजात दिलाने के लिए कोई प्रावधान जरूर करें. साथ ही निगम बजट में सफाई व्यव्स्था पर ध्यान दें क्योंकि माल रोड व रिज पर तो सफाई अच्छी होती है लेकिन वार्डों की दुर्दशा होती है.

वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि शहर स्मार्ट सिटी की ओर बढ़ रहा है और गार्बेज फ़्री घोषित हो चुका है. ऐसे में बजट में वार्डों की सफाई नालों और पानी के टैंकों की सफाई होना बहुत जरूरी है. बजट में नई पार्किंग के लिए भी प्रावधान हो. इसके अलावा वार्डों में वृद्ध लोगों के लिए हेल्थ चेकअप भी सुविधा शामिल की जाए.

वहीं, निगम के बजट के पर्यटन नगरी शिमला में माल रोड व रिज पर आवारा कुत्तों और बंदरों से आम लोगों को हो रही परेशानी से लोगों को निजात दिलाने का प्रावधान निगम अपने बजट में शामिल करें.

undefined

इसके अलावा भी निगम ने लोगों से शहर के विकास के लिए और सुझाव मांगे है. आम जनता से जो सुझाव मांगे हैं उन पर अमल होता है या नहीं इसका पता बजट पेश होने पर पता चल जाएगा.

Intro:नगर निगम 21को करेगा आम बजट पेश, जनता की मांग पानी ,सफाई ,पार्किंग व हैल्थ चेकअप का हो प्रावधान
शिमला।
स्मार्ट सिटी व गार्बेज फ्री सिटी शिमला का आम बजट नगर निगम 21 फरवरी को पेश करेगा ।ऐसे में जनता को उम्मीद है कि बजट में उनके वार्डो का विकास का कुछ विशेष प्रावधान हो जिससे आम जनता को राहत मिल सके।वार्डो में कई जगह अभी भी एम्बुलेन्स रॉड नही है यदि कोई बीमार हो जाये तो पीठ पर उठाकर सड़क तक मरीज को लाना पड़ता है।


शिमला।



Body:नगर निगम अपना आम बजट 21फरवरी को पेश करेगा।निगम ने आम लोगो से वार्डो के विकास के लिए सुझाव भी मांगे है।निगम इन सुझाव पर अमल करता है या नही ये तो 21फरवरी को ही पता चलेगा लेकिंग आम जनता का साफ कहना है कि नगर निगम अपने बजट में पार्किंग,सफाई ,पार्को ,कुत्तो व बन्दरो से निजात दिलाने के लिए कोई प्रावधान जरूर करे।
संजौली के स्थानीय निवासी जयचन्द ने बताया कि निगम बजट में सफाई ब्यवस्था पर ध्यान दे क्योकि माल रोड व रिज पर तो चका चक सफाई होती है लेकिन वार्डो की दुर्दशा होती है।।उन्होंने कहा कि पानी की समस्या से जूझ रहे लोगो को भी पानी मिलना चाहिए।साथ ही पानी के टैंको की सफाई होनी जरूरी है।
से
वही स्थानिय निवासी राकेश ने बताया कि शहर स्मार्ट सिटी की ओर बढ़ रहा है और गार्बेज फ़्री घोषित हो चुका है ऐसे में बजट में वार्डो की सफाई नालो की सफाई पानी की टैंकों की सफाई होना बहुत जरूरी है।उन्होंने कहा कि बजट में नए पार्किंग के लिए भी प्रावधान होना चाहिए ।इसके अलावा वार्डो में बृद्ध लोगो के लिए हेल्थ चेकअप बीच ,बीच मे होते रहे ।उनका कहना है कि वो चाहते है कि उनका शहर सबसे सुन्दर बने और 7स्टार सिटी में शामिल हो।
वही निगम के बजट के बारे में चन्द्रिका का कहना है कि पर्यटन नगरी शिमला में देश विदेश से पर्यटक आते है लेकिन यहाँ जब माल रोड ओर रिज पर उनका सामना आवारा कुत्तों ओर बन्दरो से होता है जिससे उन्हें डर सा महसूस होता है।उनका कहना था कि आवारा कुत्तों ओर बन्दरो से निजात के लिए निगम को कोई प्रावधान करना चाहिए।


Conclusion:लोगो के निगम के बजट के लिय अपने सुझाव लिखित में भी दिया है ।अब निगम जनता की उम्मीदों पर कितना खरा उतरता है इसका इंतजार आम जनता को बेसबरी से है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.