ETV Bharat / state

शिमला सफाई कर्मियों ने दिया धरना, महिला कर्मी से मारपीट करने वालों पर कार्रवाई की मांग

सफाई कर्मी के साथ मारपीट करने वालो के खिलाफ कार्रवाई न करने पर सफाई कर्मियों ने शनिवार को नगर निगम कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की. साथ ही सफाई यूनियन ने सोमवार से सफाई व्यवस्था ठप करने की चेतावनी भी दी.

Shimla MC worker union protest
शिमला सफाई यूनियन का प्रदर्शन
author img

By

Published : Oct 17, 2020, 7:27 PM IST

शिमला: नगर निगम के सफाई कर्मी के साथ मारपीट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई न करने पर सफाई कर्मियों ने शनिवार को नगर निगम कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की. साथ ही सफाई यूनियन ने सोमवार से सफाई व्यवस्था ठप करने की चेतावनी भी दी. यूनियन ने आरोप लगाया कि इतने दिन बीत जाने के बाद भी सफाई कर्मियों से मारपीट करने वालों के खिलाफ पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है.

शिमला सफाई यूनियन के महासचिव बलबीर ने कहा कि खलीणी में कार्यरत महिला सफाई कर्मी के साथ दो लोगों ने मारपीट की. इसकी पुलिस में शिकायत भी की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई है. इसको लेकर यूनियन ने नगर निगम की महापौर सत्या कौंडल को ज्ञापन भी सौंपा, लेकिन अभी तक इस मामले में कोई संज्ञान नहीं लिया गया.

वीडियो

बलबीर ने कहा कि खलीनी बीट में 12 अक्तूबर को सफाई कर्मी के साथ मारपीट की गई और बाजू भी तोड़ी गई. महिला को प्लास्टर लगाया गया है और आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं. उन्होंने कहा कि रविवार शाम तक आरोपियों को गिरफ्तार न करने पर शहर में सोमवार से न तो सफाई होगी और न हो घरों से कूड़ा उठाया जाएगा. साथ ही आंदोलन शुरू किया जाएगा.

बता दें कि खलीणी में 12 अक्तूबर को महिला सफाई कर्मी ने मकान मालिक और किराये दार पर मारपीट के आरोप लगाए थे. इसको लेकर पुलिस में शिकायत भी की थी, लेकिन कोई कार्रवाई न होने पर अब सफाई कर्मियों ने काम ठप करने की चेतावनी दे दी है.

शिमला: नगर निगम के सफाई कर्मी के साथ मारपीट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई न करने पर सफाई कर्मियों ने शनिवार को नगर निगम कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की. साथ ही सफाई यूनियन ने सोमवार से सफाई व्यवस्था ठप करने की चेतावनी भी दी. यूनियन ने आरोप लगाया कि इतने दिन बीत जाने के बाद भी सफाई कर्मियों से मारपीट करने वालों के खिलाफ पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है.

शिमला सफाई यूनियन के महासचिव बलबीर ने कहा कि खलीणी में कार्यरत महिला सफाई कर्मी के साथ दो लोगों ने मारपीट की. इसकी पुलिस में शिकायत भी की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई है. इसको लेकर यूनियन ने नगर निगम की महापौर सत्या कौंडल को ज्ञापन भी सौंपा, लेकिन अभी तक इस मामले में कोई संज्ञान नहीं लिया गया.

वीडियो

बलबीर ने कहा कि खलीनी बीट में 12 अक्तूबर को सफाई कर्मी के साथ मारपीट की गई और बाजू भी तोड़ी गई. महिला को प्लास्टर लगाया गया है और आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं. उन्होंने कहा कि रविवार शाम तक आरोपियों को गिरफ्तार न करने पर शहर में सोमवार से न तो सफाई होगी और न हो घरों से कूड़ा उठाया जाएगा. साथ ही आंदोलन शुरू किया जाएगा.

बता दें कि खलीणी में 12 अक्तूबर को महिला सफाई कर्मी ने मकान मालिक और किराये दार पर मारपीट के आरोप लगाए थे. इसको लेकर पुलिस में शिकायत भी की थी, लेकिन कोई कार्रवाई न होने पर अब सफाई कर्मियों ने काम ठप करने की चेतावनी दे दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.