ETV Bharat / state

एमसी चुनाव की जीत पर बोले सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू, जनता ने सरकार की नीतियों पर लगाई मुहर

शिमला नगर निगम चुनाव में कांग्रेस ने 24 वार्डों में जीत का परचम लहराकर पूर्ण बहुमत हासिल कर लिया है. वहीं, भाजपा दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई है. जीत के बाद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बीजेपी पर निशाना साधा है. पढ़ें पूरी खबर...

shimla nagar nigham chunav 2023
प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू.
author img

By

Published : May 4, 2023, 6:49 PM IST

प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू.

शिमला: शिमला नगर निगम चुनाव में कांग्रेस की भारी जीत पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि यह एक ऐतिहासिक जीत है. जनता ने भारी बहुमत से कांग्रेस को जीता कर सरकार की नीतियों पर मुहर लगाई है. चुनावी नतीजे के बाद कांग्रेस मुख्यालय में एक प्रेस कांफ्रेंस में सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इस जीत के लिए शिमला शहर की जनता का आभार भी जताया. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि पिछले दस सालों में नगर निगम के चुनाव पार्टी चिन्ह पर नहीं हो रहे थे, लेकिन उनकी सरकार ने नीतिगत फैसला लेतु हुए एमसी चुनाव पार्टी चिन्ह पर करवाने का फैसला लिया है. शिमला की जनता ने कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवारों को भारी बहुमत जीताकर कांग्रेस सरकार की नीतियों पर मुहर लगाई है और यह चुनाव भाजपा की विचारधारा की हार है.

कांग्रेस पार्टी की शिमला नगर निगम में ऐतिहासिक जीत: सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि 10 साल की अंतराल के बाद कांग्रेस ने दोबारा नगर निगम शिमला में वापसी है. यह एक ऐतिहासिक जीत है क्योंकि इससे पहले कभी भी किसी भी पार्टी ने इतनी सीटें नहीं जीती. उन्होंने कहा कि पूर्व की बीजेपी सरकार ने नगर निगम चुनाव टालने का पूरा प्रयास किया जिसमें वह कामयाब भी हुए. लेकिन पहले जनता ने कांग्रेस को पहले विधानसभा चुनावों में जिताया और अब निगम शिमला में भी कांग्रेस के पक्ष में मतदान किया है. उन्होंने कहा कि शिमला अपने आप में एक मिनी हिमाचल है, जहां सभी जिलों के लोग रहते हैं. शिमला के मतदाता पढ़े लिखे और जागरूक है. यहां के लोगों ने कांग्रेस पार्टी की सरकार के अब तक के कार्यों को देखकर वोट दिए हैं. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में करीब एक लाख मतदाता थे, हालांकि बारिश की वजह से थोड़ा कम मतदान हुआ है. अगर मौसम साफ होता तो कांग्रेस इससे भी ज्यादा सीटों पर जीत हासिल करती.

कांग्रेस सरकार ने चुनावी वादों को पूरा किया: मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने अब तक के अपने पांच माह के कार्यकाल में प्रदेश के जनता से किए चुनावी वादों को पूरा किया है. सरकार ने ओल्ड पेंशन स्कीम लागू की है और महिलाओं को 1500 रुपए देने का वादा पूरा किया गया है. इसी तरह सरकार सभी वादों को पूरा कर रही है.

भाजपा ने आर्थिक बदहाली में धकेला हिमाचल: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पूर्व भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उसने आर्थिक बदहाली में प्रदेश को पहुंयाया है. कर्मचारी चयन आयोग में पेपर बेचे गए.

हिमाचल को सुंदर और स्वच्छ शहर बनाएंगे: सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि कांग्रेस शिमला को सुंदर व स्वच्छ शहर बनाएगी. शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को दुरूस्त किया जाएगा और शहर की सड़कों को भी सुधारा जाएगा. शहर में पानी की समस्या, बिजली की तारों के जंजाल को दूर करने के साथ ही पार्किंग की सुविधा दी जाएगी. उन्होंने कहा कि शहर के भवन मालिकों को भी राहत दी जाएगी. सीएम ने सभी जीते हुए पार्षदों कांग्रेस,भाजपा और माकपा पार्षद को जीत की बधाई दी और कहा कि सभी को शहर के विकास के लिए मिलकर काम करना है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि शिमला के चुनावों में भाजपा जिस प्रकार का प्रचार कर रही थी, उसमें वह कामयाब नहीं रही. शिमला की पढ़ी लिखी और समझदार जनता है जो कि सभी कुछ जानती है. उन्होंने कहा कि शिमला एमसी चुनाव में कांग्रेस की जात से राष्ट्रीय स्तर पर भी एक संदेश जाएगा. इस मौके पर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने सभी जीते हुए प्रत्याशियों को बधाई दी और कहा कि जो वादे किए हैं, उन्हें पूरा किया जाएगा. उन्होंने पार्टी की इस जीत के लिए सभी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों का भी आभार जताया. इस मौके पर सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार के मंत्री सहित पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे.

Read Also- Shimla MC Election Result: शिमला नगर निगम कांग्रेस के 'हाथ', जानें किस वार्ड से कौन जीता ?

प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू.

शिमला: शिमला नगर निगम चुनाव में कांग्रेस की भारी जीत पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि यह एक ऐतिहासिक जीत है. जनता ने भारी बहुमत से कांग्रेस को जीता कर सरकार की नीतियों पर मुहर लगाई है. चुनावी नतीजे के बाद कांग्रेस मुख्यालय में एक प्रेस कांफ्रेंस में सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इस जीत के लिए शिमला शहर की जनता का आभार भी जताया. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि पिछले दस सालों में नगर निगम के चुनाव पार्टी चिन्ह पर नहीं हो रहे थे, लेकिन उनकी सरकार ने नीतिगत फैसला लेतु हुए एमसी चुनाव पार्टी चिन्ह पर करवाने का फैसला लिया है. शिमला की जनता ने कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवारों को भारी बहुमत जीताकर कांग्रेस सरकार की नीतियों पर मुहर लगाई है और यह चुनाव भाजपा की विचारधारा की हार है.

कांग्रेस पार्टी की शिमला नगर निगम में ऐतिहासिक जीत: सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि 10 साल की अंतराल के बाद कांग्रेस ने दोबारा नगर निगम शिमला में वापसी है. यह एक ऐतिहासिक जीत है क्योंकि इससे पहले कभी भी किसी भी पार्टी ने इतनी सीटें नहीं जीती. उन्होंने कहा कि पूर्व की बीजेपी सरकार ने नगर निगम चुनाव टालने का पूरा प्रयास किया जिसमें वह कामयाब भी हुए. लेकिन पहले जनता ने कांग्रेस को पहले विधानसभा चुनावों में जिताया और अब निगम शिमला में भी कांग्रेस के पक्ष में मतदान किया है. उन्होंने कहा कि शिमला अपने आप में एक मिनी हिमाचल है, जहां सभी जिलों के लोग रहते हैं. शिमला के मतदाता पढ़े लिखे और जागरूक है. यहां के लोगों ने कांग्रेस पार्टी की सरकार के अब तक के कार्यों को देखकर वोट दिए हैं. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में करीब एक लाख मतदाता थे, हालांकि बारिश की वजह से थोड़ा कम मतदान हुआ है. अगर मौसम साफ होता तो कांग्रेस इससे भी ज्यादा सीटों पर जीत हासिल करती.

कांग्रेस सरकार ने चुनावी वादों को पूरा किया: मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने अब तक के अपने पांच माह के कार्यकाल में प्रदेश के जनता से किए चुनावी वादों को पूरा किया है. सरकार ने ओल्ड पेंशन स्कीम लागू की है और महिलाओं को 1500 रुपए देने का वादा पूरा किया गया है. इसी तरह सरकार सभी वादों को पूरा कर रही है.

भाजपा ने आर्थिक बदहाली में धकेला हिमाचल: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पूर्व भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उसने आर्थिक बदहाली में प्रदेश को पहुंयाया है. कर्मचारी चयन आयोग में पेपर बेचे गए.

हिमाचल को सुंदर और स्वच्छ शहर बनाएंगे: सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि कांग्रेस शिमला को सुंदर व स्वच्छ शहर बनाएगी. शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को दुरूस्त किया जाएगा और शहर की सड़कों को भी सुधारा जाएगा. शहर में पानी की समस्या, बिजली की तारों के जंजाल को दूर करने के साथ ही पार्किंग की सुविधा दी जाएगी. उन्होंने कहा कि शहर के भवन मालिकों को भी राहत दी जाएगी. सीएम ने सभी जीते हुए पार्षदों कांग्रेस,भाजपा और माकपा पार्षद को जीत की बधाई दी और कहा कि सभी को शहर के विकास के लिए मिलकर काम करना है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि शिमला के चुनावों में भाजपा जिस प्रकार का प्रचार कर रही थी, उसमें वह कामयाब नहीं रही. शिमला की पढ़ी लिखी और समझदार जनता है जो कि सभी कुछ जानती है. उन्होंने कहा कि शिमला एमसी चुनाव में कांग्रेस की जात से राष्ट्रीय स्तर पर भी एक संदेश जाएगा. इस मौके पर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने सभी जीते हुए प्रत्याशियों को बधाई दी और कहा कि जो वादे किए हैं, उन्हें पूरा किया जाएगा. उन्होंने पार्टी की इस जीत के लिए सभी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों का भी आभार जताया. इस मौके पर सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार के मंत्री सहित पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे.

Read Also- Shimla MC Election Result: शिमला नगर निगम कांग्रेस के 'हाथ', जानें किस वार्ड से कौन जीता ?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.