शिमला : गुरुवार को शिमला नगर निगम चुनाव की मतगणना हुई. जहां कांग्रेस ने शिमला नगर निगम में करीब एक दशक बाद शानदार वापसी करते हुए जीत का परचम लहराया है. शिमला के कुल 34 वार्डों में से 24 वार्ड में कांग्रेस प्रत्याशियों ने जीत हासिल की जबकि नगर निगम की सत्ता पर काबिज रही बीजेपी महज 9 वार्डों तक सिमटकर रह गई. वहीं माकपा को 1 वार्ड में जीत मिली है.
विधानसभा चुनाव के बाद ये कांग्रेस की पहली अग्निपरीक्षा थी. वहीं बीजेपी के लिए नगर निगम में मिशन रिपीट का मौका था. लेकिन विधानसभा चुनाव 2022 की ही तरह नगर निगम शिमला में भी बीजेपी रिपीट नहीं कर पाई और कांग्रेस ने जीत हासिल कर इस अग्निपरीक्षा को बंपर बहुमत के साथ पास किया है. 10 साल बाद नगर निगम शिमला की सत्ता कांग्रेस के हाथ आई है.
2017 में बीजेपी ने शहर में सरकार बनाई तो 2012 में नगर निगम का मेयर और डिप्टी मेयर पद माकपा के पास गया. 10 साल का सूखा झेलने के बाद इस बार नगर निगम शिमला में कांग्रेस की वापसी हुई है. अब वार्ड परिषद मिलकर मेयर और डिप्टी मेयर चुनेंगे. बंपर बहुमत के साथ ये दोनों पद कांग्रेस के पास जाना तय है.
वहीं इस चुनाव में एक बार फिर आम आदमी पार्टी की झोली खाली ही रही है. 'आप' ने 21 वार्ड में अपने प्रत्याशी उतारे थे लेकिन हर वार्ड में पार्टी तीसरे नंबर पर रही और सभी प्रत्याशियों की जमानत जब्त हुई. पिछले साल के आखिर में हुए विधानसभा चुनाव में भी आम आदमी पार्टी ने 67 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे और सभी प्रत्याशियों की जमानत जब्त हुई थी.
उधर माकपा ने भी नगर निगम चुनाव के 4 वार्डों में अपने प्रत्याशी उतारे थे. इनमें से सिर्फ समरहिल वार्ड से ही माकपा प्रत्याशी वीरेंद्र ठाकुर को जीत मिली है. नगर निगम शिमला के इतिहास में माकपा के लिए 2012 का साल सबसे सुनहरा माना जाएगा. जब पार्टी भले सिर्फ 3 वार्ड में जीत मिली थी लेकिन मेयर और डिप्टी मेयर के डायरेक्ट चुनाव में दोनों पद उसकी झोली में आए थे. साल 2012 में संजय चौहान मेयर और टिकेंद्र सिंह पंवर डिप्टी मेयर चुने गए थे.
34 में से 24 वार्ड में जीत हासिल करने के बाद अब कांग्रेस मेयर और डिप्टी मेयर बनाने की तैयारी में जुट गई है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने नगर निगम चुनाव के नतीजों के बाद कहा कि 'ये शिमला नगर निगम के चुनाव पार्टी सिंबल पर हुए थे. चुनाव के नतीजे बताते हैं कि जनता ने हमारी नीतियों पर मुहर लगाई है और बीजेपी की विचारधारा को हराया है.'
गौरतलब है कि शिमला नगर निगम के सभी 34 वार्डों में 2 मई को मतदान हुआ था. तब शिमला नगर निगम की जनता ने 102 उम्मीदवारों की किस्मत को ईवीएम में कैद किया था. इस बार शिमला नगर निगम चुनाव में 58.97 फीसदी मतदान हुआ था.