ETV Bharat / state

COVID-19: सफाई कर्मियों की हो रही स्वास्थ्य जांच, संक्रमण से मौत पर मिलेंगे 50 लाख

शिमला नगर निगम द्वारा शहर के सफाई कर्मचारियों की स्वास्थ्य जांच करवाई जा रही है. नगर निगम हर रोज 20 कर्मियों का अस्पताल में जांच करवा रहा है. इसके अलावा नगर निगम द्वारा सभी सफाई कर्मियों का बीमा भी किया गया है. बीमा के तहत कोरोना संक्रमण के दौरान किसी कर्मी की मृत्यु होने पर उसे 50 लाख की बीमा राशि दी जाएगी.

insurance of cleaning workers
सफाई कर्मियों का हेल्थ चेकअप करवा रहा शिमला MC.
author img

By

Published : Apr 29, 2020, 4:55 PM IST

शिमला: कोरोना संकट की घड़ी में बिना किसी डर के सफाई कर्मी शहर को साफ सुथरा रखने में जुटे है. ऐसे में ये कर्मी संक्रमण की चपेट में न आए इसके शिमला नगर निगम द्वारा सभी सफाई कर्मियों का हेल्थ चेकअप करवाया जा रहा है. बुधवार को नगर निगम के 20 कर्मियों का दीनदयाल उपाध्यय अस्पताल (रिपन) में स्वास्थ्य की जांच करवाई गई.

नगर निगम हर रोज 20 कर्मियों का अस्पताल में जांच करवाएगा. इसके अलावा सभी कर्मियों का बीमा भी किया गया है और कोरोना संक्रमण के दौरान किसी कर्मी की मृत्यु होती है तो उन्हें 50 लाख का बीमा मिलेगा.

वीडियो.

नगर निगम के संयुक्त आयुक्त अजीत भारद्वाज ने कहा कि कोरोना संकट की घड़ी में निगम के कर्मी ईमानदारी से सफाई के काम मे जुटे हैं और कर्मियों की सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है. इन कर्मियों के स्वास्थ्य की जांच करवाई जा रही है और सभी 1100 कर्मियों की जांच की जाएगी.

insurance of cleaning workers
सफाई कर्मियों का हेल्थ चेकअप करवा रहा शिमला MC.

अजीत भारद्वाज ने बताया कि अस्पताल में ज्यादा भीड़ न हो इसको ध्यान में रखते हुए हर रोज 20 कर्मियों की रिपन अस्पताल में जांच की जा रही है. इसके अलावा सभी कर्मियों का बीमा भी किया गया है. नगर निगम की इस पहल से सफाई कर्मी भी काफी खुश हैं. स्वास्थ्य कर्मियों ने स्वास्थ्य जांच के लिए नगर निगम का आभार भी जताया.

सफाई कर्मियों का कहना है कि वे अपना काम ईमानदारी से कर रहे हैं और लोगों को भी ऐसी परिस्थितियों में लोगों को अपने घरों में रहना चाहिए. बता दें शिमला नगर निगम में 1100 सफाई कर्मी है, जिन्हें नगर निगम द्वारा मास्क, ग्लब्ज, सैनिटाइजर और ड्रेस मुहैया करवाई गई है. साथ ही इन कर्मियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया गया है.

शिमला: कोरोना संकट की घड़ी में बिना किसी डर के सफाई कर्मी शहर को साफ सुथरा रखने में जुटे है. ऐसे में ये कर्मी संक्रमण की चपेट में न आए इसके शिमला नगर निगम द्वारा सभी सफाई कर्मियों का हेल्थ चेकअप करवाया जा रहा है. बुधवार को नगर निगम के 20 कर्मियों का दीनदयाल उपाध्यय अस्पताल (रिपन) में स्वास्थ्य की जांच करवाई गई.

नगर निगम हर रोज 20 कर्मियों का अस्पताल में जांच करवाएगा. इसके अलावा सभी कर्मियों का बीमा भी किया गया है और कोरोना संक्रमण के दौरान किसी कर्मी की मृत्यु होती है तो उन्हें 50 लाख का बीमा मिलेगा.

वीडियो.

नगर निगम के संयुक्त आयुक्त अजीत भारद्वाज ने कहा कि कोरोना संकट की घड़ी में निगम के कर्मी ईमानदारी से सफाई के काम मे जुटे हैं और कर्मियों की सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है. इन कर्मियों के स्वास्थ्य की जांच करवाई जा रही है और सभी 1100 कर्मियों की जांच की जाएगी.

insurance of cleaning workers
सफाई कर्मियों का हेल्थ चेकअप करवा रहा शिमला MC.

अजीत भारद्वाज ने बताया कि अस्पताल में ज्यादा भीड़ न हो इसको ध्यान में रखते हुए हर रोज 20 कर्मियों की रिपन अस्पताल में जांच की जा रही है. इसके अलावा सभी कर्मियों का बीमा भी किया गया है. नगर निगम की इस पहल से सफाई कर्मी भी काफी खुश हैं. स्वास्थ्य कर्मियों ने स्वास्थ्य जांच के लिए नगर निगम का आभार भी जताया.

सफाई कर्मियों का कहना है कि वे अपना काम ईमानदारी से कर रहे हैं और लोगों को भी ऐसी परिस्थितियों में लोगों को अपने घरों में रहना चाहिए. बता दें शिमला नगर निगम में 1100 सफाई कर्मी है, जिन्हें नगर निगम द्वारा मास्क, ग्लब्ज, सैनिटाइजर और ड्रेस मुहैया करवाई गई है. साथ ही इन कर्मियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.