शिमला: देश भर सहित हिमाचल प्रदेश में भी त्योहारी सीजन की रौनक देखने को मिल रही है. त्योहारों के आने से पहले ही जहां एक तरफ लोग अपने घरों को सजाने में जुट गए हैं वहीं, शिमला शहर के मेयर सुरेंद्र चौहान ने इस त्योहारी सीजन में शहर को साफ और सुंदर बनाने का बीड़ा उठा लिया है. दरअसल, महापौर ने अपने वार्ड छोटा शिमला में रास्तों के साथ लगी रेलिंग पर स्थानीय लोगों के साथ मिलकर रंग-रोगन का कार्य शुरू कर दिया है.
रविवार को छुट्टी के दिन महापौर सुरेंद्र चौहान स्थानीय लोगों के साथ मिलकर अपने वार्ड को साफ और स्वच्छ बनाने में जुटे. जिसमें उन्होंने छोटा शिमला के रास्तो के साथ लगी रेलिंग पर पेंट किया, जो कई सालों से ऐसे ही पड़ी हुई थी. स्थानीय लोगों की मानें तो बीते 10-15 सालों से इसके तरफ किसी ने ध्यान तक नहीं दिया. अब उसे चमकाने का बीड़ा महापौर ने स्वयं स्थानीय लोगों के साथ मिलकर उठाया है. बता दें कि महापौर ओर स्थानीय लोगों ने अपने पैसे से पेंट खरीदा.
महापौर सुरेंद्र चौहान का कहना है कि देश भर सहित प्रदेश में आगामी दिनों में त्योहारी सीजन है. ऐसे में सभी लोग अपने घरों को रंग रोगन कर साफ और स्वच्छ बनाते हैं. इन दिनों सभी लोग इसी तैयारियों में लगे हुए हैं और इसी कड़ी में उनके वार्ड के स्थानीय लोगों ने उनसे कहा कि उन्हें इन रेलिंग पर भी रंग-रोगन का कार्य करना चाहिए, क्योंकि कई सालों से यह ऐसे ही पड़ी हुई थी जिसके लिए सभी लोगों ने आपस में आर्थिक सहयोग फैसला किया और उन्होंने भी इसमें अपनी तरफ से आर्थिक सहयोग किया है.
सुरेंद्र चौहान ने कहा कि आज रविवार छुट्टी का दिन है, जिसमें वो भी अन्य स्थानीय लोगों की तरह ही लोगों के साथ मिलकर रंग रोगन के कार्य में लगे हुए हैं. उन्होंने कहा कि यह पहल काफी अच्छी है और अभी इसकी शुरुआत हमारे वार्ड से हुई है. वो प्रयास करेंगे की इस तरह के कार्य अन्य वार्ड में भी किए जाएं लोग आपस में मिलकर मदद करें और विश्व विख्यात शिमला शहर को साफ और स्वच्छ रखें.