ETV Bharat / state

Shimla Landslide: 11वें दिन मिला एक और शव, मृतकों की संख्या हुई 18

राजधानी शिमला के समरहिल क्षेत्र में शिव बावड़ी मंदिर में हुई त्रासदी के 11वें दिन गुरुवार को एक और शव मलबे में मिला है. हादसे में कुल मृतकों की संख्या 18 पहुंच गई है. वहीं, अभी भी दो लोग लापता हैं. पढ़ें पूरी खबर... (Shimla Landslide).

Shimla Landslide
11वें दिन मिला एक और शव, मृतकों की संख्या हुई 18
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Aug 24, 2023, 4:07 PM IST

Updated : Aug 24, 2023, 5:49 PM IST

शिमला: समरहिल के शिव बावड़ी मंदिर हादसे में गुरुवार दोपहर के समय एक और शव बरामद कर लिया है. मृतक की पहचान नीरज पुत्र शांति स्वरूप निवासी गांव एंदड़ी समरहिल के तौर पर की गई है. हादसे में यह 18वां शव बरामद किया गया है, जबकि 2 लोग अभी भी लापता हैं. बीते 14 अगस्त को भारी भूस्खलन हुआ था. जिसमें पूरा मंदिर ही दब गया था. बीते दिनों हुई बारिश से रेस्क्यू कार्य में बाधा उत्पन्न हो रही थी. गुरुवार को दिनभर मौसम साफ होने के चलते सुबह ही रेसक्यू ऑपरेशन शुरू हुआ. रेस्क्यू टीमों द्वारा अभी तक यहां पर 5 से 6 फीट तक खुदाई कर दी है. गुरुवार को जेसीबी से खुदाई का काम शुरू किया गया.

दादा व पोती का अभी तक नहीं लगा सुराग: हादसे में अभी भी दो लोग लापता बताए जा रहे हैं. इसमें पवन शर्मा व उनकी 6 साल की पोती शामिल है. जिसका अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है. इनके स्वजन रोजाना सुबह घर से इसी आस में वहां पहुंच जाते हैं कि शायद आज उनका इंतजार खत्म हो जाए. इनके जिंदा होने की उम्मीद अब न के बराबर ही है.

14 अगस्त को हुआ था हादसा: बीते 14 अगस्त को सुबह के समय शिव बावड़ी मंदिर में भारी भूस्खलन के चलते 20 के करीब लोग अंदर दब गए थे. पिछले 11 दिनों से सर्च ऑपरेशन जारी है. 14 अगस्त को 7 शव निकाले गए थे. 6 लोग घायल हुए थे जो मंदिर के अंदर तो नहीं थे, लेकिन परिसर के आसपास थे उन्हें चोटें आई थी.

पोकलेन मशीन भी हुई खराब: सोमवार को 8वें दिन पोकलेन मशीन मंगवाई गई थी. इसे जैसे ही सड़क से नीचे लिंक रोड में उतारा जाने लगा यह मिट्टी के बीच फंस गई. काफी मशक्कत के बाद भी इसे बाहर नहीं निकाला जा सका. इसके बाद इसे निकालने के लिए क्रेन मंगवानी पड़ी. काफी मशक्कत के बाद इसे क्रेन से बाहर निकाला गया.

ये भी पढे़ं- Shimla Landslide: शिमला के अस्तित्व पर खतरा‍!, लैंडस्लाइड में दफन हो रही जिंदगियां, इन इलाकों में भी खाली करवाए गए घर

शिमला: समरहिल के शिव बावड़ी मंदिर हादसे में गुरुवार दोपहर के समय एक और शव बरामद कर लिया है. मृतक की पहचान नीरज पुत्र शांति स्वरूप निवासी गांव एंदड़ी समरहिल के तौर पर की गई है. हादसे में यह 18वां शव बरामद किया गया है, जबकि 2 लोग अभी भी लापता हैं. बीते 14 अगस्त को भारी भूस्खलन हुआ था. जिसमें पूरा मंदिर ही दब गया था. बीते दिनों हुई बारिश से रेस्क्यू कार्य में बाधा उत्पन्न हो रही थी. गुरुवार को दिनभर मौसम साफ होने के चलते सुबह ही रेसक्यू ऑपरेशन शुरू हुआ. रेस्क्यू टीमों द्वारा अभी तक यहां पर 5 से 6 फीट तक खुदाई कर दी है. गुरुवार को जेसीबी से खुदाई का काम शुरू किया गया.

दादा व पोती का अभी तक नहीं लगा सुराग: हादसे में अभी भी दो लोग लापता बताए जा रहे हैं. इसमें पवन शर्मा व उनकी 6 साल की पोती शामिल है. जिसका अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है. इनके स्वजन रोजाना सुबह घर से इसी आस में वहां पहुंच जाते हैं कि शायद आज उनका इंतजार खत्म हो जाए. इनके जिंदा होने की उम्मीद अब न के बराबर ही है.

14 अगस्त को हुआ था हादसा: बीते 14 अगस्त को सुबह के समय शिव बावड़ी मंदिर में भारी भूस्खलन के चलते 20 के करीब लोग अंदर दब गए थे. पिछले 11 दिनों से सर्च ऑपरेशन जारी है. 14 अगस्त को 7 शव निकाले गए थे. 6 लोग घायल हुए थे जो मंदिर के अंदर तो नहीं थे, लेकिन परिसर के आसपास थे उन्हें चोटें आई थी.

पोकलेन मशीन भी हुई खराब: सोमवार को 8वें दिन पोकलेन मशीन मंगवाई गई थी. इसे जैसे ही सड़क से नीचे लिंक रोड में उतारा जाने लगा यह मिट्टी के बीच फंस गई. काफी मशक्कत के बाद भी इसे बाहर नहीं निकाला जा सका. इसके बाद इसे निकालने के लिए क्रेन मंगवानी पड़ी. काफी मशक्कत के बाद इसे क्रेन से बाहर निकाला गया.

ये भी पढे़ं- Shimla Landslide: शिमला के अस्तित्व पर खतरा‍!, लैंडस्लाइड में दफन हो रही जिंदगियां, इन इलाकों में भी खाली करवाए गए घर

Last Updated : Aug 24, 2023, 5:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.