शिमला: पहाड़ों की रानी शिमला में भारी बर्फबारी के बाद पर्यटक काफी संख्या में शिमला पहुंच रहे हैं. शिमला में तकरीबन सभी होटल फुल हो गए हैं. बर्फबारी के बाद होटल कारोबारी बहुत खुश है. बीती रात से ही पर्यटकों ने शिमला का रुख करना शुरु कर दिया है.
वहीं, इस बार क्रिसमस पर भी होटल कारोबारियों को भारी बर्फबारी की उम्मीद है. बीते तीन सालों से शिमला में क्रिसमस पर बर्फबारी नहीं हुई है. वहीं, इस बार बर्फबारी पहले होने के बाद पर्यटक होटलों में एडवांस बुकिंग करवा रहे हैं.
होटलियर विकास का कहना है की बर्फबारी के बाद काफी संख्या में पर्यटक शिमला पहुंच रहे हैं और शहर में सभी होटल फुल हो गए है. वहीं, होटलों में क्रिसमस को लेकर अभी से बुकिंग आनी शुरू हो गई है. उन्होंने कहा की पिछले कई सालों से क्रिसमस पर बर्फ नहीं गिरी है और इस बार उम्मीद है कि लोगों को व्हाइट क्रिसमस देखने को मिलेगी.
बता दें कि बाहरी राज्यों से लोग क्रिसमस मनाने के लिए काफी संख्या में शिमला पहुंचते हैं. खासतौर पर पर्यटकों को व्हाइट क्रिसमस की आस होती है. हालांकि मौसम विभाग ने 28 दिसंबर से मौसम खराब रहने की संभावना जताई है.