रामपुर: हिमाचल प्रदेश में सर्दियों का मौसम शुरू होते ही घरों में आग लगने के मामले तेजी से सामने आने लगते हैं. शिमला जिले से लगातार अग्निकांड के मामले सामने आ रहे हैं. आए दिन जिले के किसी न किसी क्षेत्र में अग्निकांड की घटनाएं होती हैं. जिसमें लोगों का लाखों-करोड़ों का नुकसान हो रहा है. ताजा मामला शिमला जिले के रामपुर बुशहर का है. रामपुर बुशहर के मुख्यालय के साथ लगते डकोलड़ में बीती रात आग लगने का मामला सामने आया.
मिली जानकारी के अनुसार रामपुर से करीब 3 किलोमीटर दूर डकोलड़ में बीती रात एक हैंडलूम की दुकान में आग गई. आग इतनी ज्यादा भीषण थी की दुकान के अंदर रखा हैंडलूम के सारे सामान के साथ-साथ साइकिल, इलेक्ट्रॉनिक टॉय कार सहित अन्य सामान जलकर राख हो गए हैं. वहीं, जैसे ही अग्निकांड की सूचना फायर ब्रिगेड को मिली. अग्निशमन की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
जानकारी के अनुसार ये आग देर रात के दौरान लगी, उस समय सभी लोग अपने घरों में सो रहे थे. स्थानीय लोगों को जब इसका पता चला तो सभी आग बुझाने की कोशिशों में जुट गए और फायर ब्रिगेड को फोन करके सूचित किया गया. दुकान के मालिक सुभाष निवासी कल्याणपुर तहसील रामपुर के मुताबिक इस अग्निकांड के कारण उसे करोड़ों रुपयों का नुकसान हुआ है. हालांकि आग किन कारणों से लगी इसका पता नहीं चल पाया है. आग लगने के कारणों का पता किया जा रहा है.
गौरतलब है हमीरपुर जिले के उपमंडल बड़सर के गांव चकमोह में भी बीती रात अग्निकांड हुआ. जिसमें तीन स्लेट पोश मकान राख में तब्दील हो गए और ये परिवार बेघर हो गए. प्रदेश में आग लगने की घटनाओं में काफी ज्यादा इजाफा दर्ज किया गया है.
ये भी पढे़ं: हमीरपुर अग्निकांड: चकमोह गांव में 3 स्लेट पोश मकान जलकर राख, लाखों का नुकसान