शिमलाः पहाड़ों की रानी शिमला में बिना मास्क घूमने वालों के खिलाफ जिला प्रशासन सख्त हो गया है और कोरोना से बचाव के नियमों का पालन करवाने के लिए अधिकारियों को भी फील्ड में उतार दिया है. कानून एवं व्यवस्था की अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी प्रभा राजीव ने मंगलवार को शिमला के मालरोड और रिज में कोरोनके संक्रमण के फैलाव को रोकने के दृष्टिगत औचक निरीक्षण किया.
नियम तोड़ने वालों से एकत्रित किए 18 हजार
कोरोना मानकों की अनुपालना की अवहेलना करते हुए 15 मास्क न पहनने वाले लोगों के चालान किए गए जबकि दुकानों के बाहर खा रहे लोगों के प्रति संज्ञान लेते हुए 3 रेस्टोरेंट के भी चालान किए गए. उन्होंने बताया कि इन चालानों के तहत 18 हजार रुपये की राशि एकत्र की गई.
नियम तोड़े तो होगी कार्रवाई
उन्होंने सभी ढाबा, रेस्टोरेंट और रेहड़ी-फड़ी वालों को निर्देश दिए कि उनके द्वारा बेची जाने वाली खाद्य सामग्री को वे लोगों को बाहर खड़े होकर न खाने को दें. उन्होंने कहा कि वह ग्राहकों को या तो घर ले जाने के लिए या फिर होटल-ढाबों में बैठकर खाने के लिए ही सामग्री दें. उन्होंने कहा कि यदि इस संबंध में अनियमितताएं या अवहेलना करते हुए पाए गए तो चालान कर आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
ये भी पढ़ेंः बिलासपुर काॅलेज में रहेगी अब 'तीसरी आंख' की नजर, लगाए गए सीसीटीवी कैमरे