ETV Bharat / state

डेंटल कॉलेज ग्रामीण क्षेत्राें में कैंप लगाने के लिए खरीदेगा 2 बसें, अप्रैल से शुरू होंगे कैंप

डेंटल कॉलेज शिमला ग्रामीण क्षेत्राें में कैंप लगाने के लिए दाे बसाें की खरीद करेगा. इसमें डेंटल कॉलेज की टीम कैंप लगाने के लिए जाएगी. दावा किया जा रहा है कि मार्च के अंत तक इन बसाें की खरीद कर दी जाएगी और अप्रैल से कैंप शुरू कर दिए जाएंगे.

डेंटल कॉलेज प्रीसिंपल
डेंटल कॉलेज प्रीसिंपल
author img

By

Published : Feb 18, 2021, 7:16 PM IST

शिमला: डेंटल कॉलेज शिमला ग्रामीण क्षेत्राें में कैंप लगाने के लिए दाे बसाें की खरीद करेगा. इसके लिए प्रशासन काे मंजूरी मिल चुकी है. डेंटल कॉलेज प्रिंसीपल डॉक्टर आशु गुप्ता ने बताया कि जल्द ही इसके टेंडर निकाले जाएंगें. इसमें एक बस खरीदी जाएगी, जिसमें डेंटल चेयर समेत दांताें के इलाज में काम आने वाली पूरी सुविधा रहेगी. जबकि दूसरी बस आउटसाेर्स पर ली जाएगी. इसमें डेंटल कॉलेज की टीम कैंप लगाने के लिए जाएगी. दावा किया जा रहा है कि मार्च के अंत तक इन बसाें की खरीद कर दी जाएगी और अप्रैल से कैंप शुरू कर दिए जाएंगे. इससे ग्रामीण क्षेत्राें के लाेगाें काे काफी सुविधा मिलेगी.

वीडियो

पांच सालाें से नहीं लग रहे कैंप

ग्रामीण क्षेत्राें में बीते पांच सालाें से कैंप नहीं लग पा रहे हैं क्याेंकि यहां पर बसें नहीं थी. डेंटल कॉलेज शिमला में पहले दाे बसें खरीदी गई थी. मगर यह बसें खराब हाे गई थी. कई सालाें तक यह बसें डेंटल कॉलेज में खड़ी रही. इन्हें ठीक करवाने में काफी ज्यादा खर्चा हाेना था. ऐसे में प्रशासन ने इन बसाें काे कंडम करने के लिए पहले सरकार से मंजूरी ली. उसके बाद इन बसाें काे वहां से उठवाया गया. उसके बाद नई बसाें की खरीद के लिए सरकार काे लिखा. अब सरकार ने मंजूरी दे दी है, जिसके बाद अब प्रशासन इन बसाें की खरीद में जुट गया है, ताकि जल्द से जल्द कैंप शुरू किए जा सकेंगे.

छात्राें काे भी मिलेगा फायदा

डेंटल कॉलेज प्रिंसीपल डॉक्टर आशु गुप्ता ने कहा कि जहां एक ओर ग्रामीण क्षेत्राें में कैंप लगने से लाेगाें काे सुविधा मिलेगी, वहीं डेंटल कालेज में पढ़ रहे स्टूडेंट्स के लिए भी इससे काफी राहत मिलेगी. डेंटल कॉलेज में बीडीएस या एमडीएस करने वाले छात्राें काे कैंप अटेंड करना जरूरी हाेता है. जहां उन्हें इससे दांताें की कई तरह की बीमारियाें का पता चलता है, वहीं एग्जामिनेशन के दाैरान उन्हें इसके अलग से नंबर मिलते हैं. मगर कैंप ना लग पाने के कारण उन्हें इसमें काफी दिक्कत आती थी. मगर अब प्रशासन जल्द ही कैंप शुरू करेगा और स्टूडेंट कैंप लगाने के लिए ग्रामीण क्षेत्राें में जाएंगे.
ये भी पढ़ें: नड्डा के स्वागत में एयरपोर्ट पर उमड़ी भीड़, पूर्व विधायक समेत कई लोगों की कटी जेबें

शिमला: डेंटल कॉलेज शिमला ग्रामीण क्षेत्राें में कैंप लगाने के लिए दाे बसाें की खरीद करेगा. इसके लिए प्रशासन काे मंजूरी मिल चुकी है. डेंटल कॉलेज प्रिंसीपल डॉक्टर आशु गुप्ता ने बताया कि जल्द ही इसके टेंडर निकाले जाएंगें. इसमें एक बस खरीदी जाएगी, जिसमें डेंटल चेयर समेत दांताें के इलाज में काम आने वाली पूरी सुविधा रहेगी. जबकि दूसरी बस आउटसाेर्स पर ली जाएगी. इसमें डेंटल कॉलेज की टीम कैंप लगाने के लिए जाएगी. दावा किया जा रहा है कि मार्च के अंत तक इन बसाें की खरीद कर दी जाएगी और अप्रैल से कैंप शुरू कर दिए जाएंगे. इससे ग्रामीण क्षेत्राें के लाेगाें काे काफी सुविधा मिलेगी.

वीडियो

पांच सालाें से नहीं लग रहे कैंप

ग्रामीण क्षेत्राें में बीते पांच सालाें से कैंप नहीं लग पा रहे हैं क्याेंकि यहां पर बसें नहीं थी. डेंटल कॉलेज शिमला में पहले दाे बसें खरीदी गई थी. मगर यह बसें खराब हाे गई थी. कई सालाें तक यह बसें डेंटल कॉलेज में खड़ी रही. इन्हें ठीक करवाने में काफी ज्यादा खर्चा हाेना था. ऐसे में प्रशासन ने इन बसाें काे कंडम करने के लिए पहले सरकार से मंजूरी ली. उसके बाद इन बसाें काे वहां से उठवाया गया. उसके बाद नई बसाें की खरीद के लिए सरकार काे लिखा. अब सरकार ने मंजूरी दे दी है, जिसके बाद अब प्रशासन इन बसाें की खरीद में जुट गया है, ताकि जल्द से जल्द कैंप शुरू किए जा सकेंगे.

छात्राें काे भी मिलेगा फायदा

डेंटल कॉलेज प्रिंसीपल डॉक्टर आशु गुप्ता ने कहा कि जहां एक ओर ग्रामीण क्षेत्राें में कैंप लगने से लाेगाें काे सुविधा मिलेगी, वहीं डेंटल कालेज में पढ़ रहे स्टूडेंट्स के लिए भी इससे काफी राहत मिलेगी. डेंटल कॉलेज में बीडीएस या एमडीएस करने वाले छात्राें काे कैंप अटेंड करना जरूरी हाेता है. जहां उन्हें इससे दांताें की कई तरह की बीमारियाें का पता चलता है, वहीं एग्जामिनेशन के दाैरान उन्हें इसके अलग से नंबर मिलते हैं. मगर कैंप ना लग पाने के कारण उन्हें इसमें काफी दिक्कत आती थी. मगर अब प्रशासन जल्द ही कैंप शुरू करेगा और स्टूडेंट कैंप लगाने के लिए ग्रामीण क्षेत्राें में जाएंगे.
ये भी पढ़ें: नड्डा के स्वागत में एयरपोर्ट पर उमड़ी भीड़, पूर्व विधायक समेत कई लोगों की कटी जेबें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.