ETV Bharat / state

शिमला डेंटल कॉलेज ने शुरू की टेली काउंसलिंग सुविधा, इन नंबरों पर कर सकते हैं सपर्क - शिमला में कोरोना के मामले

कोरोना संकट के बीच डेंटल कॉलेज शिमला ने की ओर से दांतों की परेशानी से जूझ रहे लोगों के लिए अच्छी पहल की शुरुआत की गई है. शिमला डेंटल कॉलेज ने टेली काउंसलिंग सुविधा शुरू की है. डेंटल कॉलेज शिमला में एचओडी डाॅ. विनय भारद्वाज ने बताया कि काेविड महामारी के दाैरान कई लाेग ऐसे हैं जाे दूर दराज के क्षेत्राें में रहते हैं और वह दांताें के इलाज के लिए डेंटल कॉलेज नहीं पहुंच सकते. उसके लिए टेली काउंसलिंग सुविधा सहायक सिद्ध हाेगी.

tele counseling facility in Dental College
शिमला डेंटल कॉलेज में टेली काउंसलिंग सुविधा
author img

By

Published : May 19, 2021, 7:48 PM IST

शिमला: काेराेना कर्फ्यू के दाैरान जाे लाेग अपने दांताें के इलाज के लिए डेंटल कॉलेज शिमला नहीं आ सकते, उनके लिए डेंटल कॉलेज प्रशासन ने टेली काउंसलिंग सुविधा शुरू कर दी है. इस सुविधा के माध्यम से अब लाेग घर बैठे विशेषज्ञाेें से दांताें के उपचार और राेकथाम के बारे में सलाह ले सकेंगे. साेमवार से इस सुविधा की शुरुआत की गई. पब्लिक हेल्थ डेंटिस्ट्री विभागाध्यक्ष डाॅ. विनय भारद्वाज काे टेली काउंसलिंग सुविधा का मुख्य समन्वयक बनाया गया है, जबकि इसी विभाग की सहायक आचार्य डाॅ. शैलजा वशिष्ठ सह समन्वयक हाेंगी.

दातों की परेशानी के लिए टेली काउंसलिंग

डेंटल कॉलेज शिमला में एचओडी डाॅ. विनय भारद्वाज ने बताया कि काेविड महामारी के दाैरान कई लाेग ऐसे हैं जाे दूर दराज के क्षेत्राें में रहते हैं और वह दांताें के इलाज के लिए डेंटल कॉलेज नहीं पहुंच सकते. उसके लिए टेली काउंसलिंग सुविधा सहायक सिद्ध हाेगी. लाेगाें काे घर पर ही विशेषज्ञाें द्वारा दांताें के इलाज के लिए बेहतर उपचार बताया जाएगा. हालांकि वास्तविक उपचार के लिए उन्हें कॉलेज में ही आना हाेगा. उन्हाेंने बताया कि जाे लाेग घर बैठे दांताें के उपचार के लिए काेई सलाह लेना चाहते हैं, वह 9418077302 और 9888176766 पर संपर्क कर सकते हैं.

मंगलवार को 3 लोगों ने किया संपर्क

डॉ. विनय ने बताया कि मंगलवार को 3 लोगों ने संपर्क किया और अपने बच्चे के दांतों में दर्द के बारे में पूछा ओर उन्हें प्राथमिक उपचार बताया गया. गौर रहे कि इससे पहले प्रतिदिन 40 से 50 लोग ओपीडी में आते थे जिसमें विभिन्न प्रकार के बीमारी के इलाज किए जाते थे. अब कोरोना संकट काल में लोग नहीं आ पा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: देवभूमि में भगवान के घर और इन्सान के कारोबार पर कोरोना की मार, शक्तिपीठों के चढ़ावे में करोड़ों की गिरावट

ये भी पढ़ें: कोरोना काल में हमीरपुर तकनीकी विश्वविद्यालय विद्यार्थियों से वसूल रहा विशेष शुल्क, 25 मई तक का अल्टीमेटम जारी

शिमला: काेराेना कर्फ्यू के दाैरान जाे लाेग अपने दांताें के इलाज के लिए डेंटल कॉलेज शिमला नहीं आ सकते, उनके लिए डेंटल कॉलेज प्रशासन ने टेली काउंसलिंग सुविधा शुरू कर दी है. इस सुविधा के माध्यम से अब लाेग घर बैठे विशेषज्ञाेें से दांताें के उपचार और राेकथाम के बारे में सलाह ले सकेंगे. साेमवार से इस सुविधा की शुरुआत की गई. पब्लिक हेल्थ डेंटिस्ट्री विभागाध्यक्ष डाॅ. विनय भारद्वाज काे टेली काउंसलिंग सुविधा का मुख्य समन्वयक बनाया गया है, जबकि इसी विभाग की सहायक आचार्य डाॅ. शैलजा वशिष्ठ सह समन्वयक हाेंगी.

दातों की परेशानी के लिए टेली काउंसलिंग

डेंटल कॉलेज शिमला में एचओडी डाॅ. विनय भारद्वाज ने बताया कि काेविड महामारी के दाैरान कई लाेग ऐसे हैं जाे दूर दराज के क्षेत्राें में रहते हैं और वह दांताें के इलाज के लिए डेंटल कॉलेज नहीं पहुंच सकते. उसके लिए टेली काउंसलिंग सुविधा सहायक सिद्ध हाेगी. लाेगाें काे घर पर ही विशेषज्ञाें द्वारा दांताें के इलाज के लिए बेहतर उपचार बताया जाएगा. हालांकि वास्तविक उपचार के लिए उन्हें कॉलेज में ही आना हाेगा. उन्हाेंने बताया कि जाे लाेग घर बैठे दांताें के उपचार के लिए काेई सलाह लेना चाहते हैं, वह 9418077302 और 9888176766 पर संपर्क कर सकते हैं.

मंगलवार को 3 लोगों ने किया संपर्क

डॉ. विनय ने बताया कि मंगलवार को 3 लोगों ने संपर्क किया और अपने बच्चे के दांतों में दर्द के बारे में पूछा ओर उन्हें प्राथमिक उपचार बताया गया. गौर रहे कि इससे पहले प्रतिदिन 40 से 50 लोग ओपीडी में आते थे जिसमें विभिन्न प्रकार के बीमारी के इलाज किए जाते थे. अब कोरोना संकट काल में लोग नहीं आ पा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: देवभूमि में भगवान के घर और इन्सान के कारोबार पर कोरोना की मार, शक्तिपीठों के चढ़ावे में करोड़ों की गिरावट

ये भी पढ़ें: कोरोना काल में हमीरपुर तकनीकी विश्वविद्यालय विद्यार्थियों से वसूल रहा विशेष शुल्क, 25 मई तक का अल्टीमेटम जारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.