शिमला: शिमला शहर को मंगलवार को नया महापौर और उप महापौर मिलेगा. मंगलवार को सुबह उपायुक्त कार्यालय में स्तिथ बचत भवन में 11 बजे महापौर और उप महापौर को लेकर वोटिंग होगी. कोरम पूरा न होने की स्तिथि में बुधवार को वोटिंग की जाएगी.
नगर निगम की ओर से इसे लेकर तैयारी पूरी कर ली है और सभी पार्षदो को सुबह 11 बजे बचत भवन पहुंचने को कहा गया है. महापौर और उप महापौर के लिए अप्रत्यक्ष तरीके से मतदान होगा और वोटिंग के बाद ही मतों की गिनती की जाएगी जिसके बाद परिणाम घोषित किए जाएंगे.
बता दें कि नगर निगम में इस समय बीजेपी का कब्जा है और ढाई साल के लिए कुसुम सदरेट को महापौर और राकेश शर्मा को उप महापौर बनाया गया था. वहीं, इनका कार्यकाल 20 दिसंबर को पूरा हो रहा है. ऐसे में अब मंगलवार को दोबारा चुनाव होंगे.
नगर निगम शिमला में 34 वार्ड है. इस समय बीजेपी के 21 पार्षद हैं और कांग्रेस के 11 पार्षद है, जबकि दो आजाद पार्षद हैं जोकि कांग्रेस के साथ है और एक सीपीआईएम का पार्षद है. वहीं कांग्रेस भी दोनो पदों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी.
नगर निगम एक्ट के मुताबिक पांच साल के कार्यकाल में दो बार महापौर और उप महापौर बनेंगे. पहले ढाई साल के लिए एससी महिला के लिए आरक्षित था और ढाई साल एसटी के लिए था, लेकिन शहर में एसटी वर्ग के लोगों की संख्या पांच प्रतिशत से कम है. ऐसे में अब सामान्य वर्ग से ढाई साल का महापौर बनेगा.
ये भी पढ़ें: इन्वेस्टर्स मीट इवेंट पर खर्च हुए 12.53 करोड़ रुपये, कुल खर्च का ब्यौरा आना बाकी