शिमला: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से घोषित किए गए जमा दो के परीक्षा परिणाम में लड़कियों ने बेहतर प्रदर्शन कर प्रदेश और अपने स्कूल का नाम रोशन किया है. टॉप 10 में तीनों ही संकायों में छात्राओं ने बाजी मारी है. आर्ट्स संकाय में प्रदेश में 9वां स्थान राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला आर्य समाज की छात्रा शगुन शर्मा ने हासिल किया है, जबकि राजकीय कन्या मॉडल स्कूल पोर्टमोर की छात्रा श्रद्धा ने दसवां स्थान हासिल किया है. ये दोनों बेटियां ही आगे चलकर आईएएस बनने का सपना रखती हैं.
प्रदेश में आर्ट्स संकाय में 9वां स्थान हासिल करने वाली शगुन ने परीक्षा में ने 95.8 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं. परीक्षा में बेहतर स्थान मिले इसके लिए शगुन ने बहुत मेहनत की है. परीक्षा की तैयारी के लिए दिन में करीब 6 घंटे लगातार पढ़ाई की है. अपनी इस सफलता का श्रेय शगुन शर्मा ने अपने अभिभावकों और अध्यापकों को दिया है. शगुन आगे चलकर एचएएस या आईएएस ऑफिसर बनकर देश की सेवा कर अपने पिता का नाम रोशन करना चाहती है. वहीं, शगुन के माता पिता भी उसकी इस उपलब्धि से बेहद खुश है.
शगुन दूसरे बच्चों को भी यही संदेश देना चाहती है कि स्कूल में अध्यापक के पढ़ाये जाने के बाद घर आकर उसका एक बार रिवीजन करने से विषय को याद करने में ज्यादा मदद मिलती है. इसलिए सभी छात्र मन लगाकर पढ़ाई करें और पूरी लगन से अपना एक लक्ष्य निर्धारित करें और उसके लिए मेहनत करें. तभी भविष्य में सफलता प्राप्त की जा सकती है.
वहीं, प्रदेश शिक्षा बोर्ड की ओर से घोषित किए गए जमा दो के परीक्षा परिणाम में आर्ट्स संकाय में राजकीय कन्या मॉडल स्कूल पोर्टमोर की छात्रा श्रद्धा में दसवां स्थान प्रदेश में हासिल किया है. श्रद्धा के इस परीक्षा परिणाम और टॉप टेन में आने पर स्कूल का भी सारा स्टाफ भी बेहद खुश है. श्रद्धा ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने स्कूल के प्रिंसिपल नरेंद्र सूद और अपने शिक्षकों के साथ माता पिता को दिया है.
श्रद्धा ने कहा कि उन्होंने परीक्षाओं के लिए कड़ी मेहनत की थी, जिसमें उन्हें शिक्षकों और अभिभावकों ने भी मदद की है. श्रद्धा आग चलकर आईएएस ऑफिसर बनना चाहती है. उन्हें उम्मीद है कि वह अपनी मेहनत से यह मुकाम हासिल कर लेंगी. श्रद्धा ने कहा कि स्कूल के शिक्षकों ने उन्हें बेहतर तरीके से गाइड किया. इसी वजह से वह परीक्षा में बेहतर रैंक हासिल कर पाई हैं. वहीं, पोर्टमोर स्कूल के प्रिंसिपल नरेंद्र सूद ने भी श्रद्धा के बेहतर परिणाम को लेकर बधाई दी है. श्रद्धा ने भी अपने स्कूल के हर विषय के शिक्षक को अपनी इस सफलता का श्रेय दिया.
ये भी पढ़ें: 12th Result : IAS अफसर बनना चाहते हैं ओवरऑल टॉपर प्रकाश, पिता चलाते हैं ऑटो