शिमला: होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना संक्रमित को घर जाकर कोरोना किट बांटने के अभियान की शुरुआत करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष रवि मेहता ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार के 7 साल पूरा होने पर हिमाचल में सेवा ही संगठन कार्यक्रम चलाया गया है.
इसके तहत कोरोना संक्रमित के घर जाकर उनकी समस्याओं को जान रहे हैं. और उनके स्वास्थ्य के बारे में भी जानने का प्रयास कर रहे हैं. इसके अलावा एक कोरोना किट भी प्रदान कर रहे हैं. रवि मेहता ने कहा कि कोरोना किट में ऑक्सीमीटर, थर्मामीटर, आयुर्वेदिक काढ़ा, आवश्यक दवाइयां और कुछ अन्य चीजें कोरोना संक्रमितों के घर पहुंचाई जा रही हैं, ताकि इस संक्रमण काल में उनकी कुछ सहायता की जा सके.
इसके अलावा यदि किसी मरीज को अस्पताल ले जाने की जरूरत पड़ती है. तो उन्हें वाहन की सुविधा भी उपलब्ध करवा रहे हैं. रवि मेहता ने बताया कि भाजपा ने प्रदेश में हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है जो कि 24 घंटे क्रियाशील रहता है.
उन्होंने कहा कि जहां बीमार वहीं उपचार के मूल मंत्र पर कार्य करते हुए ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना किट लेकर जा रहे हैं. इसके अलावा जैसे ही कोरोना टेस्ट किट उपलब्ध होगी. तब घर-घर जाकर कोरोना के टैस्ट भी करेंगे, ताकि लोग यह जान सके कि वह कोरोना पॉजिटिव तो नहीं.
वैक्सीन लगवाने के बारे में जागरूकता अभियान
दरअसल भाजपा प्रदेश में 30 मई को 7792 से अधिक बूथों पर विभिन्न प्रकार की सेवा गतिविधियां कर केंद्र सरकार के 7 वर्ष मनाने जा रही है. जिसमें सभी कार्यकर्ता सामाजिक जागरूकता, मास्क, सैनिटाइजर वितरण, रोग प्रतिरोधक क्षमता किट वितरण, मजदूरों को राशन किट वितरण, थर्मल स्कैनर और ऑक्सीमीटर, गांव में स्वच्छता, गांव में सभी की स्क्रीनिंग और वैक्सीन लगवाने के बारे में जागरूकता अभियान चलाएंगे. साथ ही हर बूथ पर प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम भी सुना जाएगा.
सभी सातों मोर्चा रक्तदान शिविर का आयोजन करेंगे
रवि मेहता ने कहा कि 30 मई को प्रदेश के सभी सातों मोर्चा रक्तदान शिविर का आयोजन कर रहे हैं. इसके अलावा महिला मोर्चा 30 मई को पूरे प्रदेश में मास्क वितरण कार्यक्रम हर बूथ पर करेगी. इन कार्यक्रमों में सभी सांसद विधायक और पदाधिकारी सक्रिय रूप से भाग लेंगे और घर-घर जाकर कोरोना संक्रमितों का हाल पूछेंगे. कार्यक्रमों में कोविड-19 नियमों का सख्ती से पालन किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- किन्नौर पहुंचे सीएम जयराम ठाकुर, इंडो चीन बॉर्डर का किया दौरा