शिमला: आईजीएमसी में ओपीडी से सामान चोरी व असामाजिक तत्वों द्वारा की जाने वाली गड़बड़ियों पर रोक लगाने के लिए अस्पताल प्रशासन खास कदम उठा रहा है. अस्पताल में अब ओपीडी की सुरक्षा सिक्योरटी गार्ड करेंगे.
आईजीएसमी में सिक्योरटी गार्ड सुबह साढ़े नौ बजे ओपोडी खोलेंगे और शाम चार बजे सिक्योरिटी गार्ड ही ओपीडी को बंद करेंगे. बता दें कि आईजीएसमी में लगभग 30 ओपीडी हैं, जिसमें विभिन्न विभागों के चिकित्सक मरीजों को देखते हैं. बताया जाता है कि कई बार ओपीडी से सामान चोरी हुआ है. यहीं नहीं सुरक्षा कर्मी अस्पताल की खाली पड़ी ओपीडी से नशे का सामान भी बरामद कर चुके हैं. इन सभी वारदातों को रोकने के लिए ओपीडी की जिम्मेवारी सुरक्षा गार्ड को दी गई है.
अभी तक आईजीएसमी में वार्ड बॉय या अन्य कर्मचारी ही ओपीडी खोलते और बंद करते थे. अस्पताल में कई बार गड़बड़ियां होने की शिकायतें मिलने पर प्रशासन ने ये फैसला लिया है कि ओपीडी की सुरक्षा का जिम्मा सिक्योरिटी गार्ड को दिया जाएगा.
आईजीएसमी चीफ सिक्योरटी ऑफिसर कैप्टन भीम सिंह गुलेरिया ने बताया कि आईजीएसमी में सभी ओपीडी की चाबी उनके पास ऑफिस में जमा रहेगी और सुबह गार्ड ओपोडी खोलेगा और शाम चार बजे गार्ड ही ओपीडी बंद करेगा.