शिमला: प्रदेश में स्क्रब टाइफस का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. विभाग के लोगों को जागरूक करने के बाद भी हर रोज स्क्रब टाइफस के 3 से 4 मरीज आईजीएमसी में पहुंच रहे हैं.
आईजीएसमसी के कार्यकारी एमएस डॉ. राहुल गुप्ता ने बताया कि अस्पताल में स्क्रब टाइफस के औसतन 3 से 4 मरीज पहुंच रहे हैं और उनका इलाज किया जा रहा है. ये मरीज शिमला, बिलासपुर, मंडी और कुल्लू से आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि कई मरीज अस्पताल में देरी से इलाज के लिए आते हैं जिनकी हालत नाजुक रहती है. समय पर जो भी मरीज अस्प्ताल आ रहे हैं उनका इलाज हो रहा है और वह ठीक भी हो रहे हैं.
डॉ. राहुल गुप्ता ने लोगों से अपील की है कि अगर तेज बुखार और स्क्रब टाइफस के लक्षण लगने पर नजदीकी अस्पताल में जांच करवाएं. आईजीएमसी में अब तक 1100 के लगभग सैंपल लिये गए हैं जिनमें से 70 मामले पोजिटिव आये हैं. बता दें कि अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है.