शिमला: प्रदेश के हर विधानसभा क्षेत्र के सरकारी स्कूलों में सोलर पॉवर प्लांट लगाने के साथ ही वाटर हार्वेस्टिंग टैंक लगाए जाएंगे. इन स्कूलों का चयन करने के निर्देश शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी किए गए हैं. दूसरी बार यह निर्देश शिक्षा विभाग की ओर से जिला उपनिदेशकों को जारी किए गए हैं. शिक्षा विभाग ने सभी उपनिदेशकों को सोलर पॉवर प्लांट,वर्षा जल संरक्षण टैंक के निर्माण के लिए स्थान और इंफ्रास्ट्रक्चर की उपलब्धता के आधार पर स्कूलों का चयन करने को कहा है.
हर एक विधानसभा क्षेत्र से पहले 5 स्कूल चयनित किए जाएंगे. इसमें से 3 स्कूल विधानसभा के शहरी क्षेत्र और दो स्कूल ग्रामीण क्षेत्र से चयनित किए जाएंगे. इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों के 5 स्कूलों में वर्षा जल संरक्षण के लिए टैंक बनाए जाएंगे. शिक्षा विभाग को हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से यह निर्देश जारी किए गए थे कि स्कूलों में सोलर प्लांट और वर्षा जल संरक्षण टैंक बनाने के लिए स्कूलों का चयन करवाया जाए.
इन निर्देशों के बाद अब शिक्षा विभाग ने निर्देश उपनिदेशकों को जारी किए हैं कि सभी 68 विधानसभा क्षेत्रों से यह रिपोर्ट शिक्षा निदेशालय को भेजी जाए. स्कूलों का चयन करते समय इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि उन स्कूलों के पास सोलर प्लांट और वाटर हार्वेस्टिंग टैंक बनाने के लिए जगह उपलब्ध हो.