शिमलाः प्रदेश के स्कूलों में कार्यरत लैब अटेंडेंट्स को शिक्षा विभाग की ओर से विशेष ट्रेनिंग देने का फैसला लिया जाएगा. विभाग की ओर से इसकी तैयारी की जा रही है और जल्द ही अब यह ट्रेनिंग प्लान कर शिक्षा विभाग प्रक्रिया को शुरू करेगा.
बता दें कि मतियाना स्कूल में हुए लैब ब्लास्ट के बाद छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विभाग की ओर से यह निर्णय लिया गया है. शिक्षा विभाग की ओर से इस ट्रेनिंग को करवाने के निर्देश एससीईआरटी सहित जिला उपनिदेशकों और अन्य ट्रेनिंग इंस्टीट्यूशन को दिए जा रहे हैं. विभाग की ओर से यह सुनिश्चित किया जाएगा की लैब अटेंडेंट्स की ट्रेनिंग का प्रोग्राम जल्द से जल्द बनाया जा सके और उन्हें ट्रेनिंग दी जा सके.
शिक्षा विभाग के निदेशक डॉ.अमरजीत कुमार शर्मा ने कहा की विभाग की ओर से जिला उपनिदेशकों के साथ ही सभी स्कूलों के प्रिंसिपलों से उनके अंडर कितने लैब अटेंडेंट्स काम कर रहे हैं. उसका ब्यौरा भेजने के निर्देश जारी किए गए हैं.
जैसे ही यह जानकारी विभाग के पास आ जाएगी वैसे ही शिक्षा विभाग की ओर से लैब अटेंडेंट्स की ट्रेनिंग का शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा. चार या फिर छह दिन का पूरा ट्रेनिंग प्रोग्राम रखा जाएगा, जिससे कि उन्हें पूरी ट्रेनिंग दी जा सके. शिक्षा निदेशक ने माना की स्कूलों में लैब अटेंडेंट्स ऐसे हैं, जो चतुर्थ श्रेणी से प्रमोट हो कर लैब अटेंडेंट्स बन गए हैं. ऐसे में यह जरूरी है कि उन्हें लैब से जुड़ी जानकारी दी जाए, जिसके लिए अब उन्हें ट्रेनिंग दी जाएगी.
विभाग की ओर से एससीइआरटी सोलन, डायट प्रिंसीपल के साथ ही जिला उपनिदेशकों जीसीटीई धर्मशाला को पत्र लिखकर यह निर्देश जारी किए जा रहे हैं कि अपने ट्रेनिंग प्लान में एक वीक लॉन्ग ट्रेनिंग प्रोग्राम लैब अटेंडेंट्स की ट्रेनिंग के लिए भी प्लान किया जाए.
इस ट्रेनिंग के दौरान जहां उन्हें लैब में इस्तेमाल होने वाले सभी कैमिकल्स के बारे में बताया जाएगा. साथ ही उन्हें लैब में किस तरह की सुरक्षा बरती जानी चाहिए यह भी बताया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः IND VS SA ODI: मार्च में टिकट काउंटर खोलेगा HPCA, ऑनलाइन टिकटों की बिक्री शुरू