ETV Bharat / state

Election Result 2022: SC ST सीटों पर जानें इस बार पार्टियों का कैसा रहा प्रदर्शन - sc st seats result in himachal

हिमाचल प्रदेश की 68 सीटों में 17 सीटें अनुसूचित जाति (SC) और 3 सीटें अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए आरक्षित हैं. 17 एससी सीटों में से 10 पर कांग्रेस का कब्जा रहा तो वहीं ST की 3 सीटों में से 2 पर कांग्रेस को जीत मिली. पढ़ें.

sc st seats result in himachal
sc st seats result in himachal
author img

By

Published : Dec 8, 2022, 8:13 PM IST

Updated : Dec 9, 2022, 12:00 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में 17 विधानसभा सीटें अनुसूचित जाति (एससी) के लिए आरक्षित हैं और 3 सीटें अनुसूचित जनजाति (एसटी) के लिए रिजर्व है. इन आरक्षित सीटों के नतीजों पर नजर डालें तो इन सीटों को अपने पाले में करने वाली पार्टी ही हिमाचल में सरकार बनाती है. (Himachal Election Result 2022 )

2022 में एससी सीट के नतीजे: एससी एसटी सीटों की बात करें तो चुराह से बीजेपी के हंसराज की जीत हुई है. इंदौरा से कांग्रेस के मलेंदर रंजन, बैजनाथ से कांग्रेस के किशोरी लाल, जयसिंहपुर से कांग्रेस के यादवेंदर गोमा, झंडुता से बीजेपी के जीतराम कटवाल, हमीरपुर के भोरंज सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सुरेश कुमार, आनी से बीजेपी के लोकेंद्र कुमार, बल्ह से बीजेपी के इंदर सिंह, करसोग से बीजेपी के दीपराज, नाचन से बीजेपी के विनोद कुमार, रामपुर से कांग्रेस के नंदलाल, रोहड़ू से कांग्रेस के नंदलाला ब्राक्टा, पच्छाद से बीजेपी की रीना, श्री रेणुकाजी से कांग्रेस के विनय कुमार, कसौली से कांग्रेस के विनोद सुल्तानपुरी, सोलन से कांग्रेस के धनीराम शांडिल्य, चिंतपूर्णी से कांग्रेस के सुदर्शन सिंह ने जीत हासिल की है. (sc st seats result in himachal)

चुराह (SC)बीजेपीहंसराज
रामपुर (SC)कांग्रेसनंदलाल
पच्छाद (SC)बीजेपीरीना
रोहड़ू(SC)कांग्रेसनंदलाला ब्राक्टा
नाचन(SC)बीजेपीविनोद कुमार
इंदौरा(SC)कांग्रेसमलेंदर रंजन
बैजनाथ(SC)कांग्रेसकिशोरी लाल
जयसिंहपुर(SC)कांग्रेसयादवेंदर गोमा
झंडुता(SC) बीजेपीजीतराम कटवाल
भोरंज(SC)कांग्रेससुरेश कुमार
आनी(SC)बीजेपीलोकेंद्र कुमार
बल्ह(SC)बीजेपीइंदर सिंह
करसोग(SC)बीजेपीदीपराज
श्री रेणुकाजी(SC)कांग्रेसविनय कुमार
कसौली(SC)कांग्रेसविनोद सुल्तानपुरी
सोलन(SC)कांग्रेस धनीराम शांडिल्य
भरमौर(ST)बीजेपीडॉक्टर जनक राज
किन्नौर (ST)कांग्रेसजगत सिंह नेगी
लाहौल स्पीति (ST)कांग्रेस रवि ठाकुर

एसटी की तीन सीटों का परिणाम: चंबा के भरमौर(ST) से बीजेपी के डॉक्टर जनक राज, किन्नौर (ST ) से कांग्रेस प्रत्याशी जगत सिंह नेगी और लाहौल स्पीति (ST) से कांग्रेस प्रत्याशी रवि ठाकुर ने जीत दर्ज की है.

2012 और 2017 में वोट शेयर: विधानसभा चुनाव में पिछले दो बार के वोट शेयर की बात करें तो साल 2017 में कुल 11,45,849 मतदाता थे, जिसमें से 5,88,240 पुरुष मतदाताओं (51.34%) ने अपने मत का प्रयोग किया और 5,57,609 महिला मतदाताओं (48.66%) ने वोट डाला. तो वहीं, साल 2017 में कुल 12,49,527 मतदाता थे, जिसमें से 6,40,566 पुरुष मतदाताओं (51.26%) ने अपने मत का प्रयोग किया और 608956 महिला मतदाताओं (48.73%) ने वोट डाला. कुल मिलाकर मतदान प्रतिशत पिछले दो चुनावों से लगभग बराबर है.

SC ST सीटों का गणित
SC ST सीटों का गणित


सरकार बनाने में रिजर्व सीटों का गणित: पिछले दो विधानसभा चुनावों की बात करें तो साल 2012 में कांग्रेस की सरकार बनी, उसमें एससी की 10 सीटें कांग्रेस के खाते में आईं. साल 2017 में बीजेपी के खाते में एससी खेमे से 13 सीटें आईं थीं. ऐसे में इस बार कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियां एससी सीटों पर अपनी अपनी पकड़ बनाने में जुटी थीं.

SC ST सीटों का गणित
SC ST सीटों का गणित
SC ST सीटों का गणित
SC ST सीटों का गणित

एसटी सीटों का समीकरण: साल 2012 के नतीजों पर गौर करें तो कांग्रेस ने तीनों सीटों (लाहौल स्पीति, भरमौर और किन्नौर) पर जीत दर्ज की थी. तो वहीं, साल 2017 में बीजेपी ने एसटी की दो सीटें झटकी थी. इसमें भी कांग्रेस ने एक सीट निकाली थी. ऐसे में एसटी सीटों पर पूरी तरह कब्जा जमाने के लिए बीजेपी को मेहनत करनी पड़ेगी.

SC ST सीटों का गणित
SC ST सीटों का गणित


पढ़ें- प्रतिभा सिंह ने हिमाचल में सीएम पद पर ठोका दावा, कहा- वीरभद्र सिंह के नाम पर जीती कांग्रेस


शिमला: हिमाचल प्रदेश में 17 विधानसभा सीटें अनुसूचित जाति (एससी) के लिए आरक्षित हैं और 3 सीटें अनुसूचित जनजाति (एसटी) के लिए रिजर्व है. इन आरक्षित सीटों के नतीजों पर नजर डालें तो इन सीटों को अपने पाले में करने वाली पार्टी ही हिमाचल में सरकार बनाती है. (Himachal Election Result 2022 )

2022 में एससी सीट के नतीजे: एससी एसटी सीटों की बात करें तो चुराह से बीजेपी के हंसराज की जीत हुई है. इंदौरा से कांग्रेस के मलेंदर रंजन, बैजनाथ से कांग्रेस के किशोरी लाल, जयसिंहपुर से कांग्रेस के यादवेंदर गोमा, झंडुता से बीजेपी के जीतराम कटवाल, हमीरपुर के भोरंज सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सुरेश कुमार, आनी से बीजेपी के लोकेंद्र कुमार, बल्ह से बीजेपी के इंदर सिंह, करसोग से बीजेपी के दीपराज, नाचन से बीजेपी के विनोद कुमार, रामपुर से कांग्रेस के नंदलाल, रोहड़ू से कांग्रेस के नंदलाला ब्राक्टा, पच्छाद से बीजेपी की रीना, श्री रेणुकाजी से कांग्रेस के विनय कुमार, कसौली से कांग्रेस के विनोद सुल्तानपुरी, सोलन से कांग्रेस के धनीराम शांडिल्य, चिंतपूर्णी से कांग्रेस के सुदर्शन सिंह ने जीत हासिल की है. (sc st seats result in himachal)

चुराह (SC)बीजेपीहंसराज
रामपुर (SC)कांग्रेसनंदलाल
पच्छाद (SC)बीजेपीरीना
रोहड़ू(SC)कांग्रेसनंदलाला ब्राक्टा
नाचन(SC)बीजेपीविनोद कुमार
इंदौरा(SC)कांग्रेसमलेंदर रंजन
बैजनाथ(SC)कांग्रेसकिशोरी लाल
जयसिंहपुर(SC)कांग्रेसयादवेंदर गोमा
झंडुता(SC) बीजेपीजीतराम कटवाल
भोरंज(SC)कांग्रेससुरेश कुमार
आनी(SC)बीजेपीलोकेंद्र कुमार
बल्ह(SC)बीजेपीइंदर सिंह
करसोग(SC)बीजेपीदीपराज
श्री रेणुकाजी(SC)कांग्रेसविनय कुमार
कसौली(SC)कांग्रेसविनोद सुल्तानपुरी
सोलन(SC)कांग्रेस धनीराम शांडिल्य
भरमौर(ST)बीजेपीडॉक्टर जनक राज
किन्नौर (ST)कांग्रेसजगत सिंह नेगी
लाहौल स्पीति (ST)कांग्रेस रवि ठाकुर

एसटी की तीन सीटों का परिणाम: चंबा के भरमौर(ST) से बीजेपी के डॉक्टर जनक राज, किन्नौर (ST ) से कांग्रेस प्रत्याशी जगत सिंह नेगी और लाहौल स्पीति (ST) से कांग्रेस प्रत्याशी रवि ठाकुर ने जीत दर्ज की है.

2012 और 2017 में वोट शेयर: विधानसभा चुनाव में पिछले दो बार के वोट शेयर की बात करें तो साल 2017 में कुल 11,45,849 मतदाता थे, जिसमें से 5,88,240 पुरुष मतदाताओं (51.34%) ने अपने मत का प्रयोग किया और 5,57,609 महिला मतदाताओं (48.66%) ने वोट डाला. तो वहीं, साल 2017 में कुल 12,49,527 मतदाता थे, जिसमें से 6,40,566 पुरुष मतदाताओं (51.26%) ने अपने मत का प्रयोग किया और 608956 महिला मतदाताओं (48.73%) ने वोट डाला. कुल मिलाकर मतदान प्रतिशत पिछले दो चुनावों से लगभग बराबर है.

SC ST सीटों का गणित
SC ST सीटों का गणित


सरकार बनाने में रिजर्व सीटों का गणित: पिछले दो विधानसभा चुनावों की बात करें तो साल 2012 में कांग्रेस की सरकार बनी, उसमें एससी की 10 सीटें कांग्रेस के खाते में आईं. साल 2017 में बीजेपी के खाते में एससी खेमे से 13 सीटें आईं थीं. ऐसे में इस बार कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियां एससी सीटों पर अपनी अपनी पकड़ बनाने में जुटी थीं.

SC ST सीटों का गणित
SC ST सीटों का गणित
SC ST सीटों का गणित
SC ST सीटों का गणित

एसटी सीटों का समीकरण: साल 2012 के नतीजों पर गौर करें तो कांग्रेस ने तीनों सीटों (लाहौल स्पीति, भरमौर और किन्नौर) पर जीत दर्ज की थी. तो वहीं, साल 2017 में बीजेपी ने एसटी की दो सीटें झटकी थी. इसमें भी कांग्रेस ने एक सीट निकाली थी. ऐसे में एसटी सीटों पर पूरी तरह कब्जा जमाने के लिए बीजेपी को मेहनत करनी पड़ेगी.

SC ST सीटों का गणित
SC ST सीटों का गणित


पढ़ें- प्रतिभा सिंह ने हिमाचल में सीएम पद पर ठोका दावा, कहा- वीरभद्र सिंह के नाम पर जीती कांग्रेस


Last Updated : Dec 9, 2022, 12:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.