ETV Bharat / state

इलेक्शन करवाने पर सोच समझ कर निर्णय ले EC, चुनावों से अधिक महत्वपूर्ण लोगों की जान: सतपाल सत्ती - 6th Finance Commission Chairman Satpal Singh Satti

प्रदेश में काफी समय बाद कोरोना संक्रमण कुछ नियंत्रण में आया है. ऐसे में उपचुनाव कराए जाते हैं तो फिर से हालात बिगड़ने की संभावना रहेगी. छठे वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि इलेक्शन कमीशन को इस बारे में सोचना पड़ेगा कि चुनाव करवाने चाहिए या कुछ दिन और इंतजार करना चाहिए. इसके साथ ही कहा कि अगर चुनाव करवाने ही हैं तो कुछ नियम लागू करने होंगे.

6th Finance Commission Chairman Satpal Singh Satti
छठे वित्त आयोग अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती
author img

By

Published : Jun 14, 2021, 5:50 PM IST

Updated : Jun 14, 2021, 6:56 PM IST

शिमला: प्रदेश में उप चुनाव करवाने को लेकर भारत निर्वाचन आयोग को सोच समझ कर निर्णय लेना चाहिए कि वर्तमान में चुनाव करवाने चाहिए या कुछ दिन और दिन इंतजार करना चाहिए. भाजपा के पूर्व अध्यक्ष और छठे वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि काफी दिनों के बाद कोरोना संक्रमण कुछ नियंत्रण में आया है. ऐसे में इलेक्शन कमिशन को सोचना होगा कि जान जरूरी है या फिर चुनाव.

चुनावों के लेकर वर्चुअल बैठक

आने वाले उपचुनावों पर भाजपा की तैयारी को लेकर पूछे गए प्रश्न पर सतपाल सत्ती ने कहा कि भाजपा पूरी तरह से चुनावों के लिए तैयार है. प्रदेश में पहले से ही वर्चुअल बैठकें हो रही हैं. उन्होंने कहा कि राजनीतिक पार्टियां चाहे भाजपा हो या कांग्रेस दोनों ही हमेशा चुनावों के लिए तैयार रहती हैं. जब भी चुनाव होंगे भाजपा पूरी ताकत लगाएगी, लेकिन आज का दौर संकट भरा है. देश भर में राज्य सरकारों को इसके बारे में सोचना होगा. पूरा देश बड़े संकट के दौर से गुजर रहा है.

चुनावों से स्थिति हो सकती है खराब

प्रदेश में कोरोना के कारण कई लोगों की जान चली गई. इसके बाद पंचायत चुनाव और नगर निकाय चुनावों से स्थिति और खराब हो गई. सतपाल सत्ती ने कहा कि इससे भी खराब हालत शादियों के कारण हुई. भारी संख्या में लोग शादियों में जुट रहे जिससे संक्रमण और फैला उसके बाद सरकार को पाबंदियां लगानी पड़ी. कोरोना कर्फ्यू से लोगों के व्यवसाय भी चौपट हो गए. ऐसे में अगर फिर से चुनाव करवाए गए तो हालात फिर खराब हो जाएंगे. सतपाल सत्ती ने कहा कि इलेक्शन कमीशन को इस बारे में सोचना पड़ेगा. अगर चुनाव करवाने ही हैं तो कुछ नियम लागू करने होंगे. शारीरिक दूरी और अन्य मापदंड तय करने होंगे. ताकि लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाया जा सके.

वीडियो.

उपचुनाव को लेकर भाजपा तैयार

फतेहपुर उपचुनाव के लिए प्रभारी बनाए जाने के बाद सतपाल सत्ती ने कहा कि भाजपा चुनावों के लिए तैयार है. भाजपा संगठन पर आधारित पार्टी है. यहां वर्ष भर राजनीतिक और सामाजिक गतिविधियां चली रहती हैं. आजकल कोविड के दौर में कार्यकर्ता लोगों की सेवा में लगे रहे. अब जैसे ही चुनाव घोषित होंगे भाजपा के कार्यकर्ता चुनावों में जुट जाएंगे.

यह भी पढ़ें :- बिना RTPCR रिपोर्ट पर्यटकों को प्रदेश में एंट्री देना सरकार की सबसे बड़ी भूल: कैप्टन जगदीश वर्मा

शिमला: प्रदेश में उप चुनाव करवाने को लेकर भारत निर्वाचन आयोग को सोच समझ कर निर्णय लेना चाहिए कि वर्तमान में चुनाव करवाने चाहिए या कुछ दिन और दिन इंतजार करना चाहिए. भाजपा के पूर्व अध्यक्ष और छठे वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि काफी दिनों के बाद कोरोना संक्रमण कुछ नियंत्रण में आया है. ऐसे में इलेक्शन कमिशन को सोचना होगा कि जान जरूरी है या फिर चुनाव.

चुनावों के लेकर वर्चुअल बैठक

आने वाले उपचुनावों पर भाजपा की तैयारी को लेकर पूछे गए प्रश्न पर सतपाल सत्ती ने कहा कि भाजपा पूरी तरह से चुनावों के लिए तैयार है. प्रदेश में पहले से ही वर्चुअल बैठकें हो रही हैं. उन्होंने कहा कि राजनीतिक पार्टियां चाहे भाजपा हो या कांग्रेस दोनों ही हमेशा चुनावों के लिए तैयार रहती हैं. जब भी चुनाव होंगे भाजपा पूरी ताकत लगाएगी, लेकिन आज का दौर संकट भरा है. देश भर में राज्य सरकारों को इसके बारे में सोचना होगा. पूरा देश बड़े संकट के दौर से गुजर रहा है.

चुनावों से स्थिति हो सकती है खराब

प्रदेश में कोरोना के कारण कई लोगों की जान चली गई. इसके बाद पंचायत चुनाव और नगर निकाय चुनावों से स्थिति और खराब हो गई. सतपाल सत्ती ने कहा कि इससे भी खराब हालत शादियों के कारण हुई. भारी संख्या में लोग शादियों में जुट रहे जिससे संक्रमण और फैला उसके बाद सरकार को पाबंदियां लगानी पड़ी. कोरोना कर्फ्यू से लोगों के व्यवसाय भी चौपट हो गए. ऐसे में अगर फिर से चुनाव करवाए गए तो हालात फिर खराब हो जाएंगे. सतपाल सत्ती ने कहा कि इलेक्शन कमीशन को इस बारे में सोचना पड़ेगा. अगर चुनाव करवाने ही हैं तो कुछ नियम लागू करने होंगे. शारीरिक दूरी और अन्य मापदंड तय करने होंगे. ताकि लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाया जा सके.

वीडियो.

उपचुनाव को लेकर भाजपा तैयार

फतेहपुर उपचुनाव के लिए प्रभारी बनाए जाने के बाद सतपाल सत्ती ने कहा कि भाजपा चुनावों के लिए तैयार है. भाजपा संगठन पर आधारित पार्टी है. यहां वर्ष भर राजनीतिक और सामाजिक गतिविधियां चली रहती हैं. आजकल कोविड के दौर में कार्यकर्ता लोगों की सेवा में लगे रहे. अब जैसे ही चुनाव घोषित होंगे भाजपा के कार्यकर्ता चुनावों में जुट जाएंगे.

यह भी पढ़ें :- बिना RTPCR रिपोर्ट पर्यटकों को प्रदेश में एंट्री देना सरकार की सबसे बड़ी भूल: कैप्टन जगदीश वर्मा

Last Updated : Jun 14, 2021, 6:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.