शिमला: हिमाचल की सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी को इलाज के लिए शिमला आईजीएमसी में दाखिल किया गया है. सरवीण चौधरी को माइनर हार्ट अटैक हुआ था जिसके बाद उन्हें बुधवार देर शाम प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी लाया गया.
सरवीण चौधरी कार्डियोलॉजी विभाग में दाखिल
अस्पताल में चिकित्सकों ने सरवीण चौधरी की जांच के बाद उन्हें कार्डियोलॉजी विभाग में दाखिल कर लिया है. चिकित्सकों ने सभी टेस्ट करने के बाद उनकी एंजियोग्राफी की है. फिलहाल मंत्री सरवीण चौधरी ठीक हैं. अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक उनकी निगरानी कर रहे हैं. गुरुवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आईजीएसमी पहुंच कर सरवीण चौधरी का हाल पूछा.
मंत्री की हालत स्थिर
आईजीएमसी के एमएस डॉ. जनक राज ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया है कि सरवीण चौधरी को माइनर हार्ट अटैक हुआ था. उसके बाद उन्हें आईजीएमसी लाया गया और उन्हें दाखिल कर उनका इलाज किया जा रहा है. उनका कहना था कि चिकित्सक उनकी जांच कर रहे हैं और वे अब ठीक हैं.
ये भी पढ़ें- मंंत्री सरवीण चौधरी IGMC में भर्ती, CM जयराम ठाकुर ने फोन पर पूछा हाल