शिमला: विधायक कर्नल इंदर सिंह ने अभिनेत्री को मुंबई दाखिल होने से पहले मिलने वाली धमकियों पर दुख व्यक्त किया है. सरकाघाट के विधायक ने कहा कि उन्हें बहुत दुख हुआ कि कंगना को धमकियां दी जा रही हैं. उन्होंने कहा कि कंगना उनके विधानसभा क्षेत्र सरकाघाट से संबंध रखती हैं. इसके चलते उन्होंने केंद्र सरकार और राज्य सरकार से निवेदन किया है कंगना को प्रदेश से बाहर भी सही सुरक्षा प्रदान की जाए.
कर्नल इंदर सिंह ने कहा कि महाराष्ट्र हिंदुस्तान का हिस्सा है और भारतीय संविधान के अनुसार भारतीय नागरिक देश के किसी भी हिस्से में जा सकते हैं. पहले कश्मीर में कुछ बंदिशें थी, लेकिन धारा 370 हटाने के बाद कश्मीर में भी बंदिशें खत्म हो गई हैं. अब भारत का व्यक्ति कहीं भी जा सकता है.
कर्नल इंद्र सिंह ने कहा कि किसी सांसद की ओर से इस प्रकार की धमकियां बहुत ही निंदनीय और चिंतनीय विषय है. उन्होंने कहा कि हमें संविधान का अनुसरण करना चाहिए और कंगना रनौत अपने क्षेत्र की विख्यात अभिनेत्री हैं. उनके खिलाफ इस प्रकार के विचार व्यक्त करना ठीक नहीं है.
नरेंद्र सिंह ने कहा कि जब मुंबई में आतंकवादियों का हमला हुआ था तब क्या संजय रावत ने अकेले आतंकवादियों का सामना किया था. उस वक्त संजय राउत कहां थे. उस वक्त पूरा देश एक था. इसी प्रकार किसी भी व्यक्ति को देश के अंदर किसी भी क्षेत्र में आने जाने की स्वतंत्रता होनी चाहिए और इस प्रकार की भाषा का प्रयोग करना निंदनीय है.
आपको बता दें कि इससे पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को गृह मंत्रालय से वाई श्रेणी की सुरक्षा मिली है. कंगना रानौत ने वाई श्रेणी की सुरक्षा मिलने पर केंद्र का आभार जताया है. कंगना रनौत सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद लगातार कथित बॉलीवुड माफिया पर हमलावर नजर आ रही हैं.
इसी बीच कंगना रनौत और शिवसेना नेता संजय राउत के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. संजय राउत ने कंगना को मुंबई न आने की नसीहत दी थी. इस पर कंगना ने मुंबई आने का चैंलेंज किया था. इसके बाद कंगना ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी शेयर किया था.