ETV Bharat / state

प्रोत्साहन राशि बढ़ाने पर सफाई कर्मी खुश, सीएम जयराम का जताया आभार - शहर को सैनिटाइज करने का जिम्मा

सफाई व्यवस्था में जुटे सफाई कर्मियों को सरकार ने तीन महीने तक दो हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की है. शिमला नगर निगम सफाई मजदूर यूनियन ने इसके लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार जताया है.

sanitary workers of shimla
फोटो.
author img

By

Published : May 14, 2021, 4:59 PM IST

शिमला: कोरोना काल मे सफाई व्यवस्था में जुटे सफाई कर्मियों को सरकार ने तीन महीने तक दो हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की है. सरकार के इस फैसले से शिमला के सफाई कर्मी काफी खुश हैं और शिमला नगर निगम सफाई मजदूर यूनियन ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार जताया है.

यूनियन सचिव बलवीर कुमार का कहना है कि कोरोना संकट काल मे भी सफाई कर्मी अपनी जान जोखिम में डाल कर दिन रात सफाई के काम को अंजाम दे रहे है. सफाई कर्मी शहर को साफ रखने के साथ साथ घरों से भी हर रोज कूड़ा उठाने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि शहर में 12 सौ से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज होम आइसोलेशन में रह रहे हैं, जहां से हर रोज निगम के कर्मी कूड़ा उठा रहे हैं. शहर को सैनिटाइज करने का जिम्मा भी सफाई कर्मियों को दिया गया है. ऐसे में सरकार की ओर से दो हजार की प्रोत्साहन राशि देने के फैसले से सफाई कर्मियों का मनोबल भी बढ़ा है. सफाई कर्मी अब और ज्यादा उत्साह से काम करेंगे.

वीडियो

नगर निगम ने सफाई कर्मियों को दिए 'कोरोना कवच'

वहीं, उन्होंने कहा कि नगर निगम ने सफाई कर्मियों को कोरोना से बचाव के लिए मास्क, ग्लब्ज और पीपीई किट दी हैं. समय समय पर सैनिटाइजर भी दिया जा रहा है. बता दे शिमला नगर निगम में 12 सौ के करीब सफाई कर्मी हैं जो कि सुबह से लेकर शाम तक शहर में सफाई के काम को अंजाम दे रहे हैं. इन सफाई कर्मियों को बीते वर्ष भी लॉकडाउन के दौरान पंद्रह सौ रुपए प्रोत्साहन राशि सरकार की ओर से दी गई थी. वहीं, इस बार इसे बढ़ाकर दो हजार कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें: निर्वासित तिब्बत सरकार के नए राष्ट्रपति बने पेंपा सेरिंग

शिमला: कोरोना काल मे सफाई व्यवस्था में जुटे सफाई कर्मियों को सरकार ने तीन महीने तक दो हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की है. सरकार के इस फैसले से शिमला के सफाई कर्मी काफी खुश हैं और शिमला नगर निगम सफाई मजदूर यूनियन ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार जताया है.

यूनियन सचिव बलवीर कुमार का कहना है कि कोरोना संकट काल मे भी सफाई कर्मी अपनी जान जोखिम में डाल कर दिन रात सफाई के काम को अंजाम दे रहे है. सफाई कर्मी शहर को साफ रखने के साथ साथ घरों से भी हर रोज कूड़ा उठाने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि शहर में 12 सौ से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज होम आइसोलेशन में रह रहे हैं, जहां से हर रोज निगम के कर्मी कूड़ा उठा रहे हैं. शहर को सैनिटाइज करने का जिम्मा भी सफाई कर्मियों को दिया गया है. ऐसे में सरकार की ओर से दो हजार की प्रोत्साहन राशि देने के फैसले से सफाई कर्मियों का मनोबल भी बढ़ा है. सफाई कर्मी अब और ज्यादा उत्साह से काम करेंगे.

वीडियो

नगर निगम ने सफाई कर्मियों को दिए 'कोरोना कवच'

वहीं, उन्होंने कहा कि नगर निगम ने सफाई कर्मियों को कोरोना से बचाव के लिए मास्क, ग्लब्ज और पीपीई किट दी हैं. समय समय पर सैनिटाइजर भी दिया जा रहा है. बता दे शिमला नगर निगम में 12 सौ के करीब सफाई कर्मी हैं जो कि सुबह से लेकर शाम तक शहर में सफाई के काम को अंजाम दे रहे हैं. इन सफाई कर्मियों को बीते वर्ष भी लॉकडाउन के दौरान पंद्रह सौ रुपए प्रोत्साहन राशि सरकार की ओर से दी गई थी. वहीं, इस बार इसे बढ़ाकर दो हजार कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें: निर्वासित तिब्बत सरकार के नए राष्ट्रपति बने पेंपा सेरिंग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.