रामपुर: प्रदेश सरकार ने नारकंडा से हाटू पीक तक रोपवे परियोजना स्वीकृत करने और इसे 40 वर्ष की अवधि के लिए सार्वजनिक निजी सहभागिता (पीपीपी मोड) पर हांगकांग के कंसोर्टियम को आवंटित करने का निर्णय लिया है. जयराम मंत्रिमंडल के इस फैसले से नारकंडा क्षेत्रवासियों की दशकों पुरानी मांगें पूरी हुई है. इस निर्णय के बाद लोगों में खुशी की लहर है.
स्नो सिटी नारकंडा में भाजपा जिला महासु अध्यक्ष अजय श्याम की अध्यक्षता में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और प्रदेश की भाजपा सरकार का आभार जताया. भाजपा कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र को रोपवे की सौगात मिलने पर खुशी जाहिर करते हुए नारकंडा बाजार में पटाखे फोड़े और मिठाई भी बांटी. जिलाध्यक्ष अजय श्याम ने कहा कि दीपावली के शुभ अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर क्षेत्रवासियों ने जो सौगात दी है, उसके लिए क्षेत्र की जनता उनकी आभारी है.
उन्होंने कहा कि हाटू माता मंदिर के लिए रोपवे मंजूर होने से जहां पर श्रद्वालुओं को सुविधा मिलेगी. वहीं, स्नो सिटी नारकंडा में आने वाले समय में पर्यटन को भी पंख लगेंगे. अजय श्याम ने मुख्यमंत्री के ओएसडी शिशु धर्मा का भी इस कार्य में विशेष योगदान देने के लिए आभार व्यक्त किया. इस अवसर पर भाजपा महासु उपाध्यक्ष नानक चंद मेहता, प्रधान जदूण नारकंडा व मंडल उपाध्यक्ष जोगेंद्र श्याम सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: HRTC की दिवाली पर 28 स्पेशल बस, आज दिल्ली से हिमाचल आएंगी 14 बसें