ETV Bharat / state

कोरोना से बचने के ल‍िए आयुर्वेद कौन से नुस्खों की देता है सलाह, जान‍िए यहां - Shimla latest news

कोरोना से बचने के लिए आयुर्वेद किन दवाइयों की सलाह देता है, किन घरेलू नुस्खों से इस महामारी से बचा जा सकता है. इस बारे में ईटीवी भारत की टीम ने एमडी आयुर्वेद डॉक्टर अनुराग विजयवर्गीय से खास बातचीत की.

Role of Ayurveda in fight with Corona
फोटो
author img

By

Published : Apr 23, 2021, 9:08 PM IST

शिमलाः कोरोना से लड़ाई में आयुर्वेद की बड़ी भूमिका है. जैसे ही कोरोना की पहली लहर आई थी, लोगों ने काढ़ा पीना शुरू कर दिया था और लोग घरेलू नुस्खे भी अपना रहे थे. एक बार फिर कोरोना की दूसरी लहर से देश जूझ रहा है. ऑक्सीजन की कमी से मरीज दम तोड़ रहे हैं. ऐसे में कोरोना से बचने के लिए आयुर्वेद किन दवाइयों की सलाह देता है, किन घरेलू नुस्खों से इस महामारी से बचा जा सकता है. इस बारे में ईटीवी भारत की टीम ने एमडी आयुर्वेद डॉक्टर अनुराग विजयवर्गीय से खास बातचीत की.

बातचीत में अनुराग विजयवर्गीय ने कहा कि इस समय पूरी दुनिया कोरोना का प्रकोप झेल रही है. कोरोना से बचने के लिए हमें जीवन शैली से जुडी बातों का ध्यान रखना चाहिए. उन्होंने बताया कि आयुर्वेद के पुराने ग्रन्थों में रोग प्रतिरोधक क्षमता का वर्णन मिलता है. कोरोना संक्रमण विषाणु यानी वायरस जनित रोग है, जो व्यक्ति के श्वसन तंत्र पर आक्रमण करता है और कुछ ही दिनों में रोगी को गंभीर अवस्था में पहुंचा देता है. आयुर्वेद के सिद्धांत के अनुसार सबसे पहले हमें 'स्वस्थस्य स्वास्थ्य रक्षणम्’ अर्थात जो स्वस्थ हैं, उनको कैसे स्वस्थ रखा जाए, इसके विषय में सोचना होता है.

वीडियो.

रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने वाली चीजों का करें प्रयोग

उन्होंने कहा हमें नियमित रूप से च्यवनप्राश का सेवन करना चाहिए. साथ ही रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने वाली चीजें जैसे अश्वगंधा टेबलेट, अश्वगंधा चूर्ण, अश्वगंधा रिष्ट आदि का प्रयोग करना चाहिए. आंवला, नींबू पानी, नीम और गिलोय का भी हमें नियमित सेवन करते रहना चाहिए. उन्होंने जिन व्यक्तियों को खांसी या दमे की शिकायत है उन्हें विशेष ध्यान रखना चाहिए. खाना चबाचबा कर खाना चाहिए और रात को ठंडी चीजों का सेवन करने से बचे.

फास्टफूड खाने से करें परहेज

उन्होंने कहा कि रात के समय कम भोजन करें हो सके तो सूर्य अस्त से पहले ही भोजन कर लें और खासकर फास्टफूड का सेवन न करें, क्योंकि इनका सेवन करने से आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर हो जाती है. उन्होंने कहा कि खांसी या कमजोरी होने की स्थिति में मुनक्का का प्रयोग करें और बुखार आने पर महासुदर्शन घनवटी की 2-2 गोलियां सुबह और शाम को लें. आयुष काढ़े का भी नियमित सेवन करते रहें. शहद का भी नियमित रूप से प्रयोग करें और गर्म पानी पीएं.

डॉ. अनुराग ने कहा कि अच्छी नींद लें जो व्यक्ति अच्छी नींद लेते हैं उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता अधिक होती है. घबराएं बिल्कुल नहीं और न ही तनाव लें. योग प्राणायाम रोज करें इस तरह से आप इस महामारी से बच सकते हैं.

विटामिन सी युक्त फलों का सेवन जरूरी

डॉ. अनुराग का कहना है कि कोरोना से लड़ने और इम्यूनिटी बनाए रखने के लिए विटामिन सी युक्त फलों का सेवन बहुत जरूरी है. नींबू, किन्नू और संतरे विटामिन सी के अच्छे स्रोत माने जाते हैं, इनका भरपूर सेवन करें. नींबू पानी पीएं. संतुलित आहार लेना भी जरूरी है. जंक फूड से दूरी बनाएं. बासा भोजन न खाएं. सुबह सैर व व्यायाम करने से शरीर स्वस्थ रहेगा और रोगों से लड़ने की शक्ति मिलेगी. सोने से पहले हल्दीयुक्त दूध पीएं.

इन नियमों की करें अनुपालना

इस समय जरूरी है कि सब लोग आहार-विहार का विशेष ध्यान रखें. साधारण सब्जी, रोटी, दाल, चावल से युक्त ताजा भोजन करें. यथाशक्ति दूध, घी और ताजा दहीं का सेवन करें. चाय में एक पत्ता तुलसी और थोड़ा अदरक बहुत हितकारी है. बासी भोजन, खट्टे पदार्थ, खट्टा दहीं, बाहर से मंगवाया गया खाना, खट्टे फलों का रस, मांस, मदिरा और धूम्रपान का सेवन न करें. जहां तक हो सके, फ्रिज में रखे ठंडे पानी से परहेज करें. हल्का गुनगुना पानी ही लें. इसके अलावा भीड़भाड़ में जाने से परहेज करें.

ये भी पढे़ंः- कोरोना की दूसरी लहर खतरनाक, ज्यादा से ज्यादा लोग कराएं वैक्सीनेशन: निपुण जिंदल

शिमलाः कोरोना से लड़ाई में आयुर्वेद की बड़ी भूमिका है. जैसे ही कोरोना की पहली लहर आई थी, लोगों ने काढ़ा पीना शुरू कर दिया था और लोग घरेलू नुस्खे भी अपना रहे थे. एक बार फिर कोरोना की दूसरी लहर से देश जूझ रहा है. ऑक्सीजन की कमी से मरीज दम तोड़ रहे हैं. ऐसे में कोरोना से बचने के लिए आयुर्वेद किन दवाइयों की सलाह देता है, किन घरेलू नुस्खों से इस महामारी से बचा जा सकता है. इस बारे में ईटीवी भारत की टीम ने एमडी आयुर्वेद डॉक्टर अनुराग विजयवर्गीय से खास बातचीत की.

बातचीत में अनुराग विजयवर्गीय ने कहा कि इस समय पूरी दुनिया कोरोना का प्रकोप झेल रही है. कोरोना से बचने के लिए हमें जीवन शैली से जुडी बातों का ध्यान रखना चाहिए. उन्होंने बताया कि आयुर्वेद के पुराने ग्रन्थों में रोग प्रतिरोधक क्षमता का वर्णन मिलता है. कोरोना संक्रमण विषाणु यानी वायरस जनित रोग है, जो व्यक्ति के श्वसन तंत्र पर आक्रमण करता है और कुछ ही दिनों में रोगी को गंभीर अवस्था में पहुंचा देता है. आयुर्वेद के सिद्धांत के अनुसार सबसे पहले हमें 'स्वस्थस्य स्वास्थ्य रक्षणम्’ अर्थात जो स्वस्थ हैं, उनको कैसे स्वस्थ रखा जाए, इसके विषय में सोचना होता है.

वीडियो.

रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने वाली चीजों का करें प्रयोग

उन्होंने कहा हमें नियमित रूप से च्यवनप्राश का सेवन करना चाहिए. साथ ही रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने वाली चीजें जैसे अश्वगंधा टेबलेट, अश्वगंधा चूर्ण, अश्वगंधा रिष्ट आदि का प्रयोग करना चाहिए. आंवला, नींबू पानी, नीम और गिलोय का भी हमें नियमित सेवन करते रहना चाहिए. उन्होंने जिन व्यक्तियों को खांसी या दमे की शिकायत है उन्हें विशेष ध्यान रखना चाहिए. खाना चबाचबा कर खाना चाहिए और रात को ठंडी चीजों का सेवन करने से बचे.

फास्टफूड खाने से करें परहेज

उन्होंने कहा कि रात के समय कम भोजन करें हो सके तो सूर्य अस्त से पहले ही भोजन कर लें और खासकर फास्टफूड का सेवन न करें, क्योंकि इनका सेवन करने से आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर हो जाती है. उन्होंने कहा कि खांसी या कमजोरी होने की स्थिति में मुनक्का का प्रयोग करें और बुखार आने पर महासुदर्शन घनवटी की 2-2 गोलियां सुबह और शाम को लें. आयुष काढ़े का भी नियमित सेवन करते रहें. शहद का भी नियमित रूप से प्रयोग करें और गर्म पानी पीएं.

डॉ. अनुराग ने कहा कि अच्छी नींद लें जो व्यक्ति अच्छी नींद लेते हैं उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता अधिक होती है. घबराएं बिल्कुल नहीं और न ही तनाव लें. योग प्राणायाम रोज करें इस तरह से आप इस महामारी से बच सकते हैं.

विटामिन सी युक्त फलों का सेवन जरूरी

डॉ. अनुराग का कहना है कि कोरोना से लड़ने और इम्यूनिटी बनाए रखने के लिए विटामिन सी युक्त फलों का सेवन बहुत जरूरी है. नींबू, किन्नू और संतरे विटामिन सी के अच्छे स्रोत माने जाते हैं, इनका भरपूर सेवन करें. नींबू पानी पीएं. संतुलित आहार लेना भी जरूरी है. जंक फूड से दूरी बनाएं. बासा भोजन न खाएं. सुबह सैर व व्यायाम करने से शरीर स्वस्थ रहेगा और रोगों से लड़ने की शक्ति मिलेगी. सोने से पहले हल्दीयुक्त दूध पीएं.

इन नियमों की करें अनुपालना

इस समय जरूरी है कि सब लोग आहार-विहार का विशेष ध्यान रखें. साधारण सब्जी, रोटी, दाल, चावल से युक्त ताजा भोजन करें. यथाशक्ति दूध, घी और ताजा दहीं का सेवन करें. चाय में एक पत्ता तुलसी और थोड़ा अदरक बहुत हितकारी है. बासी भोजन, खट्टे पदार्थ, खट्टा दहीं, बाहर से मंगवाया गया खाना, खट्टे फलों का रस, मांस, मदिरा और धूम्रपान का सेवन न करें. जहां तक हो सके, फ्रिज में रखे ठंडे पानी से परहेज करें. हल्का गुनगुना पानी ही लें. इसके अलावा भीड़भाड़ में जाने से परहेज करें.

ये भी पढे़ंः- कोरोना की दूसरी लहर खतरनाक, ज्यादा से ज्यादा लोग कराएं वैक्सीनेशन: निपुण जिंदल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.